Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पर

Haryana

हरियाणा रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचला:यमुनानगर में बस स्टैंड पर स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ थी, चढ़ने की हड़बड़ी में गिरीं

हरियाणा में यमुनानगर जिले के प्रतापनगर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बस में सवार होने की जल्दबाजी में कई स्टूडेंट्स नीचे गिर गईं। इस दौरान 6 छात्राएं बस के नीचे कुचली गईं। बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। बताया जा रहा है कि एक छात्रा का पेट पूरी तरह से कुचला गया। बाकियों के भी काफी चोटें आई हैं। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। प्रतापनगर बस स्टैंड पर काफी स्टूडेंट्स अपने स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाली बस पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी। इसी बीच स्टूडेंट्स की भीड़ उसमें चढ़ने लगीं। बस ने जैसे ही टर्न लिया, अचानक धक्का लगा और छात्राएं नीचे गिरीं। ये छात्राएं घायल, 3 गंभीर 6 स्टूडेंट बस के पिछले टायरों के नीचे आकर कुचली गईं। इनमें गांव कुटीपुर की आरती, प्रताप नगर की अर्चिता, टिब्बी की रहने वाली मुस्कान, बहादुरपुर की निवासी संजना और प्रतापनगर की रहने वाली अंजलि व अमनदीप शामिल हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। इन्हें पहले प्रतापनगर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्टूडेंट्स ने किया हंगामा घटना के बाद कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया है। दूसरे स्टेशनों से आने वाली सभी बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया गया। प्रतापनगर थाने के SHO नर सिंह और डायल-112 के सब इंस्पेक्टर कंवरपाल ने स्टूडेंट को समझाने का प्रयास किया। ड्राइवर बोला- स्टूडेंट्स जल्दबाजी में थे रोडवेज बस के ड्राइवर अनिल ने बताया कि जैसे ही वह पांवटा साहिब से बस लेकर प्रतापनगर बस स्टैंड पहुंचे, बस में सवार होने की जल्दबाजी में स्टूडेंट बस की चपेट में आ गए। ड्राइवर अनिल व बस कंडक्टर कमल को पुलिस थाने में बैठाया गया है। SHO नरसिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जाएगा। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Haryana

बहादुरगढ़ में सरपंच पति का रास्ता रोककर मारपीट:चचेरे भाइयों के साथ हुए विवाद का केस दर्ज कराने पर पीटा, दी धमकी

बहादुरगढ़ के गांव मेहंदीपुर डाबौदा में सरपंच के पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले उसके चचेरे भाईयों के साथ हुई मारपीट का केस दर्ज कराने पर आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मेहंदीपुर डाबौदा निवासी पीड़ित संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी रेशमा देवी गांव की सरपंच हैं। कुछ दिन पहले उसके चाचा के बेटे जतिन के साथ गांव के ही दो भाई अमित व मंजीत ने लाठी-डंडों से मारपीट की थी। इस मामले में संदीप ने थाना सदर बहादुरगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया था। बुधवार को कार से बहादुरगढ़ जाते समय हुआ हमला संदीप ने बताया कि वह बुधवार को वह अपने दोस्त दिनेश के साथ कार में बहादुरगढ़ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जब वे गांव नूना माजरा स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे, तो एक कार ने उनका रास्ता रोक दिया। कार में अमित अपने तीन दोस्तों के साथ सवार था। गली-गलौच करते हुए की मारपीट, फिर दी धमकी संदीप ने बताया कि कार से उतरते ही अमित ने उसका गला पकड़ लिया और गाली-गलौच करते हुए कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे खिलाफ मुकदमा करवाने की। इसके बाद अमित व उसके दो साथियों ने लात-घूंसों और मुक्कों से उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उसके साथी दिनेश ने किसी तरह उसे छुड़वाया। भीड़ एकत्रित होने पर आरोपी धमकी देते हुए अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। संदीप को चोटें आने पर उसके दोस्त दिनेश ने उसे सरकारी अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने थाना सदर बहादुरगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Haryana

डिप्टी स्पीकर की बैठक के बाद रेंजर की पिटाई:फॉरेस्ट गार्ड और दरोगा सस्पेंड, दोनों पर FIR भी दर्ज, कुरुक्षेत्र SDM दफ्तर की घटना

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिप्टी स्पीकर की हाई लेवल मीटिंग के बाद SDM दफ्तर अचानक जंगल में तब्दील हो गया। यहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 2 कर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारी (रेंजर) को थप्पड़ जड़ दिए। इन कर्मियों ने अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से हमला कर जख्मी कर दिया। यह घटना 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM दफ्तर के ऊपर बने कमरे में हुई। रेंजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 4 अक्तूबर को गार्ड और महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई। डिप्टी स्पीकर ने बुलाई थी बैठक रेंजर वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM ऑफिस में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें हरियाणा सरकार की तमाम घोषणाओं पर तेजी से काम के निर्देश दिए गएथे। इसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कई लंबित कार्यों पर गहन चर्चा हुई और उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। अचानक अंदर आ गए बैठक खत्म होने के बाद वे दरोगा धर्म सिंह, पंकज, टेकचंद व अन्य के साथ CM विंडो और अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इसी दाैरान गार्ड राजू और दरोगा राजबाला अचानक दफ्तर में घुस आए और पर्सनल मिलने की बात कहकर धर्म सिंह को बाहर खींच लिया। गाली-गलौज करते हुए हमला किया अंदर आते ही दोनों कर्मी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो राजबाला ने उनको थप्पड़ जड़ दिए। राजू भी उनके साथ हाथापाई करने लगा और कुर्सी उठाकर मार दी। अंदर मौजूद स्टाफ ने उनको उन दोनों से बचाया। दोनों कर्मियों ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। वे पहले भी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दे चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने गार्ड राजू और दरोगा राजबाला के खिलाफ BNS की धारा 115, 121(1), 132, 3(5) और 351(3) के तहत FIR दर्ज कर ली। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों कर्मियों को किया सस्पेंड उधर, दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई। जिला वन अधिकारी (DFO) ऋषि राज ने बताया कि रेंजर के साथ मारपीट करने के आरोप में अधिकारियों ने कर्मी राजू और राजबाला को सस्पेंड कर दिया है। कर्मियों की ओर से रेंजर के खिलाफ भी शिकायत दी गई है। जिसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Haryana

उकलाना में कांग्रेस नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च:विधायक नरेश सेलवाल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- चोरी के वोट पर बनाई सरकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार शाम उकलाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक नरेश सेलवाल के नेतृत्व में “गद्दी छोड़ो अभियान” के तहत कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूरा क्षेत्र वोट चोर गद्दी छोड़ो, तानाशाही नहीं चलेगी, बेईमानों का राज बदल दो, जैसे नारों से गूंज उठा। विधायक बोले- चोरी के वोटों के दम पर बनी सरकार विधायक नरेश सेलवाल ने इस अवसर पर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, हरियाणा में मौजूदा भाजपा सरकार चोरी के वोटों के दम पर बनी हुई है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण समर्थन दिया था, लेकिन भाजपा ने वोटों की हेराफेरी कर सत्ता हथियाने का काम किया है। सेलवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को लगभग बराबर वोट मिले हैं, लेकिन जांच में करीब 12 प्रतिशत वोटों की गड़बड़ी सामने आई है। इससे साफ होता है कि जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की मूल भावना के साथ धोखा किया है और अब जनता इसका जवाब देगी। पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा लोकतंत्र बचाओ अभियान विधायक सेलवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस का यह आंदोलन सिर्फ वोट चोरी के विरोध तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह लोकतंत्र बचाओ अभियान के रूप में पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाने और सत्ता पर अवैध कब्जा करने वाली भाजपा को अब कुर्सी छोड़नी ही होगी। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व प्रधान समीर इंदौरा, वीरेंद्र लितानी, पार्षद प्रवीण गिल, श्याम सुंदर बंसल, सूर्य जैन, बलविंदर सिंह, मेहर सिंह जग्गी, मदन वर्मा, जयवीर, अनिल अमित, विवेक पूनिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने शांति से अपनी आवाज बुलंद की और जनतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।

Haryana

Shafali Verma: 'आपके लिए सरप्राइज है..', महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधी एंट्री पर मां से कही थी ये बात

बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलकर लंबे शॉट लगाने का अभ्यास करने वाली शैफाली वर्मा किसी सेमीफाइनल में सीधे एंट्री मारकर भारत को विश्व चैंपियन बना देंगी, ऐसा किसी ने सोचा न था।

Haryana

कपालमोचन मेले के बाद जगाधरी बर्तन बाजार में उमड़ी भीड़:पंजाब से आए हजारों यात्री बर्तन-कपड़े लेकर लौटे, सड़क पर लगा जाम

श्री कपालमोचन के पवित्र सरोवरों में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं ने आज बुधवार जगाधरी को मेले जैसा रंग दे दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे ये यात्री बर्तनों की नगरी कहे जाने वाले जगाधरी के प्रसिद्ध बर्तन बाजार में खरीदारी करने पहुंचे। सड़क किनारे लगे स्टालों से स्टील, तांबा, पीतल के बर्तन और गर्म कपड़े खरीदकर वे घर लौटे। दशकों पुरानी परंपरा के तहत मेले के बाद जगाधरी आना श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गया, जबकि कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। जाम से जूझते श्रद्धालु, पैदल चले बाजार तक बिलासपुर रोड पर रक्षक विहार नाके से मटका चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक होने से श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर पैदल बाजार में प्रवेश किया। मटका चौक से जगाधरी रेलवे बर्तन बाजार तक एंट्री पॉइंट पर जाम लग गया। कारोबारियों ने सुविधा के लिए बाहर ही स्टाल सजा रखे थे, जहां छोटे-बड़े हर तरह के बर्तन उपलब्ध थे। छोटे बर्तनों की ज्यादा खरीदारी श्रद्धालु छोटे बर्तनों को ज्यादा पसंद करते दिखे, क्योंकि इन्हें निशानी के तौर पर ले जाना आसान होता है। पंजाब के जिला मोगा से आए हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसके परिजन 50 सालों से लगातार मेले में आ रहे हैं, लेकिन वह पहली बार आया है। बाजार से यह याद के लिए बर्तन लेकर जा रहा है। यहां बर्तन सस्ते व अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं। यादगार के तौर पर लेकर जाते हैं बर्तन मुक्कस ने आए बलजीत सिंह ने बताया कि वह 15 साल से आ रहे हैं। जब भी यहां से वापस लौटते हैं तो एक बर्तन लेकर जाते हैं। इसकी काेई खास वजह नहीं है, बस यादगार के तौर पर लेकर जाते हैं। घर जाकर दिखाते हैं कि जगाधरी की बर्तन नगरी से लाए हैं। पंजाब के मुकाबले सस्ते बर्तन गुरदासपुर से आई गुरमीत कौन ने बताया कि उन्हाेंने स्टील के साथ तांबे और पीतल के बर्तन लिए हैं। यहां बर्तनों के रेट पंजाब की दुकानों से थोड़े कम लगे हैं। दूसरा जब पिछली बार आई थी तो जल्दबाजी में बर्तनों की ज्यादा खरीद नहीं कर पाई थी। भटिंडा से आई जसविंद्र कौर ने बताया कि उन्हाेंने स्टील की 10 थाली ली हैं।

Haryana

नारनौल में निजामपुर रोड पर हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत व एक गंभीर घायल

निजामपुर रोड मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, वही एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Haryana

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर साधा निशाना: अब दलदल में नहीं रहूंगा, हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत बोले…

प्रो. संपत सिंह ने मंगलवार को कहा कि अब वे दलदल में नहीं रहेंगे। कांटों भरी राह चुनेंगे।

Haryana

Haryana Crime: सूदखोर के चंगुल में फंसा किसान, मौत से पहले बनाया वीडियो, खोले कई राज, जानें पूरा मामला

मौत से पहले किसान ने एक वीडियो बनाई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसने रणधीर से चार लाख रुपये ब्याज पर लिए थे।

Haryana

Ambala: अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना, कहा- RSS जैसी देशभक्त संस्था को देख कांग्रेस की हो जाती हैं आंखें बंद

कांग्रेस हमेशा आरएसएस के खिलाफ रही है। तीन बार इन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध भी लगाया।

Scroll to Top