Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनल

Haryana

करनाल में कार की टक्कर से दादा-पोता घायल:साइकिल से खेत से लौट रहे थे दोनों, एक अन्य बुजुर्ग को भी आई चोट

करनाल के ब्रह्मानंद चौक के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दादा-पोते समेत एक अन्य बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके कान से खून बहने लगा। दोनों बुजुर्ग भी चोटिल हुए हैं। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों और ई-रिक्शा चालक की मदद से घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करनाल निवासी युवक आकाश ने बताया कि वह ब्रह्मानंद चौक पर खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बलेनो कार आई। पहले उसने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मारी। उसी टक्कर से बुजुर्ग की साइकिल आगे चल रहे दादा-पोते की साइकिल से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि तीनों सड़क पर जा गिरे। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई और कान से खून निकलने लगा। ई-रिक्शा चालक ने दिखाई इंसानियत आकाश ने बताया कि वह भी साइकिल से थोड़ा किनारे गिरा और तुरंत बुजुर्गों को संभाला। इस बीच ई-रिक्शा चालक सूरज वहां पहुंचा। उसने अपनी सवारियां बीच सड़क पर उतार दीं और तुरंत घायल दादा-पोते व बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूरज ने बताया कि सड़क पर गिरे घायल हालत देखकर उसने बिना देर किए मदद की। घायल बुजुर्ग का बयान चांद सराय निवासी घायल बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने पांच साल के पोते के साथ खेत से घर लौट रहा था। सड़क के किनारे साइकिल चला रहे थे। तभी पीछे से आई कार ने सबसे पहले एक बुजुर्ग को टक्कर मारी और उनकी साइकिल हमारी साइकिल से टकरा गई। इससे हम दोनों सड़क पर गिर पड़े। पोते को सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा। दूसरे बुजुर्ग को भी गंभीर चोट आई। आरोपी चालक कार रोकने तक नहीं रुका और मौके से भाग गया। अब इसकी शिकायत पुलिस को देंगे। पुलिस कर रही जांच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक की तलाश शुरू की। फिलहाल घायलों का करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग का कहना है कि वे इस मामले में शिकायत पुलिस को देंगे ताकि लापरवाह कार चालक के खिलाफ एक्शन हो।

Haryana

करनाल में शादी के बाद ससुराल में क्रूरता:जबरन पिलाया विवाहिता को जगर, कपड़े फाड़े, हालत गंभीर

करनाल के थाना तरावड़ी क्षेत्र में विवाहिता को जहर देने और बुरी तरह से प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता के कपड़े फाड़ दिए गए, जहर जैसी दवाई जबरन पिलाई गई और जान से मारने की कोशिश की गई। बचाने पहुंचे परिजनों पर भी करीब 15-20 लोगों ने हमला किया, जिसमें विवाहिता के भाई को बोतल से सिर पर चोट लगी। पीड़िता को गंभीर हालत में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है। काछवा गांव के रहने वाले एक भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी गांव तखाना में हुई थी। कल शाम को उसके पास उसकी बहन का कॉल आया। जिसमें उसने रोते हुए बताया कि उसे ससुराल वाले जबरदस्ती प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए, शरीर ढकने तक कुछ नहीं छोड़ा और जहरीली दवाई पिलाकर जान लेने की कोशिश की। बहन ने भाई से कहा कि मुझे बचा लो, वरना ये मार देंगे। घर पहुंचे तो हुआ बड़ा हमला शिकायतकर्ता ने बताया कि बहन की हालत जानकर वह अपनी मां, भाभी और अन्य परिजनों के साथ तुरंत तखाना गांव पहुंचे। वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। बहन पूरी तरह नग्न अवस्था में थी और अंदर जाने से पहले ही 15 से 20 लड़के और औरतें इकट्ठे होकर मारपीट करने लगे। इस दौरान रवि कुमार के सिर पर शराब की कांच की बोतल से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि इस हमले में प्रदीप, शनी, शिला, रामपाल सहित कई लोग शामिल थे। नामजद आरोपियों और अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप शिकायत में प्रवीन, शनी, शिला, रामपाल, निरज, साहिल, राहुल, अमन, जागीरा, नीता, आरती, सोनी, पायल, नीलम समेत करीब 15 लोगों के नाम दर्ज कराए गए हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इन सबने मिलकर उनकी बहन को न सिर्फ जबरन जहर पिलाया बल्कि बुरी तरह पीटा और परिवार को भी जान से मारने की धमकियां दीं। मेडिकल जांच में बरती गई लापरवाही पीड़ित परिवार ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि तरावड़ी थाना पुलिस ने कहा कि मेडिकल निलोखेड़ी अस्पताल में होगा, लेकिन वहां जाने पर कहा गया कि मेडिकल तरावड़ी सिविल अस्पताल में ही होगा। इस खींचतान में रात गुजर गई और सुबह हो गई। हालत बिगड़ने पर विवाहिता को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज PGI रेफर किया गया। फिलहाल वह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की तरावड़ी थाना पुलिस ने भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। भाई ने कहा कि उनकी बहन को बुरी तरह प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई है। आरोपी नशे में धुत्त होकर आए दिन विवाद करते थे और शादी के महज एक दिन बाद ही बहन को बेरहमी से जहर पिलाया गया। परिवार का कहना है कि अब तक पुलिस की कार्रवाई धीमी रही है और आरोपियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Haryana

करनाल में बैंक से कैश चोरी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार:रिटायर्ड कृषि अधिकारी के बैग काटकर निकाले 80 हजार, मध्य प्रदेश की रहने वाली

करनाल में आज यानी मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में रिटायर्ड कृषि अधिकारी से 80 हजार रुपए की चोरी करने वाली दोनों शातिर महिलाओं को सीआईए-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और उनके पास से 15 हजार रुपए की रिकवरी भी की। मंगलवार को दोनों महिलाओं को करनाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कृषि विभाग से रिटायर्ड डॉ. राजेंद्र सिंह बीती 24 जुलाई को घरौंडा के रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक पहुंचे थे। उन्होंने कैश काउंटर से करीब 80 हजार रुपए निकाले और अपने कंधे पर टंगे बैग में रख लिए। उसी समय कैशियर ने उन्हें बताया कि उनके लॉकर में 1300 रुपए पेंडिंग हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि वे यह रकम भी यहीं जमा कर देंगे और इसके लिए फॉर्म भरकर लाइन में लग गए। इसी बीच दो महिलाएं, जो पहले से बैंक में मौजूद थीं, धीरे-धीरे उनके पास आकर खड़ी हो गईं। एक महिला पीले कपड़े पहने बाईं ओर और दूसरी नीले कपड़े पहने पीछे खड़ी हो गई। तेजधार चीज से बैग काटकर निकाले रुपए जैसे ही डॉ. सिंह काउंटर पर पहुंचे, पीछे खड़ी महिला ने बड़ी सफाई से किसी तेजधार चीज से उनके बैग में कट मारा और उसमें रखे 80 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों महिलाएं रुपए निकालते ही तेजी से बैंक से बाहर निकल गईं। डॉ. सिंह जब काउंटर से हटे और आदतन बैग को चेक किया तो उसमें कट लगा मिला और पैसे गायब थे। उन्हें तुरंत समझ आया कि उनके साथ चोरी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को बताया और मौके पर पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। उसमें दोनों महिलाएं साफ नजर आ रही थीं। उन्होंने खुद को सामान्य ग्राहक के रूप में पेश किया और मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में दोनों महिलाएं बैंक से बाहर निकलने के बाद जीटी रोड की ओर जाती दिखीं। पुलिस ने फुटेज खंगाले तो आसपास के कैमरों में भी महिलाएं भीष्म मार्ग से जाती नजर आईं। इसी के बाद जांच की दिशा तय हुई और पुलिस की टीमें सक्रिय हुईं। सीआईए-3 ने गुड़गांव से दबोची महिलाएं घरौंडा पुलिस और सीआईए की टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि चोरी करने वाली महिलाएं गुड़गांव के शीतला माता मंदिर राजीव नगर इलाके में हैं। करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 ने एएसआई प्रदीप कुमार की अगुआई में छापेमारी की और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ललिता सिसोदिया निवासी गांव गुलखेड़ी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश और रिहाना निवासी कड़ियां सांसी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने उनसे 15 हजार रुपए भी बरामद किए। सीआईए टीम ने मंगलवार को दोनों को करनाल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब दोनों महिलाओं से जुड़े अन्य आपराधिक मामलों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

Haryana

करनाल में ट्रेन से पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल:बोले- खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, भारत-पाक मैच कहा खिलाड़ियों का मनोबल भी जरूरी

हरियाणा के करनाल में शनिवार देर रात 10 बजे जन शताब्दी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रेलवे स्टेशन पर पहंचे। यहां पर उनका जिले के विधायकों सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं आज उनका पूरा दिन यहां पर कार्यक्रमों और बैठकों में व्यतीत होगा। आज उनका सबसे पहले करनाल, उसके बाद घरौंडा और फिर पानीपत में बैठकों का सिलसिला रहेगा। रात को ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारत-पाक मैच, मणिपुर दौरे और विपक्ष के बयानों पर खुलकर जवाब दिए। भारत-पाक मैच पर विरोध सही नहीं, खेल की अपनी भावना होती रात को करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जब उनसे भारत-पाक मैच को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य घटनाओं को लेकर हर कोई यही चाहेगा कि इस तरह की परिस्थितियां न हों। लेकिन खेल का अपना अलग स्थान है। खिलाड़ियों का मनोबल और उनकी भावना भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में मैच को लेकर विरोध करना पूरी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है, सोच-समझकर और गंभीरता से लिया गया है। इसलिए इसका विरोध नहीं होना चाहिए। मोदी ने मणिपुर में हिंसा को सुझबुझ से सुलझाया मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां कई सालों से दो समूहों के बीच टकराव चल रहा था। इस वजह से हिंसात्मक घटनाएं लगातार होती रही। भारत सरकार ने इस पूरे मुद्दे को बहुत ही सूझबूझ और धैर्य के साथ हल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मणिपुर का दौरा कर वहां के पीड़ितों की समस्याएं जानीं। इसके अलावा उन्होंने एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की है। मोदी ने अपील की है कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ रहें और शांति बनाए रखें। अनिल विज के बयान पर कुछ कहने से किया इंकार पत्रकारों ने उनसे अनिल विज के उस बयान पर भी सवाल किया, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं। इस पर मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट कहा कि वे इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। राहुल गांधी और हुड्डा पर भी साधा निशाना राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा अपनी सुविधानुसार बातें उठाता है और वही दिखाना चाहता है, जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ मिले। इसलिए उनके बयानों को गंभीरता से लेना उचित नहीं है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ट्रैक्टर चलाकर संदेश देने पर उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी परिस्थिति में राजनीति करने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए। इस समय जरूरत राजनीति की नहीं, बल्कि लोगों की मदद करने की है।

Haryana

करनाल में किराये के मकान से लाखों की चोरी:परिवार गया था गांव, तीन तोला सोना और आधा किलो चांदी सहित नकदी गायब

करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के हैफ़ड कॉलोनी नेवल में किराये के मकान से लाखों के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। घर मालिक 9 दिन के लिए परिवार समेत गांव गया हुआ था। वापसी पर उसने देखा कि पिछला दरवाजा खुला हुआ है और संदूक से कपड़े बिखरे पड़े हैं। जांच करने पर पता चला कि सोने और चांदी के सारे गहने चोरी हो चुके हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दिलशाद पुत्र सकील निवासी हैफ़ड कॉलोनी नेवल अपने परिवार को लेकर 2 सितंबर को करनाल के बसंत विहार गांव अपनी मां से मिलने गया हुआ था। जब वह आज सुबह करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर संदूक से कपड़े बाहर बिखरे पड़े थे और उसमें रखे सोने-चांदी के सभी जेवर चोरी हो चुके थे। क्या क्या हुआ चोरी दिलशाद ने बताया कि चोरी हुए गहनों में सोने के 2 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी बाली, 1 तबीजी, 1 अंगूठी, 2 लौग शामिल हैं। इसके अलावा चांदी के 3 जोड़ी पायल, 1 हार, 3 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी चुटकी, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी पंचागले और 4 कंगन चोरी हुए हैं। सोने का वजन करीब 3 तोला और चांदी का वजन 500 ग्राम बताया गया है। मौके पर 112 पुलिस पहुंची, थाने में दर्ज हुआ केस घटना की जानकारी मिलते ही दिलशाद ने पुलिस को कॉल किया। 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इसके बाद दिलशाद ने कुंजपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

करनाल की नगरपालिका का कुर्सी घोटाले का मामला:यूथ कांग्रेस के रडार पर चेयरपर्स, आरोप पर दी सुनीता अरड़ाना ने अपनी सफाई

करनाल जिला में असंध नगरपालिका की कुर्सी घोटाले में ठेका कंपनी डिबार्ड होने के बाद नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता अरड़ाना यूथ कांग्रेस के रडार पर आ गई है। यूथ कांग्रेस के (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष रजत लाठर ने अपने सोशल मीडिया हेंडलर पर चेयरपर्सन की जेई और एमई के साथ कुर्सी का वजन करवाते हुए तस्वीर शेयर की है। रजत ने तस्वीर के साथ-साथ क्वालिटी चेक वाला बिल भी शेयर किया, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि नगर पालिका असंध ने विभिन्न वार्डों में स्टेनलेस स्टील की बेंचें लगवाई हैं। इस काम को दी लक्ष्य कॉ-ऑपरेटिव लैंडों सोसायटी लिमिटेड नामक एजेंसी ने पूरा किया है। रजत के मुताबिक, इस काम की अनुमानित लागत लगभग 41.48 लाख रुपए थी। फिलहाल बिल में 12.68 लाख रुपए (ग्रॉस) और 11.29 लाख रुपए (नेट अमाउंट) भुगतान के लिए दिखाया गया है और यह बिल की पहली किस्त का अमाउंट है। गुणवत्ता और मात्रा की संयुक्त रूप से जांच की गई, जिसके बाद काम को संतोषजनक पाया और कहा है कि भुगतान एजेंसी को किया जा सकता है। जिस पर चेयरपर्सन, एमई,जेई, सोशल पर्सन और इंजीनियर ने भुगतान अदा करने के लिए हस्ताक्षर किए हुए है। यूथ कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल कांग्रेस नेता और शिकायतकर्ता रजत लाठर ने पोस्ट के साथ जो तस्वीर शेयर की है, वह 5 जून 2025 की है और उसके बाद कुर्सियों को शहर के विभिन्न वार्डो में लगा दिया गया, लेकिन 27 जून को जैसे ही मामला सुर्खियों में आया तो रातों रात कुर्सियों को वार्डो से हटवा भी दिया। जिलाध्यक्ष एवं शिकायतकर्ता रजत लाठर ने बीजेपी की चेयरमैन सुनीता पर गंभीर सवाल उठाए है और सवाल उठाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि असंध नगरपालिका के कुर्सी घोटाला में क्योंकि नगरपालिका चेयरमैन सुनीता रानी भाजपा से हैं तो क्या इसलिए उन पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया? ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ये जनता की मेहनत का पैसा हैं चेयरमैन पर जाँच हर हाल में होनी चाहिए। मैं आप सभी के साथ एक फ़ोटो साझा कर रहा हूँ, इस फोटो में आप देख सकते हैं कि जब वार्डों में कुर्सियाँ रखने से पहले वज़न किया जा रहा था, उस वक़्त सुनीता रानी भी एमई और जेई के साथ वहाँ पर मौजूद थी और उसके बाद उन्होंने बिल पर साइन किया तो यह सारा काम इनकी देखरेख में हुआ और मिलीभगत का भी सीधा प्रतीत हो रहा हैं, तो जब एमई, जेई, सुपरवाइज़र और ठेकेदार सब पर कार्रवाई की गई, अब जाँच रिपोर्ट मुख्यालय तक जा चुकी हैं और जल्दी ही बड़ी कार्यवाही इन पर होने वाली है तो ऐसे में सुनीता रानी पर कोई कार्यवाही क्यों नही? इस पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा। हर भ्रष्टाचारी पर कड़ी कार्यवाही करवा कर ही रहेंगे। सत्यमेव जयते। तस्वीर शेयर होने के बाद नगरपालिका में हड़कंप सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद असंध नगरपालिका में हड़कंप की स्थिति है। ऐसे में अब कांग्रेस बीजेपी की चेयरमैन की संलिप्तता की जांच करवाने की बात कह रहा है। वहीं रजत लाठर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि कुर्सियों के वजन के दौरान चेयरमैन सुनीता अरड़ाना मौके पर है और वजन करवाते हुए दिखाई दे रही है। इसका मतलब उन्हें इस बात का पता था कि कुर्सियों का वजन कितना है, जेई और एमई ने कुर्सियों को नगरपालिका की शर्तो की कसौटी पर खरा उतार दिया और साइन करके पहली किस्त के भुगतान की भी तैयारी कर ली। फिर भी सुनीता यह कहती है कि हमने 69 कुर्सियों का वजन संयुक्त किया और उसके अनुसार ही बिल बनाया, तो सवाल यह उठता है कि अगर सब कुछ सही था तो वार्डो में लगी लगाई कुर्सियों को क्यों रातों रात उतरवा लिया गया। जब सब कुछ सही था तो ठेका कंपनी तीन साल के लिए क्यों बैन कर दी गई। सबकुछ चेयरमैन की आंखों के सामने हुआ सबकुछ चेयरमैन की आंखों के सामने हुआ, लेकिन उन्होंने बिना किसी चेकिंग के ही बिलों पर साइन कर दिए। अगर वे यह बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है कि यह टेंडर उनसे पहले चेयरमैन के समय में हुआ था तो क्या नए चेयरमैन की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह पिछले चेयरमैन के द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा करे? सवाल बहुत है। क्योंकि जितनी जिम्मेदारी एमई और जेई की बनती थी, उससे कही ज्यादा जिम्मेदारी चेयरमैन की बनती है। कुर्सी घोटाले में बीजेपी की चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूथ कांग्रेस एक ओर शिकायत देगा, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके और कुर्सी घोटाले के घोटालेबाज बेनकाब हो सके। क्या कहती है नगरपालिका असंध की चेयरमैन सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट और कुर्सी घोटाले के सवाल पर असंध की चेयरमैन सुनीता अरड़ाना ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मुझे टेक्निकल जानकारी नहीं है। जहां तक फोटो की बात है, मैं कहीं पर अपनी गाड़ी में जा रही थी, तो मैने जेई और एमई को देखा। उन्होंने भी मुझे देखा और गाड़ी को हाथ देकर रूकवा लिया और मैं भी उनके पास जाकर खड़ी हो गई, मुझे थोड़े ही पता था कि कोई फोटो खींची जा रही है। मैं कुछ ही देर खड़ी हुई थी और हाय हैल्लो करके चली गई। कुर्सियों के वजन को लेकर मेरे को कुछ भी नहीं पता। मैं तो नई-नई चेयरमैन बनी थी। मेरे को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब सिलसिलेवार ढंग से समझिए पूरा मामला… दो महीने पहले लगी थी 214 स्टील की कुर्सियां करीब दो महीने पहले असंध नगरपालिका ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर 214 स्टील की कुर्सियां लगवाई थीं। लेकिन बीती 27 जून को विरोध होने पर इन्हें रातों-रात उखाड़कर एक खाली प्लॉट में डंप कर दिया गया। इस मामले को यूथ कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया और करनाल व असंध में विरोध-प्रदर्शन किए। शिकायतकर्ता रजत लाठर ने ही इस घोटाले की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला गर्माने पर जांच शुरू हुई। टेंडर में भारी गड़बड़ी, वजन और कीमत दोनों पर सवाल नगरपालिका ने जनवरी 2024 में 214 स्टील कुर्सियों के लिए टेंडर पास किया था। टेंडर के अनुसार, हर कुर्सी का वजन 50 किलो होना तय था, लेकिन मौके पर जांच में वजन केवल 30 से

Haryana

करनाल में पुलिस मुठभेड़, 2 बदमाश पकड़े:पुलिस की गाड़ी देख भागे, रुकने का इशारा करने पर की फायरिंग, एक को गोली लगी

करनाल के इंद्री रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जैसे ही आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी देखी तो भागने लगे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान दो बदमाश पकड़े गए, जिनमें से एक को गोली लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों को काबू कर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर सीआईए और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और गोलियों के खोल भी बरामद किए गए। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ही चला दी गोली मामला मंगलवार देर रात का है। एसपी को सूचना मिली कि इंद्री रोड पर कुछ बदमाश घूम रहे हैं। निर्देश पर सीआईए और सदर थाना पुलिस अलर्ट मोड पर पहुंची। आरोपियों की पहचान होते ही उन्हें घेरने का प्रयास किया गया। दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे और पुलिस की गाड़ियों को देखकर तेजी से भागने लगे। चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुके और पुलिस की गाड़ी पर सीधे फायरिंग कर दी। गोलियों से गाड़ी का बोनट और शीशा टूट गया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आरोपियों को काबू कर लिया। शराब ठेके पर हुई फायरिंग से जुड़ा कनेक्शन जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी वही बदमाश हो सकते हैं, जिन्होंने 2 सितंबर की रात विवान होटल के पास शराब के ठेके पर फायरिंग की थी। उस दिन रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। बारिश से बचने के बहाने वे अंदर पहुंचे और अचानक पिस्टल निकालकर 5-6 राउंड फायर कर दिए। उस समय ठेके पर लोग शराब लेने आए थे और कर्मचारी मौजूद थे। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी शराब ठेके पर हुई इस वारदात के बाद फेसबुक पर गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। पुलिस को शक है कि इंद्री रोड पर पकड़े गए यही आरोपी इस घटना में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गैंगवार कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:वारदात में तीन आरोपी शामिल, दोनों शूटर्स के पैरों में लगी गोलियां, तीसरा अभी भी फरार

करनाल में एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले शूटर्स और सीआईए-2 पुलिस के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कुरानी गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने न सिर्फ एक वारदात को नाकाम किया बल्कि बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल बदमाशों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों से पिस्टल व बाइक को बरामद किया है। इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी, सदर थाना पुलिस, इंद्री थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया इस वारदात में तीसरे और शामिल है जिसके चलते अभी नामों को खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया है सभी आरोपी लोकल ही है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इलाज के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में शामिल आरोपियों का भी खुलासा हो सके। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला… बीती 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक दौड़ते हुए विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर से ही धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां ठेके के ग्लास डोर पर लगी थी, जो चकनाचूर हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू तिवारी ने करनाल शराब ठेके पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है, जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका, सभी का भी यही अंजाम होगा। इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, उसमें भी वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखी हुई बातों को दोहराया था। पुलिस जुटी हुई थी आरोपियों की तलाश में घटना की बाद से ही करनाल सदर थाना और सीआईए की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार 9 सितंबर की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाश इंद्री रोड पर कुराली गांव के नजदीक है और बाइक पर जा रहे है। तुरंत सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने चेतावनी भी दी, लेकिन बदमाशों ने हथियार नहीं डाले और पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी है। जिससे गाड़ी का शीशा ब्रेक हुआ है और बोनट पर गोली के निशान है। आरोपियों के टांग में लगी गोली पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की, जो बदमाशों की टांग पर लगी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी टांग से खून बहने लगा। पुलिस तुरंत दोनों काे अस्पताल लेकर गई। जहां पर उनका इलाज करवाया जा रहा है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और करनाल जिला के आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। डीएसपी राजीव ने दी पूरे मामले की जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी। एसपी करनाल ने सभी टीमों को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज सीआईए-2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम इंद्री के इलाके में थी। उनके पास मुखबरी आई कि जिन लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी, वे एक बाइक पर और नकाब लपेटकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। दोनों बदमाश बाइक पर थे और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उधर पुलिस ने भी इनको पकड़ने के लिए घेराबंदी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को चोटे आई है और पैर पर गोलियां लगी है। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। दोनों की करनाल डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले है। अभी इन आरोपियों का नाम नहीं बता सकते, वह प्रैस रिलीज के माध्यम से डिस्क्लोज किया जाएगा। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सके।

Haryana

करनाल में 68 लाख के गबन का मामला:इंस्पेक्टर अशोक शर्मा गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने 2427 क्विंटल गेहूं बेच किया था गबन

हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा में 68 लाख का गेहूं गबन करने वाले आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को कुंजपुरा पुलिस ने शाहबाद से गिरफ्तार कर लिया है। करनाल के कुंजपुरा सेंटर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने विभाग को 68 लाख 61 हजार 358 रुपए का चूना लगाया। यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया गया। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर ने 50 किलो के बैगों की जगह 20 से 25 किलो के बैग भरकर स्टॉक दिखाया। वहीं शेष गेहूं मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा लिया। विभाग के मुताबिक अप्रैल में गेहूं स्टॉक किया गया और 10 जून तक करीब 2427 क्विंटल गेहूं मार्केट में बेच दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायत मिली कि बैगों का वजन पूरा नहीं है। 68 लाख से ज्यादा का नुकसान, एफआईआर दर्ज कुंजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के खिलाफ गबन की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, कुल 2427 क्विंटल गेहूं का गबन हुआ है, जिसकी कीमत 68 लाख से अधिक है। डीएफएससी करनाल अनिल कुमार ने बताया कि जांच में साफ हुआ कि गेहूं की खरीद के समय ही कम वजन के बैग स्टैक में लगाए गए। यानी किसी बैग में 10 किलो कम था तो किसी में 15 किलो कम। जब यह चोरी पकड़ में आई तो 34 चट्टों की जांच की गई, जिसमें 4902 बैग कम निकले। जांच कमेटी की रिपोर्ट ने खोला राज गेहूं गबन की जांच हेड ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से गठित कमेटी ने की। इसमें अम्बाला के डीएफएसओ जीतेश गोयल, कुरुक्षेत्र के एएफएसओ बृज मोहन, यमुनानगर के निरीक्षक राजीव सैनी, अम्बाला के एचए संजीव के अलावा स्थानीय एएफएसओ और निरीक्षक शामिल थे। 12 अगस्त को जांच शुरू हुई और 5 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी गई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कुंजपुरा सेंटर पर खुले में रखे गेहूं के बैग आधे वजन के थे। यानी 50 किलो का बैग सिर्फ 25 किलो का निकला। कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया। कुछ पैसे लौटाए, लेकिन विभाग ने आंकड़ा नहीं बताया इस बीच यह भी सामने आया है कि आरोपी ने विभाग में कुछ पैसे जमा करवाए हैं, लेकिन कितने रुपए जमा करवाए गए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी गई। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि कितनी रकम वापस की गई है और कितना घाटा अब भी बाकी है। आरोपी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था और अब गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पानी भिगोकर बढ़ाया जाता था वजन जांच में कर्मचारियों ने खुलासा किया कि जब सरकार को गेहूं की डिलीवरी दी जाती थी तो बैगों का वजन पूरा दिखाने के लिए गेहूं को पानी में भिगो दिया जाता था। इससे वजन बढ़ जाता और चोरी पकड़ी नहीं जाती। जांच में यह बात भी सामने आई कि विभागीय स्तर पर निगरानी के बावजूद इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने बड़े पैमाने पर गबन कर लिया। विभागीय अधिकारियों की सफाई डीएफएससी अनिल कुमार ने कहा कि कुंजपुरा सेंटर पर गबन का खुलासा सीएम फ्लाइंग की टीम की जांच के बाद हुआ। टीम ने जब स्टॉक चेक किया तो कम वजन के बैग पाए गए। हेडक्वाटर से भी टीम गठित की गई, जिसने पुष्टि की कि यहां 4902 बैग गेहूं कम हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय स्तर पर मचा हड़कंप इस पूरे मामले ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्तर पर निगरानी रखी जाती है, उसके बावजूद इतनी बड़ी हेराफेरी अपने आप में बड़ा सवाल है। पुलिस की जांच अब इस दिशा में होगी कि गबन की रकम पूरी तरह वसूली जाए और मामले में अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आए। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने कितना पैसा वापस किया है, यह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल आरोपी अशोक शर्मा पुलिस हिरासत में है और कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। कल करेंगे कोर्ट में पेश कुंजपुरा थाना के एसएचओ विक्रांत ने जानकारी दी कि डीएफएससी करनाल से मिली शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। मंगलवार को शाम को आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात 

करनाल में नेशनल हाइवे पर विवान होटल के नजदीक शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मिला। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ग्रुप के विरेंद्र चरण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली है। इसके साथ ही भिवानी कोर्ट में हत्याकांड की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। रोहित गोदारा गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई है। साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी की और बारिश से बचते हुए अंदर की तरफ गए। तभी ठेके पर शराब लेने के लिए कुछ लोग मौजूद थे और कर्मचारी उनकी सर्विस कर रहे थे। तभी दो बदमाश पैदल आए और पिस्टल निकालकर ठेके पर फायरिंग कर दी। 5-6 राउंड फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद अंकित ने बताया था कि दोनों युवक पैदल ठेके की ओर दौड़े और आते ही फायर झोंक दिया। इससे ठेके का शटर टूट गया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर आया धमकी भरा पोस्ट वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। इसमें लिखा गया- “जय श्री राम राम-राम सभी भाइयों को। मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है, हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है उसकी जिमेदारी हम लेते हैं ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन है वो सभी तयार रहे जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा। क्या बोला गया ऑडियो मैसेज में इसके बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इसमें 32 सेकंड की रिकॉर्डिंग में एक शख्स ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बताया। उसने कहा-हां जी, राम राम जी सारे भाईया नै, मैं विरेंद्र चानी रोहित गोदारा ग्रुप हूं। एक तो कल जो भिवानी मर्डर हुआ है, वह आपा नै करवाया है और जो आपने दुश्मन सै, ठीक है। दूसरी जो दो दिन पहले करनाल में शराब के ठेके पर गोली चाली, वा गोली भी हामने चलवाई है, ठेके वालों को हमारा फोन सुनाई दे रहा, इस चक्कर में वा गोली चाली है। या पोस्ट और ऑडियो हम खुद वेरिफाई करते है कि अपनी आवाज से ही वाइस रिकॉर्ड भेजी है। आपणी खुद की वॉइस है। रोहित गोदारा ग्रुप हूं, ठीक है जी। भिवानी कोर्ट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला गैंग ने अपने पोस्ट और ऑडियो में साफ कहा है कि भिवानी कोर्ट में हुए हत्याकांड के पीछे भी वही हैं। बदमाशों ने हरि उर्फ हरिया के साथी को निशाना बनाया और आगे भी उसके साथियों को न छोड़ने की धमकी दी है। ऐसे में करनाल में हुई फायरिंग को भी उसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और ठेकेदार व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर एसपी करनाल ने पांच टीमें भी बनाई हुई है। फिलहाल इस ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Scroll to Top