सोनीपत में वकीलों पर पुलिसकर्मी को पीटने का आरोप:कोर्ट में चालान पेश करने आया था ; पुराने विवाद में PSI की हो चुकी है FIR
सोनीपत के गोहाना में एक बार फिर पुलिस और वकीलों के बीच तनाव बढ़ गया है। सोनीपत के मोहाना थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (PSI) संदीप के साथ गोहाना कोर्ट परिसर में मारपीट और उनकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। वकीलों पर आरोप हैं कि जब संदीप एक केस के चालान को लेकर कोर्ट पहुंचे थे तो इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने इस मामले में 4-5 अज्ञात वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई। पुलिसकर्मी पर हमला एसीपी राहुल देव के मुताबिक PSI संदीप कुमार, जो सरकारी ड्यूटी पर थे, गोहाना कोर्ट में स्थित अहलमद रूम में अपना चालान चेक करवा रहे थे। उसी दौरान 4-5 वकीलों ने उन पर हमला कर दिया। संदीप को आंख और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस और वकीलों में पुरानी रंजिश माना जा रहा है कि यह घटना करीब एक महीने पहले हुए वकीलों और पुलिसकर्मी विवाद से जुड़ी हुई है, जिसमें वकीलों ने गाेहाना सिटी थाना के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस समय, वकीलों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। सोनीपत की पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने जांच के आदेश दिए थे और संदीप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद उनका तबादला गोहाना सिटी थाने से मोहाना थाने में कर दिया गया था। आज जब संदीप कोर्ट पहुंचे, तो उन पर हमला हुआ है। पुलिस जांच में जुटी एसीपी राहुल देव ने बताया कि जिन वकीलों ने मारपीट की है, उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने कोर्ट परिसर से सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के लिए आवेदन किया है। फुटेज मिलने के बाद, पहचान होने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









