Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हर

Haryana

हिसार में हलवा-पूरी खाने से 20 गाय मरी:डॉक्टर बोले- तली चीजें खाने से एसिडोसिस बीमारी हुई, हरा चारा खिलाएं

हरियाणा के हिसार में बेसहारा गोवंश की मौत का मामला सामने आया है। हलवा-पूरी और तली हुई चीजें खाने से अब तक 20 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु डॉक्टर निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। गौ सेवक ने लोगों से अपील कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए। हिसार के कई इलाकों में गायों की मौत हिसार शहर की महावीर कॉलोनी, मिल गेट, सेक्टर 14, आजाद नगर, मिर्जापुर और पीएलए चौकी एरिया समेत कई इलाकों में गायों की मौत की सूचना मिली है। गायों को तली चीजें खिलाने से एसिडोसिस बीमारी होती है लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। पशु जमीन पर गिर जाते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक के पास ले जाना जरूरी है। देरी होने पर पशु की जान भी जा सकती है। पशुओं को केवल हरा चारा खिलाना चाहिए। श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। अमावस के दिन लोग गायों को अधिक मात्रा में हलवा-पूरी खिलाते हैं। यह गोवंश के लिए घातक साबित होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भी लोग पशुओं को तली हुई चीजें खिलाते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। उन्होंने बताया कि कई गौवंशों को आज मिट्टी दी गई है वही कुछ मृत गौवंशों को हड्डा रोड़ी के ठेकेदार ले गए। गौ सेवक की लोगों से अपील गौ सेवक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए।

Haryana

लिवइन पार्टनर की बच्ची की पटक-पटककर हत्या:रेवाड़ी में प्रेमी लाश तिरपाल में लपेट भागा; महिला से सोने के हार पर हुआ था झगड़ा

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने अपनी लिवइन पार्टनर की 5 साल की बेटी की हत्या कर दी। युवक और महिला के बीच बाजार में सोने का हार खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद महिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई। युवक ने घर आकर पहले बच्ची को कमरे में फर्श पर पटक-पटककर मारा और फिर तिरपाल में लपेटकर बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गया। 4 दिन तक बच्ची का शव कमरे में ही सड़ता रहा। आसपास बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने बच्ची की मां को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. सोने के हार पर हुआ विवाद पुलिस के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले रितिक रोशन और कविता नाम की महिला 7 महीने से चांदपुर की ढाणी में लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे। कविता की 5 वर्षीय बेटी भी उनके साथ ही रहती थी। 3 सितंबर को रितिक रोशन और कविता बाजार गए थे। कहासुनी के बाद कमरे पर आया पुलिस ने आगे बताया कि यहां सोने का हार खरीदने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। झगड़े के बाद रितिक ने महिला को बाजार में ही छोड़ दिया और अकेला कमरे पर लौट आया। कविता कहासुनी के बाद बाजार से ही रिश्तेदार के घर चली गई और बेटी घर पर रही। रोने से गुस्साया, फिर हत्या की पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर को बच्ची काफी रो रही थी। जब चुप कराने से भी वह शांत नहीं हुई तो उसने गुस्से में उसे पटक-पटक कर मार दिया। इसके बाद उसके शव को तिरपाल में लपेटकर बेड के नीचे छुपा दिया। फिर वह कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। इस दौरान वह कविता को झूठ बोलता रहा कि बच्ची ठीक है और वह सो रही है। पड़ोसियों ने मां को बदबू के बारे में बताया पुलिस के अनुसार 17 सितंबर को पड़ोसियों को रितिक रोशन के कमरे से बदबू आने लगी। उन्होंने इसकी सूचना कविता को फोन कर दी। सूचना मिलते ही कविता मौके पर आ गई। उसने कमरे का ताला तोड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी। वहां बच्ची का शव तिरपाल में लिपटा मिला। पूछताछ में पूरी घटना बताई मॉडल टाउन पुलिस ने रितिक रोशन के खिलाफ हत्या, सबूत नष्ट करने और बच्ची के साथ क्रूरता का मामला दर्ज किया। 20 सितंबर की रात पुलिस ने आरोपी रितिक रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूरी घटना बताई।

Haryana

विनय नरवाल के पिता की अपील: पाकिस्तान का हर खेल में किया जाए बायकॉट, पहलगाम आतंकी हमला पूरे भारत की पीड़ा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पहलगाम हमले में बलिदान हुए विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने प्रतिक्रिया दी है।

Haryana

Haryana: पंजाब की बाढ़ आपदा में हरियाणा का साथ, सीएम सैनी ने 21 ट्रकों में राहत सामग्री को दिखाई हरी झंडी

सीएम सैनी ने पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 21 ट्रकों में राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई।

Haryana

NMMS Haryana Scholarship 2025: नौवीं से 12वीं तक हर महीने मिलेगी 1000 रुपये की स्कॉलरशिप, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Haryana Scholarship 2025: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय साधन सह पात्रता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Haryana

हरियाणा की जेलों में हाई-टेक निगरानी: हर अपराधी की होगी यूनिक पहचान, आसानी से ट्रैक होंगे अपराधी

हरियाणा की 20 जेलों में मेजरमेंट कलेक्शन यूनिट (एमसीयू) और फिंगर एनरोल्ड डिवाइस (एफईडी) लगाए जाएंगे। इससे अपराधियों की यूनिक पहचान तैयार होगी।

Haryana

फरीदाबाद में 64 नए सक्रिय आधार सेंटर की सूची जारी:डीसी बोले- हर वार्ड में खुलेगा सेंटर, ज्यादा फीस मांगी तो होगी कार्यवाही

फरीदाबाद में प्रशासन ने 64 नए सक्रिय आधार सेंटर की सूची जारी कर दी है। प्रशासन जल्द ही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में आधार सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसा करने से लोगों को घर की नजदीक ही सुविधा मिल पाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ,शहर में लोगों को आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने करने के लिए नए आधार केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसके बाद शहर में 64 सक्रिय आधार सेंटर हो गए है। इन सेंटर पर सरकारी फीस के हिसाब से आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा और नए आधार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे कुछ समय में निगम के हर वार्ड में आधार सेन्टर स्थापित किए जाएगा। ताकि लोग अपने वार्ड में ही आधार सेवा का लाभ ले सके। इसके अलावा, 0-5 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु आधार सेवा वर्तमान में 20 अस्पतालों में उपलब्ध है। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह सुविधा शीघ्र ही फरीदाबाद जिले के लगभग सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। डीसी ने कहा कि अगर कोई भी इन आधार सेंटर पर तय की गई फीस से ज्यादा पैसे मांगता है तो वह उसकी शिकायत संबधित विभागीय अधिकारी को दे। प्रशासन के द्वारा ज्यादा फीस मांगने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।

Haryana

सोनीपत में यमुना नदी का जलस्तर घटा:स्वीट कॉर्न सहित हजारों एकड़ फसल बर्बाद; हरे चारे की किल्लत, डीसी ने दिया आश्वासन

सोनीपत में यमुना नदी का जलस्तर अब कम होना शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि, बाढ़ और बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। सैकड़ों एकड़ खेत कटकर यमुना में समा गए हैं और हजारों एकड़ फसल पानी में सड़ चुकी है। इससे न सिर्फ किसानों को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। सोनीपत में बागपत गौरीपुर पुल से यमुना के पानी को मापा जाता है और वहां पर यमुना के पुल के नीचे पिलर पर 216.5 गेज डेंजर लेवल माना जाता है। हरियाणा में सोनीपत की तरफ डेंजर लेवल से काफी नीचे पानी बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई है कि करीबन 5 से 6 फुट पानी कम हुआ है। वहीं गनौर के गांव बेगा में भी जलस्तर यमुना का काम हो गया है और अब ठोकर के बीच से ही यमुना बह रही है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन यमुना के किनारों पर पत्थर की ठोकर लगता है। पहले यमुना ठोकरों को पार करके बंदे के नजदीक तक बह रही थी। खेतों का कटाव और फसलें बर्बाद यमुना नदी के उफान से बांध के भीतर सैकड़ों एकड़ भूमि का कटाव हो चुका है। खेत समतल हो गए हैं और पहचानना मुश्किल है कि किसका खेत कहां था। धान और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। राई और कुंडली इलाके में स्वीट कॉर्न की फसल पर भी पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि बीज, दवाइयों और मजदूरी पर लाखों का खर्च किया था, लेकिन सारी मेहनत डूब गई। किसानों का लाखों का नुकसान स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों को प्रति एकड़ लाखों रुपए का घाटा झेलना पड़ा है। मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ा है। यमुना का पानी खेतों में घुसने और आवश्यकता से अधिक हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब किसान सरकार से गिरदावरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भटगांव समेत कई गांवों में घरों और गलियों में अभी भी पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गांव से पानी निकासी की मांग की है। स्थिति ऐसी है कि लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परेशान हैं और गांवों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित टोकी मनौली गांव का सरकारी स्कूल जलभराव के चलते बंद पड़ा है। पिछले पांच दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गांव के वे बच्चे भी प्रभावित हैं जिन्हें पांचवी के बाद मनौली जाकर पढ़ाई करनी होती थी। सैकड़ों बच्चे इस आपदा के चलते शिक्षा से वंचित हो गए हैं। मानसून ने तोड़ा रिकार्ड इस बार मानसून सीजन में सोनीपत में सामान्य से 48% अधिक बारिश हुई है। 1 जून से 4 सितंबर तक जिले में 533.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गन्नौर से लेकर दिल्ली के पल्ला तक यमुना नदी ने हजारों एकड़ फसल तबाह कर दी है। कई गांवों के बाग-बगीचे भी नदी में बह गए हैं। राहत की उम्मीद, पर चिंता बरकरार शुक्रवार को यमुना नदी का पानी 5 से 6 फीट कम हुआ है। हालांकि खेतों से पानी अभी तक नहीं निकला है। हरे चारे की कमी के चलते दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सोनीपत के डीसी का बयान सोनीपत के डीसी सुशील सारवान का कहना है कि पूरी मुस्तैदी के साथ बाढ़ का सामना करने को लेकर प्रयास किए गए हैं। डीसी ने कहा कि टोकी मनौली में वह स्वयं गए हैं। वहीं यमुना से सटे हुए गन्नौर क्षेत्र का भी दौरा किया गया है। किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। खाद्य सामग्री भी भेजी जा रही है। वहीं जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए जल भराव को लेकर भी उन्होंने कहा है कि गिरदावरी का कार्य जल्द शुरू होगा। सभी सर्कल में क्षति पूर्ति पोर्टल जल्द ही खोल दिया जाएगा। वही टोकी मनौली गांव के लोगों के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि वे खुद दो बार वहां गए हैं और सुबह शाम वहां पर खाना दिया जा रहा है।

Haryana

उचाना उपचुनाव में बृजेंद्र सिंह की हार पर सियासत:भाजपा विधायक का आरोप- अभय चौटाला और बीरेंद्र सिंह मिलकर कर रहे राजनीति

जींद जिले के उचाना में रजबाहा रोड पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उचाना उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह की हार पर अभय चौटाला के बयानों से स्पष्ट है कि दोनों नेता मिलकर राजनीति कर रहे हैं। विधायक देवेंद्र ने कहा कि बृजेंद्र सिंह की हार पर अभय चौटाला को इतना प्यार और अफसोस नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है। कोई भी चुनाव लड़ सकता है। किसी को भी चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकते। किसी का मन है विधानसभा में जाने का तो लड़ना चाहिए चुनाव। उचाना के मतदाताओं ने मुझे लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर भेजा है, मैं उचाना हलके की सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा। प्राकृतिक आपदा में एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील बैठक में अत्री ने प्राकृतिक आपदा के दौरान एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की। विशेषकर पंजाब से सटे हरियाणा के गांवों में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। विधायक ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश हित में निर्णय ले रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों से सुझाव लेकर निर्णय लेती है और हर क्षेत्र में विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है।

Haryana

महेंद्रगढ़ में सहकार भारती की बैठक:नई कार्यकारिणी घोषित, एडवोकेट रेखा यादव जिला उपाध्यक्ष, हर गांव तक संगठन पहुंचाने का लक्ष्य

महेंद्रगढ़ के लोक निर्माण विश्राम गृह में सहकार भारती की जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता के हरियाणा प्रदेश महामंत्री सौरव भीष्म, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और प्रांत संपर्क प्रमुख सचिन महायच विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला महामंत्री डॉ. अरविंद यादव ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिला उपाध्यक्ष पद पर नांगल चौधरी के रामबास निवासी सुरेंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ निवासी एडवोकेट रेखा यादव और पाएगा निवासी सविन यादव को नियुक्त किया गया। जिला सचिव के रूप में अरुण जोशी, दिनेश शर्मा और नरेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। सहसचिव, कोषाध्यक्ष और आईटी प्रमुख की जिम्मेदारी अमित शर्मा और हिमांशु सोनी को जिला सहसचिव नियुक्त किया गया। राकेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सोनू को जिला आईटी प्रमुख और राहुल वशिष्ठ को सह-प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। किरोस्ता यादव को महिला जिला प्रमुख बनाया गया। सहकारी समितियों के प्रमुख भी चुने गए ​​​​​​​कैलाश जोशी को केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया। लोकेश सैनी को सब्जी सहकारी समिति प्रमुख और लक्ष्मीनारायण प्रजापत को श्रमिक सहकारी समिति जिला प्रमुख बनाया गया। इसके अलावा गोपाल शर्मा को जिला प्रमुख उपभोक्ता समिति की जिम्मेदारी दी गई। पदाधिकारियों को मिले निर्देश प्रांत संपर्क प्रमुख सचिन महायच ने कहा कि नई टीम सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी और स्वयं सहायता समूहों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा। प्रदेश महामंत्री सौरव भीष्म ने कहा कि टीम ग्रामीण एवं शहरी विकास बैंक के साथ समन्वय स्थापित करेगी। जिला अध्यक्ष पारस शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से जिम्मेदारी के निर्वहन की अपील की। हर गांव तक पहुंचेगी सहकार भारती बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक गांव तक सहकार भारती से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। गांव स्तर पर आने वाली समस्याओं को जिला केंद्रीय विकास लिमिटेड बैंकों के समक्ष रखकर समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Scroll to Top