Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समन

Haryana

नारनौल में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना:दो रसोई गैस सिलेंडर सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए

हरियाणा के नारनौल से चोरों ने एक बंद मकान से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं मकान मालिक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में रघुनाथपुरा पहाड़ी के पास गोशाला रोड मार्केट के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह किसी काम से अपने गांव डोहर चला गया था। कई दिन गांव में रहने के बाद वह वापस आया तो उसके घर का ताला उसे टूटा हुआ मिला। वहीं उसके घर पर सामान बिखरा हुआ मिला। शिकायत में उसने कहा कि उसने जब सामान को चेक किया तो उसके घर से उसको दाे रसोई गैस सिलेंडर व काफी छोटे व बड़े बर्तन उसको नहीं मिले। इस बारे में उसने आसपास लोगों से पता भी किया, मगर किसी से उसके घर पर हुई चोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की वहीं सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि चोरी की शिकायत देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि इससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

Haryana

हरियाणा सरकार का एक साल: कई संकल्प पूरे… मगर चुनौतियां बरकरार; इन मामलों में असहज स्थिति का करना पड़ा सामना

हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने लगातार तीसरी बार सत्ता की कुर्सी हासिल की है।

Haryana

सोनीपत में हेल्थ सेंटर पर चोरी:इन्वर्टर, पानी की मोटर और अन्य सामान चुराए; पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

सोनीपत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राजपुर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सेंटर पर रखे इन्वर्टर, पानी की मोटर, पानी का नल सहित कई छोटे-मोटे सामान चोरी हो गए हैं। रात के समय वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह कार्यालय आए तो चोरी की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस को बुलाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार को आया था इन्वर्टर, सेंटर पर रखा था सुरक्षित कोमल ने बताया कि सेंटर पर इन्वर्टर रविवार को आया था, जिसे उन्होंने सोमवार को सेंटर पर सुरक्षित रखवाया था। पानी की मोटर सेंटर के एक कमरे में कार्यशील अवस्था में लगी हुई थी और पानी का नल भी ठीक स्थिति में लगा हुआ था। लेकिन मंगलवार सुबह जब वे सेंटर पर पहुंचीं तो देखा कि इन्वर्टर, पानी की मोटर, नल और अन्य कई छोटे-मोटे सामान गायब थे। पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना शिकायत में बताया गया कि सेंटर पर पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। इसके चलते सेंटर कर्मियों में चिंता का माहौल है। सेंटर इंचार्ज ने पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत प्राप्त होने पर एल/एएसआई शर्मिला ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मामला चोरी का है, जिसके आधार पर थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही एल/एएसआई शर्मिला ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।

Haryana

सिरसा में छेड़छाड़ मामले में बुजुर्ग को 5 साल कैद:20 हजार का जुर्माना लगाया, दुकान पर सामान लेने गई थी छात्रा

सिरसा में एक 82 साल के बुजुर्ग को छेड़छाड़ मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला मंगलवार को एडिशनल सेशन जज डॉ. नरेश कुमार सिंघल की कोर्ट ने सुनाया। कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अगर जुर्माना नहीं भरा तो अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। एडवोकेट अमित मेहता ने बताया कि, यह मामला साल 2022 का था। पीड़ित बच्ची के साथ दोषी बुजुर्ग ने छेड़छाड़ की थी। ऐसे में कोर्ट ने उसे यह सजा सुनाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव निवासी छात्रा ने बताया था कि वह 31 मई 2022 को पड़ोस की दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। उस दौरान उसे दुकान पर पड़ोस का अंकल मिला और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई और कहा कि यहीं खड़ी रह, मैं अंदर से सामान लेकर आ रहा हूं। बाहों में जकड़ कर की छेड़छाड़ शिकायत के अनुसार, अंकल ने उसे चारपाई पर बैठा दिया और उसके पास आकर बैठ गए। उसे जबरदस्ती अपनी बाहों में जकड़ लिया और उसकी गालों को चूमने लगा। उसने शोर मचाया तो कहा कि वह उसे मार देगा। वह डर गई और तभी वहां आवाज देता हुआ उसका भाई आ गया और उसे देखकर अंकल ने उसे छोड़ दिया। वह रोती हुई अपने घर आ गई और सारी बात माता-पिता को बतलाई। इसके बाद परिवारजन पुलिस थाने में लेकर पहुंचे। महिला लीगल एडवाइजर चंचल रानी के समक्ष पेश की और उसने पीड़ा बताई।

Haryana

सोनीपत दरवाजा बंद कर बुजुर्ग को जलाने की कोशिश:व्यक्ति झुलसा, पड़ोसियों ने बचाई जान; जमीन विवाद में भाई पर आरोप, सामान खाक

सोनीपत में घर में सो रहे बुजुर्ग के कमरे में तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला सामने आया है और वही दरवाजा बंद करके आरोपी फरार हो गया। आरोप लगाया गया है कि पारिवारिक बंटवारे की पुरानी रंजिश चलते बुजुर्ग को जलाकर मारने की कोशिश की गई है।​ गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाए गए पीड़ित को इलाज के लिए पहले गन्नौर के सरकारी अस्पताल और फिर सोनीपत के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर आरोपी छोटे भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है और वही मौके पर FSL टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरवाजा बाहर से बंद, पड़ोसियों ने बचाई जान गन्नौर के गांधी नगर वार्ड नंबर 1 में रहने वाले राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह बाहर निकलने के लिए दरवाजे की ओर भागे तो पाया कि दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। उन्होंने ज़ोर-ज़ोर से दरवाजा पीटकर बचाव के लिए आवाज लगाई। कुछ देर बाद पड़ोसी दीवार कूदकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई और दरवाजे की कुंडी खोलकर राजेन्द्र सिंह को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे राजेन्द्र सिंह को तत्काल गन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। भाई पर हत्या के प्रयास का आरोप राजेन्द्र सिंह पहल ने अपने छोटे भाई हवासिंह पहल, निवासी सेक्टर 23 सोनीपत, पर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से रंजिश चल रही है। पहले भी हवासिंह ने उनके साथ मारपीट की थी और घर में तोड़फोड़ की थी। उस समय दोनों का गन्नौर थाने में राजीनामा हुआ था, परंतु हवासिंह ने दुश्मनी नहीं छोड़ी। पुराने विवाद और धमकी के बाद बड़ा हादसा राजेन्द्र सिंह ने अपने बयान में बताया कि अप्रैल 2025 में भी हवासिंह ने उनके साथ झगड़ा किया था, जिसमें आत्मरक्षा के दौरान वह घायल हुआ और बाद में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ दिन पहले हवासिंह फिर गन्नौर आया और राजेन्द्र सिंह को धमकी देकर गया था कि, “पहले तो तू बच गया था, अब की बार तुझे खत्म कर दूंगा।” राजेन्द्र का कहना है कि उसी रंजिश के चलते यह आगजनी की घटना रची गई, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची। मामला दर्ज, एफएसएल टीम मौके पर पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर की रात सरकारी अस्पताल गन्नौर से सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र सिंह पहल झुलसी अवस्था में भर्ती हैं। सूचना पर SI रमेश पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे। घायल को बाद में निजी हॉस्पिटल सोनीपत रेफर किया गया। राजेन्द्र सिंह की लिखित शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 109(1), 351(3), 333, 326(2) बीएनएस (BNS) के तहत थाना गन्नौर में दर्ज की गई।पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारण और ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग की जांच की जा सके।

Haryana

माैत के बाद तो सामने आए सच्चाई: IPS वाई पूरण कुमार के फाइनल नोट में छलका दर्द, लिखा-मेरे साथ सिर्फ भेदभाव हुआ

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार का आठ पन्नों का फाइनल नोट (सुसाइड नोट) सार्वजनिक हो गया है।

Haryana

पानीपत में पुलिस के सामने व्यक्ति को पीटा:दबंगों ने थाने में भी घसीटा; मिट्टी फेंकने को लेकर विवाद, सिर में मारी ईंट

पानीपत जिले में पुलिस के सामने भी दबंग लोग अपनी दबंगई कम नहीं कर रहे है। पुलिस के सामने थाने में दबंग लोगों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर दी। शहर के सेक्टर-24 स्थित कॉलोनी में बुधवार शाम मरम्मत कार्य के दौरान फेंकी मिट्टी को लेकर विवाद बढ़ गया। मकान मालिक और उसके साथियों ने ड्राई क्लीनर दुकानदार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने पुलिस के सामने ही दुकानदार को फिर से घसीटकर उसकी पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता महक सिंह ने बताया कि उनकी सेक्टर-24 की कॉलोनी में महेंद्र के मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था। मकान के सामने उनकी ड्राई क्लीन की दुकान है। बुधवार दोपहर महक सिंह अपनी दुकान के बाहर कपड़े सूखा रहे थे। इस दौरान ऊपर से मिस्त्री डस्ट और मलबा नीचे फेंक रहे थे। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। दुकानदार को विरोध करना पड़ा भारी दुकानदार महक सिंह ने जब इसका विरोध किया तो महेंद्र, सुमित और लवनीत उससे झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते तीनों ने मिलकर महक सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच महेंद्र ने ऊपर से ईंट फेंक दी। ईंट सीधे महक सिंह के सिर पर लगी। ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। पत्नी थाने शिकायत करने गई, तब पहुंची पुलिस घटना के बाद महक सिंह की पत्नी सरिता ने तुरंत चांदनी बाग थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया और थाने ले आई। लेकिन थाने में भी तीनों की दबंगई जारी रही। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने ही महक सिंह को घसीटकर फिर से पीट दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के सामने ही दबंग पीटते रहे। चांदनी बाग थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि महेंद्र, सुमित और लवनीत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल महक सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Haryana

नूंह पहुंचे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वॉर्नर:कार में घूमते नजर आए, केनपैक कंपनी में क्रिकेट खेलने का वीडियो आया सामने

हरियाणा के नूंह जिले के गांव उजीना स्थित कैनपैक कंपनी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने कंपनी अधिकारियों के साथ क्रिकेट मैच खेला। डेविड वॉर्नर के क्रिकेट मैच खेलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही दिल्ली- अलवर रोड़ पर भी डेविड वॉर्नर कार में घूमते नजर आए। जिले के बड़कली चौक से भी उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस उद्देश्य से मेवात में आए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में चारों तरफ इस बात की चर्चाएं जोरों पर है। वॉर्नर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अनुभव के बिना किसी भी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया था। वार्नर को व्यापक रूप से अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वार्नर ने हैदराबाद स्थित आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को उसका पहला और एकमात्र आईपीएल खिताब भी दिलाया और एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न के बाद ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने। वार्नर के नाम सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड है। उनके नाम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है। वह सभी प्रारूपों में अपने 100वें मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Haryana

Haryana: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, पुलिस पूछताछ में सामने आया सच, प्रेमी फरार

हरियाणा के गांव घेसपुर में 12 सितंबर  की रात 65 वर्षीय ओमप्रकाश पाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

Scroll to Top