हिसार में हलवा-पूरी खाने से 20 गाय मरी:डॉक्टर बोले- तली चीजें खाने से एसिडोसिस बीमारी हुई, हरा चारा खिलाएं
हरियाणा के हिसार में बेसहारा गोवंश की मौत का मामला सामने आया है। हलवा-पूरी और तली हुई चीजें खाने से अब तक 20 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु डॉक्टर निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। गौ सेवक ने लोगों से अपील कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए। हिसार के कई इलाकों में गायों की मौत हिसार शहर की महावीर कॉलोनी, मिल गेट, सेक्टर 14, आजाद नगर, मिर्जापुर और पीएलए चौकी एरिया समेत कई इलाकों में गायों की मौत की सूचना मिली है। गायों को तली चीजें खिलाने से एसिडोसिस बीमारी होती है लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। पशु जमीन पर गिर जाते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक के पास ले जाना जरूरी है। देरी होने पर पशु की जान भी जा सकती है। पशुओं को केवल हरा चारा खिलाना चाहिए। श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। अमावस के दिन लोग गायों को अधिक मात्रा में हलवा-पूरी खिलाते हैं। यह गोवंश के लिए घातक साबित होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भी लोग पशुओं को तली हुई चीजें खिलाते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। उन्होंने बताया कि कई गौवंशों को आज मिट्टी दी गई है वही कुछ मृत गौवंशों को हड्डा रोड़ी के ठेकेदार ले गए। गौ सेवक की लोगों से अपील गौ सेवक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए।









