Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

और

Haryana

फरीदाबाद में बिना परमिट चल रही बस और कैब जब्त:CM फ्लाइंग टीम ने ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ की छापेमारी, 54 हजार का चालान किया

हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने हाईवे पर चलने वाली प्राइवेट बसों के साथ कैब पर कार्रवाही की। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए 3 बस के साथ एक कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया। चारों वाहनों को विभाग ने जब्त करके आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है। दिल्ली बदरपुर बार्डर पर छापेमारी शुक्रवार की सुबह सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने बदरपुर बार्डर और बल्लभगढ़ बस डिपो के पास छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने बल्लभगढ़, मथुरा, आगरा, दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। टीम ने बसों के कागजात को चेक किया । जिसके बाद तीन बस और कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया गया। दोनों बसों पर 21-21 हजार रूपए का जुर्माना किया गया।जबकि कैब पर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक बस में खामियां पाए जाने पर उस पर 1500 रूपए का जुर्माना हुआ है। बिना परमिट चल रही बसे जब्त सीएम फ्लाइंग के डीएसपी शाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे बिना परमिट के कुछ बसे औक कैब चल रही है। जिसको लेकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की है। इस दौरान बिना बस परमिट के चल रही दो बसों को काबू किया गया है। दोनों बसे बस अड्‌डा चौक पर सवारी बिठा रही थी। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया और बस अड्‌डा परिसर में जमा करा दिया गया है।

Haryana

डिप्टी स्पीकर की बैठक के बाद रेंजर की पिटाई:फॉरेस्ट गार्ड और दरोगा सस्पेंड, दोनों पर FIR भी दर्ज, कुरुक्षेत्र SDM दफ्तर की घटना

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिप्टी स्पीकर की हाई लेवल मीटिंग के बाद SDM दफ्तर अचानक जंगल में तब्दील हो गया। यहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 2 कर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारी (रेंजर) को थप्पड़ जड़ दिए। इन कर्मियों ने अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से हमला कर जख्मी कर दिया। यह घटना 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM दफ्तर के ऊपर बने कमरे में हुई। रेंजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 4 अक्तूबर को गार्ड और महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई। डिप्टी स्पीकर ने बुलाई थी बैठक रेंजर वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM ऑफिस में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें हरियाणा सरकार की तमाम घोषणाओं पर तेजी से काम के निर्देश दिए गएथे। इसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कई लंबित कार्यों पर गहन चर्चा हुई और उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। अचानक अंदर आ गए बैठक खत्म होने के बाद वे दरोगा धर्म सिंह, पंकज, टेकचंद व अन्य के साथ CM विंडो और अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इसी दाैरान गार्ड राजू और दरोगा राजबाला अचानक दफ्तर में घुस आए और पर्सनल मिलने की बात कहकर धर्म सिंह को बाहर खींच लिया। गाली-गलौज करते हुए हमला किया अंदर आते ही दोनों कर्मी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो राजबाला ने उनको थप्पड़ जड़ दिए। राजू भी उनके साथ हाथापाई करने लगा और कुर्सी उठाकर मार दी। अंदर मौजूद स्टाफ ने उनको उन दोनों से बचाया। दोनों कर्मियों ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। वे पहले भी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दे चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने गार्ड राजू और दरोगा राजबाला के खिलाफ BNS की धारा 115, 121(1), 132, 3(5) और 351(3) के तहत FIR दर्ज कर ली। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों कर्मियों को किया सस्पेंड उधर, दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई। जिला वन अधिकारी (DFO) ऋषि राज ने बताया कि रेंजर के साथ मारपीट करने के आरोप में अधिकारियों ने कर्मी राजू और राजबाला को सस्पेंड कर दिया है। कर्मियों की ओर से रेंजर के खिलाफ भी शिकायत दी गई है। जिसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Haryana

हांसी अस्पताल में बदबू, डिप्टी डायरेक्टर ने नाक ढकी:शौचालय में दुर्गंध, पार्किंग अव्यवस्थित, मच्छरों का प्रकोप; कई और खामियां उजागर

हिसार के हांसी स्थित सामान्य अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, जबकि विभागीय अधिकारियों के लगातार दौरे जारी हैं। हाल ही में चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमित फोगाट को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर दुर्गंध के कारण रुमाल से नाक ढककर गुजरना पड़ा। शौचालयों की बदबू, अव्यवस्थित पार्किंग और मच्छरों की भरमार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उजागर हुई कई खामियां मंगलवार शाम करीब चार बजे डॉ. अमित फोगाट अपनी टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ हिसार सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, सीएमओ डॉ. राजीव डाबला और डॉ. राहुल बुद्धिराजा भी मौजूद थे। अधिकारियों ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई कमियों को चिह्नित किया। बार-बार निरीक्षण, फिर भी नहीं हुआ सुधार यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अधिकारी पहुंचे हों। पिछले कुछ महीनों में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस सुधार देखने को नहीं मिला है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और स्वच्छता की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शौचालयों और पार्किंग की स्थिति बेहद खराब अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शौचालयों की हालत अत्यंत खराब है। वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि चारों ओर दुर्गंध और गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था भी पूरी तरह अव्यवस्थित है, जिससे मरीजों और आगंतुकों को वाहन खड़े करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुधार के निर्देश, पुनर्निर्माण की तैयारी जारी निरीक्षण के बाद डॉ. अमित फोगाट ने अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग के पुनर्निर्माण की तैयारी चल रही है और यह दौरा उसी प्रक्रिया का हिस्सा था। डिप्टी डायरेक्टर ने शाम करीब छह बजे निरीक्षण पूरा कर रवाना हुए। सुधार की उम्मीद या औपचारिकता? अब देखना होगा कि विभागीय अधिकारियों के इन निर्देशों का कितना असर होता है और क्या हांसी का सामान्य अस्पताल वास्तव में बेहतर सुविधाओं की ओर बढ़ेगा, या फिर ये निरीक्षण केवल औपचारिकता बनकर रह जाएंगे।

Haryana

करनाल हैफेड के जिला प्रबंधक अमित कुमार सस्पेंड:धान घोटाले में एक और बड़ा एक्शन, पहले ही कई अधिकारी नप चुके

करनाल जिले में सरकारी धान घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। धान खरीद में हुई गड़बड़ी के बाद अब हैफेड विभाग में बड़ा एक्शन लिया गया है। विभाग के प्रबंध निदेशक ने जिला प्रबंधक (डीएम) अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हैफेड मुख्यालय पंचकूला से 4 नवंबर 2025 को जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान वे नियम अनुसार वेतन और भत्ते प्राप्त करेंगे। इस दौरान उनका मुख्यालय पंचकूला रहेगा। मार्केट कमेटी के बाद अब हैफेड में कार्रवाई करनाल और तरावड़ी मंडियों में धान खरीद में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पहले ही कई अधिकारी नप चुके हैं। फूड एंड सप्लाई विभाग के 4 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर,तरावड़ी मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा,करनाल मंडी की सचिव आशा रानी, 2 मंडी सुपरवाइजर, 1 ऑक्शन रिकॉर्डर और 3 ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अब हैफेड के जिला प्रबंधक अमित कुमार पर भी गाज गिरी है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है। पत्र में साफ लिखा निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हैफेड एमडी द्वारा जारी आदेश में कहा गया अमित कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्य एवं संचालन) जो जिला प्रबंधक, हैफेड, करनाल के पद पर कार्यरत हैं, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें हैफेड कॉमन कैडर नियम, 1988 के अनुसार वेतन और भत्ते प्राप्त होंगे, तथा मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया जाता है। आदेश की प्रतियां सभी संबंधित विभागों करनाल जिला कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक पंचकूला और सहकारिता विभाग चंडीगढ़ को भेजी गई हैं। मंडी में फर्जी गेट पास और करोड़ों का घोटाला धान सीजन में करनाल मंडी से बड़ा घोटाला सामने आया था। मार्केटिंग बोर्ड के जिला अधिकारी ईश्वर सिंह राणा की शिकायत पर करनाल मंडी सचिव आशा रानी और तीन निजी व्यक्तियों राजेंद्र, अमित और अजय के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जांच में पाया गया कि कई गेट पास मंडी क्षेत्र से बाहर के मोबाइल नंबरों और IP एड्रेस से जारी किए गए थे। यानी, मंडी का डेटा सिस्टम बाहर से ऑपरेट हो रहा था। साइबर सेल भी करेगी डिजिटल जांच साइबर सेल को अब मंडी के गेट पास सिस्टम की तकनीकी जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि मंडी कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों की मिलीभगत से करोड़ों का सरकारी धान गायब किया गया। पहले भी 6 अफसरों पर हो चुकी FIR इससे पहले भी करनाल, घरौंडा, जुंडला, निसिंग और तरावड़ी मंडियों में धान घोटाले के केस दर्ज हो चुके हैं। राइस मिल बतान फूड्स सलारू के संचालक सतीश कुमार, तरावड़ी मार्केट कमेटी के सचिव संजीव, घरौंडा के निरीक्षक यशवीर, जुंडला के निरीक्षक संदीप, करनाल के निरीक्षक समीर और निसिंग के निरीक्षक लोकेश पर आरोप है कि उन्होंने मिलों में 5 करोड़ 93 लाख 86 हजार 936 रुपए का धान नहीं पहुंचाया।

Haryana

बदले और निजी स्वार्थ से बढ़े झूठे केस:पानीपत में 10 माह में 270 यौन शोषण व छेड़छाड़ के मामले, 85 निकले फर्जी

पानीपत में पिछले 10 महीनों के दौरान रेप, पॉक्सो और छेड़छाड़ जैसे संवेदनशील अपराधों से जुड़ी 270 मामले दर्ज किए गए। हालांकि जांच के बाद सामने आया कि इनमें से 85 मामले पूरी तरह फर्जी थे। जिन्हें पुलिस ने विस्तार से जांच करने के बाद कैंसिल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में अधिकतर शिकायतें आपसी विवाद, निजी स्वार्थ या बदला लेने की भावना से प्रेरित थीं। जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) के एएसआई रुपेश कुमार ने बताया कि पानीपत जिले में कुल 16 पुलिस थाने संचालित हैं। इन सभी थानों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों में कई बार सच्चाई सामने आने में महीनों लग जाते हैं। अब तक की जांच में लगभग 35 प्रतिशत से अधिक मामले निपटा दिए गए हैं, जबकि बाकी की जांच जारी है। बदले और स्वार्थ के लिए बनाए गए केस पुलिस जांच मेंं पाया गया कि कई मामलों में शिकायतें बदला लेने या दूसरे पक्ष को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दर्ज कराई गई थीं। कुछ शिकायतकर्ताओं ने प्रेम संबंध टूटने या विवाद बढ़ने के बाद आरोपी को फंसाने की नीयत से गंभीर धाराओं में केस करवाए। पुलिस ने बताया कि कई बार आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद में भी रेप या छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाए जाते हैं ताकि पुलिस और समाज का दबाव बनाकर व्यक्तिगत फायदा लिया जा सके। लिव-इन रिलेशनशिप में झूठी शिकायतें जिले में दर्ज मामलों में कुछ ऐसे भी हैं, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं ने रिश्ता बिगड़ने के बाद युवक पर रेप का केस दर्ज करा दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध थे और जब संबंधों में खटास आई तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। दो बार एक ही आरोपी पर केस पुलिस ने बताया एक अन्य चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब एक महिला ने एक ही युवक पर दो बार रेप का केस दर्ज कराया। पहली शिकायत में मामला निपटने के बाद उसने दोबारा उसी युवक पर नया केस दर्ज कराया। जांच में यह शिकायत भी झूठी पाई गई और उसे कैंसिल कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी मामलों से वास्तविक पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसलिए हर शिकायत की गहन जांच की जा रही है ताकि असली पीड़ितों को न्याय और झूठे आरोप लगाने वालों को सबक, दोनों मिल सकें। नारी नू नारायणी समिति की अध्यक्ष एसपी से मिली नारी तू नारायणी समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने कहा पिछले दस महीनें में पुलिस जांच में कई मामले कैंसिल किए गए है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में महिलाओं ने अपने अधिकारो का दुरूप्रयोग किया है। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक को एक पत्र दिया। इसमें बताया कि जो महिला झूठा मामला दर्ज कराएं उसके बाद CRPC धारा 181 व 211 के तहत कार्रवाई की जाए। जिससे ऐसे मामले दर्ज होने में रोक लग सके।

Haryana

Haryana: झज्जर की दो बेटियां बनी लेफ्टिनेंट, दादा, ताऊ और पिता भी सेना में रहे, देश सेवा करेगी तीसरी पीढ़ी

हरियाणा के झज्जर जिले की दो बेटियां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से गांव, जिले व माता-पिता का नाम रोशन हुआ है। 

Haryana

Bhiwani: शेरा और सिंघम के लिए नई शेरनी की तलाश में जुटा वन्यजीव विभाग, बढ़ेगा बब्बर शेरों का कुनबा

चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में वयस्क हो चुके बब्बर शेर शेरा और सिंघम के लिए वन्यजीव विभाग नई मादा शेरनी की तलाश में जुट गया है।

Haryana

करनाल में मंदिर के पास दो दुकानदारों में झगड़ा:​​​​​​​महिला और उसके पार्टनर से मारपीट,दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

करनाल में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक दुकान लगाने को लेकर सोमवार देर शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। महिला अपने बिजनेस पार्टनर के साथ पूजा सामग्री की दुकान लगाए बैठी थी। तभी दूसरे दुकानदारों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने पहले गाली-गलौज की, फिर कुछ देर बाद कई लोगों को बुलाकर महिला और उसके साथी से मारपीट की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला बोली-मैंने किसी से बहस नहीं की, फिर भी हमला कर दिया पुरानी अनाज मंडी के पास गऊशाला चौक की मिस्टी कुमारी ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन था। वह मंदिर के दूसरी तरफ पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकान लगाकर बैठी थी। तभी एक दुकानदार रवि ने बाकी दुकानदारों को उकसाकर कहा कि जब यह पहले से बैठी है तो तुम भी अपनी दुकान इसी के पास लगाओ। मिस्टी का कहना है कि उसने विवाद बढ़ने से रोका और वहां से चली गई। बाद में उसने रवि की पत्नी को फोन किया तो कुछ देर बाद दोनों पति-पत्नी उसकी दुकान पर आ गए और हाथापाई शुरू कर दी। 5-6 लोगों को बुलाकर दोबारा हमला, बाल पकड़कर घसीटा मिस्टी ने बताया कि इन दोनों ने झगड़े के कुछ मिनट बाद 5-6 लोगों को और बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर मारपीट की, दुकान तोड़ दी और उसके बाल पकड़कर घसीटते रहे। इस दौरान उसके बिजनेस पार्टनर के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमला करने वालों से उनकी कोई रंजिश नहीं थी, विवाद सिर्फ दुकान लगाने की जगह को लेकर हुआ। मेडिकल करवाया, पुलिस ने किया मामला दर्ज सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल महिला व उसके साथी को अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है। एक-दो लोगों को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

Weather: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में उलटफेर… इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और तेज हवाओं की संभावना

उत्तर भारत आज यानी 4 नवंबर से मौसम के एक बड़े उलटफेर की दहलीज पर खड़ा है, जहां पश्चिमी पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश-गर्जन की संभावना है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज होगी।

Haryana

Shafali Verma: प्लास्टिक के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक, पिता की सीख और संघर्ष से चमकी शैफाली की प्रतिभा

भारतीय ओपनर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अचानक शेफाली को सेमीफाइनल में मौका दिया।

Scroll to Top