Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

वर

Haryana

कुरुक्षेत्र में बेटे ने की मां की हत्या: नाबालिग ने कुल्हाड़ी से किया वार, महिला का पति से हो चुका है तलाक

जिला के लाडवा में एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

Haryana

यमुनानगर में ठेके से शराब न दिलाने पर सिर फोड़ा:बैठक में घुसकर रॉड के किया वार, 9 टांके लगे, FIR दर्ज

यमुनानगर में ठेके से शराब की बोतल न दिलाने के नाम पर रॉड के साथ युवक को बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को घर में घुसकर मारा और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में 9 टांके लगे। पीड़ित रविंद्र निवासी गांव रामपुर खादर की शिकायत पर थाना बुडिया पुलिस ने आरोपी बलदेव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर बाद उसका बुआ का लड़का राजकुमार निवासी राम गांव टोटरपुर भूखड़ी उतर प्रदेश उनके घर पर भैयादोज लेकर आया हुआ था। ठेके पर शराब दिलाने से मना किया तो घर आकर मारा वह अपनी राजकुमार की सेवा पानी के लिए शराब लेने के लिए गांव के बस अड्‌डे के पास ठेके पर गया। इस दौरान ठेके पर गांव का ही बलदेव भी खड़ा हुआ था और उसने काफी पी रखी थी। बलदेव ने उसे कहा कि एक बोतल उसे भी दिला दे। मना करने पर आरोपी उसे गालियां देने लग गया। इसके बाद वह शराब लेकर अपनी अपने घर पहुंच गया और बैठक में बैठ गया। थोडी देर मे बलदेव भी अपनी सप्लेंडर बाइक पर वहां आ गया और आते ही कहने लगा की तुने मुझे शराब क्यों नहीं दिलवाई। ऐसे में उसे कहा कि वह उसे शराब क्यों दिलाए। सिर और नाक से बहने लगा खून, 9 टांके लगे इस बात पर रंजिश करते हुए बलदेव सिहं ने बैठक मे खड़े हमारे ट्रैक्टर से रॉड निकालकर जोर से सिर उसके सिर में दे मारी। आरोपी ने सिर में दो बार वार किया। जब वह चिल्लाया तो अंदर से बुआ का लडका राजकुमार बाहर आया, जिसे देख आरोपी अपनी बाइक को मौके से फरार हो गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया। रॉड लगने से उसके सिर व नाम से काफी खून बहने लगा। उसका भतीजा गगन उसे तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचा जहां उसे सिर में 9 टांके लगाए गए। मामले में जांच अधिकारी सुखविंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana

हरियाणा कांग्रेस का गुटबाजी पर वार: राव नरेंद्र का साफ संदेश, अब हर पोस्टर पर तय क्रम से लगेंगी नेताओं की फोटो

हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाज़ी और चेहरा बनाम चेहरा की लड़ाई पर अब प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सख्त रुख अपनाया है।

Haryana

यमुनानगर में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर झड़प:लाठी डंडों से वार, सिर में मारी गंडासी, सरपंच पर मारपीट का आरोप

यमुनानगर के कैल गांव में एक विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें एक युवक के सिर में डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्प्ताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। जमीनी विवाद में सरपंच पक्ष का कहना है कि यह पंचायती जमीन है, जिस पर कोर्ट की तरफ से स्टे लगी हुई है, ऐसे में इस जमीन पर निर्माण नहीं कराया जा सकता। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वे यहां पर 60 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं और कोर्ट भी उनके हक में फैसला दे चुका है। सारा मामला तब भड़का का जब दूसरा पक्ष इस जमीन पर बने मकान का रिनोवेशन कराने लगा। सरपंच पक्ष ने उन्हें रोकना चाहा तो मामला भड़क गया। दूसरे पक्ष का कहना है कि सरपंच रंजिश के चलते जानबूझकर उन्हें निमार्ण नहीं करने दे रहा है। आज उसने अपने 10-15 लोगों के साथ उनके साथ मारपीट की है, जिसमें उनके पक्ष के एक युवक को सिर में गहरी चोट लगी है। RTI लगाने पर रंजिश रखने का लगाया आरोप सावित्री ने बताया कि उनका गांव में एक मकान है, जिसमें वह 60 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं। अब वह अपने मकान की रिनोवेशन कर ऊपर एक और कमरा डालने की तैयारी में थे, लेकिन गांव का सरपंच बार-बार उनके घर के आगे की जमीन का कुछ हिस्सा पंचायती बताकर उनके काम में अड़चन पैदा कर रहा है। मामला कोर्ट तक जा चुका है, जिसमें फैसला उनके हम में आ चुका है। इसके बावजूद भी सरपंच बार-बार आकर उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा देता है। सावित्री ने बताया कि सरपंच यह सब जानबूझकर उन्हें परेशान करने के लिए कर रहा है, क्योंकि उसके बेटे भरतू लाल ने सरपंच के खिलाफ एक आरटीआई लगाकर गांव में कराए गए कार्यों में खर्च की गई राशि का ब्योरा मांगा है। हथियार लेकर आए 10 से 15 लोग सावित्री ने आरोप लगाया कि सरपंच चाहता है कि वह अपनी आरटीआई की अर्जी को वापिस ले। इस बात को लेकर वह उनके साथ रंजिश रखे हुए हैं। सावित्री ने बताया सुबह करीब आठ बजे उसका पोता दिवाकर दुकान पर किसी काम से गया हुआ था। तभी सरपंच के एक आदमी ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही उसका दूसरा पोता 23 वर्षीय नवीन भी मौके पर आ गया और उसे बचाने का प्रयास किया। ऐसे में मौके पर सरपंच की ओर से10 से 15 आरोपी पहुंच गए, जिनके हाथ में डंडे और एक गंडासी थी। एक आरोपी ने नवीन के सिर में पीछे से जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से भायल को गया। अभी थाने में शिकायत नहीं हुई प्राप्त: एसएचओ घायल को तुरंत जगाधरी सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल यमुनानगर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सावित्री देवा का कहना है कि आरोपी पुलिस के सामने भी उनके साथ मारपीट करते रहे। इस झगड़े में नवीन के साथ-साथ उसे व उसके बेटे भरतू राम को भी चोट आई है। जगाधरी सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है उस पर एसडीएम कोर्ट से स्टे लगा हुआ है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच आज सुबह निर्माण को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल उनके पास दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Haryana

Haryana Crime: आपसी विवाद में भाई ने बहन के सिर पर किए डंडे से कई वार, नाजुक हालत में महिला अस्पताल में भर्ती

बहन के घर आए भाई ने आपसी विवाद में चलते अपनी ही बहन पर गुस्से में आकर डंडे से हमला कर दिया।

Haryana

Haryana: दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

आपसी विवाद में रोहतक के सांपला में 40 साल के शख्स की गली में शराब पीकर घूम रहे एक शख्स ने हत्या कर दी।

Haryana

Haryana Crime: महिला की निर्मम हत्या, घर में घुसा अज्ञात शख्स, चाकू से छाती और गले पर किए कई वार

अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Haryana

यमुनानगर में पति की चाकू से गोदकर हत्या:खुद पुलिस को बुलाकर फरार हुई पत्नी; सिर, मुंह, गर्दन और छाती पर किए वार

यमुनानगर के प्रतापनगर के गांव खिजरी में पति-पत्नी के बीच आज शनिवार को हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने घर में पड़े चाकू से पति पर हमला बोल दिया और उसके सिर, मुंह, गर्दन और छाती पर कई वार किए। जब पति खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया तो पत्नी ने खुद ही डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को इस बारे सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे तो पत्नी वहां से गायब मिली। पुलिस घायल को तुरंत उठाकर नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल यमुनानगर रेफर कर दिया गया। यमुनानगर लाते समय एम्बुलेंस में घायल ने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की दूसरी पत्नी थी मृतक की पहचान सुखबीर निवासी खिजरी के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार आरोपी निशु सुखविंद्र की दूसरी पत्नी थी और काफी समय से साथ में रह रहे थे। रात को दोनों के बीच किसी को लेकर बहस हुई थी, जोकि इतनी ज्यादा बढ़ गई कि झगड़े में तबदील हो गई। अंत में झगड़ा भी इतना ज्यादा बढ़ गया कि पत्नी ने घर में रखे चाकू से पती पर हमला बोल दिया और उसके सिर, मुंह, गर्दन व छाती पर कई वार किए। हमले में घायल पति जब खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर गया तो पत्नी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। घर में खून से सना पड़ा था सुखबीर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर में जाकर देखा कि सुखबीर खून से सना हुआ जमीन पर लेटा हुआ है और उसकी पत्नी घर से गायब है। पुलिस ने सुखबीर को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रात करीब नौ बजे यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर किया। पुलिस घायल सुखबीर को एंबुलेंस के जरिए तुरंत सिविल अस्पताल के लिए लेकर निकली, लेकिन रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुखबीर के शव को सिविल अस्पताल यमुनानगर की मोर्चरी में रखवा दिया है, ताकि उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा सके। आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज शव लेकर अस्पताल पहुंचे एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें निशा ने सुखबीर पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया। अस्पताल ले जाते समय सुखबीर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि निशा मृतक की दूसरी पत्नी थी। वहीं मामले में प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to Top