Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पजब

Haryana

सिरसा एक्सीडेंट में पंजाब के युवक की मौत:कंबाइन ड्राइवर था, पिता की पहले हो चुकी मृत्यु, एक बेटी का पिता था

सिरसा में एक्सीडेंट के दौरान पंजाब के एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 पहुंची। कुछ देर बाद रोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। आज वीरवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। मृतक युवक की पहचान पंजाब के मानसा जिले के राड़ गांव निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह हरियाणा और सिरसा में कंबाइन चलाने का काम करता था। पिछले डेढ माह से वह सिरसा के रोड़ी में कंबाइन चला रहा था। बुधवार रात को वह कंबाइन बंद करने के बाद बाइक लेकर अपने पंजाब स्थित घर की ओर जा रहा था। रास्ते में रोहण गांव के पास अज्ञात वाहन के साथ उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। इसके बाद उसे अस्पताल में पहुंचाया गया। उसके सिर पर गहरी चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। बड़े भाई समरजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह दो भाईयों में छोटा था और एक 7 वर्षीय बेटी का पिता था। उनके पिता पोला सिंह, उनकी भी पहले ही एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।

Haryana

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट मामले में सरकार जाएगी कोर्ट:सीएम मान बोले- केंद्र को यह अधिकार नहीं, हरियाणा के रास्ते भी एंट्री की कोशिश हुई

पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट को भंग करने और उसमें पंजाब की भागीदारी समाप्त करने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि यह फैसला पंजाब और उसके हकों के विपरीत है। उन्होंने इसे गैरसंवैधानिक बताया है। साथ ही इस मामले में कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। पंजाब के साथ किसी की भी कीमत पर धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम ने 5.39 मिनट के वीडियो में छह बाते कहीं जो कि इस प्रकार है – केंद्र सरकार को इसे भंग करने का अधिकार नहीं सीएम ने कहा कि मेरे पास कागज है। उसके मुताबिक पंजाब पुनर्गठन एक्ट, 1966 के तहत जब सब-सेक्शन तीन लागू होता है। पंजाब यूनिवर्सिटी एक्ट 1947 के तहत यह एक्ट पास हुआ था। एक नवंबर 1966 को यह सीनेट व यूनिवर्सिटी के कामों का पूरा ब्यौरा, लेखा-जोखा व उसके चलाने के प्रबंधकीय कागज-पत्र तैयार हुए थे। जो एक्ट विधानसभा में बना हुआ था, उसे केंद्र सरकार किसी नोटिफिकेशन से भंग नहीं कर सकती या तो इसे विधानसभा संशोधन करे या फिर देश की संसद में लेकर जाए लेकिन दोनों तरीके अपनाए बिना एक नोटिफिकेशन जारी कर भाजपा ने अपना पंजाब-विरोधी चेहरा दिखाया है। पहले भी दो बार इस तरह की कोशिश की गई सीएम ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने कोशिश की थी। दो बार मीटिंग हुई थी। पंजाब और हरियाणा के गवर्नर बैठते थे। मैं भी जाता था, हरियाणा के मुख्यमंत्री भी आते थे। अफसर और वीसी भी आते थे। इनकी मांग थी कि पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व अंबाला के सारे कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी के अधीन ले लो। जबकि हरियाणा ने खुद ही उस समय बाहर निकला था, जब उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी बनाई थी। मेरी तरफ से मैंने बिल्कुल मना कर दिया था, क्योंकि हमारे पास अपने ही 170 से अधिक कॉलेजों की मान्यता चंडीगढ़ से है। सीनेट में एंट्री के लिए बनाया यह रास्ता सीएम ने कहा कि यह कोई प्रॉब्लम नहीं थी कि हमारे कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े जाएंगे। इन्होंने उन कॉलेजों के बीच से सीनेट के सदस्य भेजकर उसमें एंट्री करनी थी, जिसका हमें पहले ही पता चल गया था। इसलिए हमने पहले ही मना कर दिया था और इन्होंने यह तरीका अपनाया।एक नवंबर पंजाब डे वाले दिन भाजपा ने पंजाबियों को यह “तोहफा” दिया है। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि भाजपा पंजाब-विरोधी है। पंजाब के खिलाफ एक भी मौका नहीं छोड़ती। सुप्रीम कोर्ट तक जाने से पीछे नहीं हटेंगे पंजाब के प्रति इनकी जो नफरत है, वह काफी पुरानी है। पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी लैगेसी है, हमारी विरासत है। इसे संभालने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो हम वहां तक जाएंगे। कानूनी माहिरों से राय ले रहे हैं। इस धक्केशाही को हम होने नहीं देंगे। जिस भी स्तर तक आवाज़ उठानी पड़ी, हम आवाज़ उठाएंगे। ताकि पंजाब यूनिवर्सिटी जिसका विरसा लाहौर था, फिर होशियार और फिर चंडीगढ़ आई इसकी रक्षा हो सके। खर्च हम करे, जिम्मेदारी यह लेंगे इस तरह के गैरसंवैधानिक नोटिफिकेशन जारी करके हमसे हमारी सीनेट या यूनिवर्सिटी के प्रबंध छीने नहीं जा सकते। अभी कुछ समय पहले ही लड़कियों के हॉस्टल के लिए हमने पैसे जारी किए हैं। पैसे जारी करने के लिए पंजाब सरकार है और चलाने की जिम्मेदारी भी वह खुद लेने की बात करती है। इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। जिस स्तर पर जाना पड़े, जाएंगे। हम पंजाब के हक़ जाने नहीं देंगे; हम पंजाब के हक़ लेकर रहेंगे। धक्केशाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे पहले बीबीएमबी और अब पंजाब यूनिवर्सिटी के नोटिस जारी कर इन्हें कब्जा नहीं लेने देंगे। पंजाब सरकार वचनबद्ध है कि पंजाब की प्रॉपर्टी, लैगेसी और विरासत को संभालने में पूरा योगदान देगी। भाजपा के फैसले की कड़ी निंदा करते हैं। हम पंजाब के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Haryana

वाशिंगटन में खालिस्तान समर्थकों की बैठक: पंजाब के खिलाफ बड़ी साजिश, अमिताभ बच्चन और दलजीत दोसांझ निशाने पर

अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में 4 अक्तूबर को सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कुछ असामान्य हो रहा था, जिसका रोजमर्रा के कामों के लिए वहां आने जाने वालों को अहसास तक नहीं था।

Haryana

पंजाब विधायक व अन्य आरोपियों की कॉल डिटेल: लोकेशन निकालने के लिए जुटी कैथल पुलिस, सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच

पंजाब के पटियाला जिले में पड़ने वाले शुतराना हलके के विधायक व उसके दोनों बेटों पर किडनैपिंग करवा कर टांगे तुड़वाने के आरोप में कैथल की गुहला चीका पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने की ठगी:ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 1.28 लाख हड़पे, ऑफिस पर ताला लटका मिला

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने के नाम 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित जब आरोपी एजेंट से मिलने पंजाब के संगरूर पहुंचा तो वहां पर उसके ऑफिस पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑफिस का किराया दिए बगैर यह यहां से चली गई है। युवक को महिला एजेंट ने ऑनलाइन कॉनटेक्ट करके झांसे में लिया था, जिसके बाद पैसे लेकर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। बुडिया थाना पुलिस ने जयरामपुर खालसा निवासी इकराम वल्द हनीफ की शिकायत पर संगरूर निवासी एजेंट भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीजा आने के बाद देने थे 12 लाख रुपए पुलिस को दी शिकायत में इकराम ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल को विदेश भेजना चाहता था, जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से भूपिंद्र कौर से संपर्क किया। 22 दिसंबर 2024 को आरोपी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा पर जल्द से जल्द उसके बेटे को विदेश भिजवा देंगे। आरोपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें वीजा आने के बाद 12 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे साहिल का पासपोर्ट, आधार फोटो वा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन स्कैन करके आरोपी को भेज दिए।27 जनवरी को आरोपी ने फोन करके कहा कि साहिल का वीजा आ गया है, जिसे समाना ऑफिस आकर चेक कर लो। लैपटॉप व मोबाइल में चैक करवाया वीजा वह अपने बेटे साहिल के साथ 28 जनवरी समाना गया, जहां आरोपी ने अपने लैपटॉप व मोबाइल पर वीजा चैक करके दिखाया। आरोपी ने इस दौरान 98 हजार रुपए अपने किसी रणजीत सिंह नाक के जानकार के खाते में डलवाए और दो दिन में वीजा व टिकट घर पहुंचने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18 फरवरी को आरोपी का फोन आया, जिसमें कहा कि साहिल की 20 फरवरी की टिकट बुक कर दी जाएगी। आरोपी ने इस दौरान संदीप शर्मा के अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवाए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। पंजाब पहुंचे तो ऑफिस पर लगा था ताला परेशान होकर 25 फरवरी पीड़ित अपने बेटे के साथ आरोपी के बताए ऑफिस समाना पंजाब गया लेकिन, वहां पर ऑफिस पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि आरोपी ऑफिस का किराया भी ना देकर लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग गए हैं। इस प्रकार आरोपियों ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। बुडिया थाना से मामले में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Haryana

सिरसा में दो बहनें लेंगी जैन दीक्षा:8 साल से वैराग्य जीवन, 2026 में करेंगी दीक्षा ग्रहण, पंजाब की रहने वाली

पंजाब के जालंधर की रहने वाली दो सगी बहनें आराध्या जैन (18) और कृतिका जैन (17) ने सांसारिक मोह-माया त्यागकर जैन दीक्षा ग्रहण करने का निर्णय लिया है। वे 22 फरवरी 2026 को पंजाब के मलेरकोटला में आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी महाराज की आज्ञानुसार दीक्षा लेंगी। ये दोनों बहनें पिछले आठ सालों से महासाध्वी स्वाति जी महाराज की शिष्याओं के रूप में वैराग्य जीवन जी रही हैं। उनके इस निर्णय को जैन समाज में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। दोनों बहनों का हुआ तिलक अभिनंदन रविवार को रानियां स्थित जैन धर्मशाला में दोनों वैराग्य बहनों का तिलक अभिनंदन समारोह श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महासाध्वी स्वाती जी महाराज ठाणा-5 के सान्निध्य में दोनों बहनों को पारंपरिक रीति से अलंकृत किया गया। समारोह से पहले, रानियां नगर में एक ओपन गाड़ी में सजी हुई दोनों वैराग्य बहनों की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों, जयकारों और पुष्प वर्षा के बीच मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य करते हुए इन बाल वैराग्य का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासाध्वी स्वाती जी महाराज ने अपनी गुरुणी स्वर्ण कांता जी महाराज की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। आराध्या जैन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मन में बचपन से ही जैन धर्म के प्रति गहरी आस्था थी। उन्होंने बताया कि वे भौतिक वस्तुओं से विरक्त थीं और गुरुणी स्वाती जी महाराज की शरण में आने के बाद उन्हें धर्म, तपस्या और त्याग का वास्तविक अर्थ समझ में आया।

Haryana

पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की डेथ मिस्ट्री:SIT ने कब्जे में ली डायरी, मोबाइल-लैपटाप का इंतजार, 7 घंटे जांचा सीन ऑफ क्राइम

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर के मौत मामले में एसआईटी ने शुक्रवार को देर रात वो डायरी अपने कब्जे में ली है, जिसमें सुसाइड नोट होने की बात का जिक्र किया गया था। पंचकूला एसआईटी की एक टीम डायरी को कब्जे में लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी। जहां पर पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के घर से वो डायरी अपने कब्जे में ली है। डायरी लेने के बाद टीम देर रात को पंचकूला पहुंची है। अभी डायरी में क्या लिखा मिला है, उसका खुलासा नहीं हुआ है। डायरी में मिले दस्तावेज की जांच राइटिंग एक्सपर्ट से करवाने की बात भी कही जा रही है। पंचकूला सेक्टर-4 स्थित मुस्तफा फैमिली के घर पर भी पुलिस ने सात घंटे तक क्राइम सीन को इनवेस्टिगेट किया था। एसआईटी इंचार्ज विक्रम नेहरा के अनुसार अभी तक वो मोबाइल बरामद नहीं हुआ है, जिससे अकील अख्तर ने 27 अगस्त को वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। वहीं उसका लैपटॉप भी अभी बरामद होना बाकी है। पंजाब के मलेरकोटला में मुस्तफा फैमिली के द्वारा आज अंतिम दुआ कार्यक्रम रखा गया है। मलेरकोटला आवास पर शनिवार दोपहर बाद 4 बजे क्लेक्टिव प्रेयर की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि मुस्तफा फैमिली के गम में अभी वहां के लोग शरीक नहीं हो पाए थे। ​​​​​​CBI से नहीं मिली हरी झंडी केस CBI को ट्रांसफर करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस बारे में केंद्र को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से केस को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है। वहां से क्लियरेंस आने तक एसआईटी टीम अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। जांच में अभी परिवार शामिल नहीं इस केस में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी व अकील अख्तर की पत्नी पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने की FIR दर्ज हो चुकी है। हालांकि अभी तक मुस्तफा फैमिली का कोई सदस्य जांच में शामिल नहीं हुआ है। पूर्व DGP खुद कह चुके हैं कि वे 25 के बाद हर सवाल का जवाब देंगे। 3 पॉइंट में समझिए SIT ने अब तक क्या किया… अब 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला…

Haryana

पंजाब पूर्व DGP पर केस कराने वाला का पॉलिटिक्ल कनेक्शन:लोग बोले- AAP विधायक का राइट हैंड था, वर्करों को तंग किया तो निकाला

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी के मल्टी पार्टी कनेक्शन सामने आए हैं। मलेरकोटला के विधायक डॉ जमील उर रहमान ने पॉलिटिकल कनेक्शन पर पूरे खुलासे किए। उन्होंने कहा कि शमशुद्दीन बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल छोड़ा और आप के उम्मीदवार डॉ जमील उर रहमान के साथ आ गए। डॉ जमील चुनाव जीते तो उन्होंने शमशुद्दीन को अपने दफ्तर में रख लिया। दफ्तर में आने वाले फरियादियों की बातें वही सुनते थे और अफसरों से उनकी समस्याओं का समाधान करवाते थे। मलेरकोटला में आज भी लोग उन्हें जमील के पीए के नाम से ही जानते हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत में अपना पता मॉडल टाउन मलेरकोटला बताया है। उन्होंने पंचकूला में किसी भी पार्टी से संबंधित न होने का दावा किया। दैनिक भास्कर की टीम मलेरकोटला पहुंची और ग्राउंड सच्चाई जानी। जब टीम मॉडल टाउन कॉलोनी में पहुंची तो वहां लोगों से शमशुद्दीन के बारे में पूछा तो लोगों का यही जवाब था कि जो एमएलए जमील का पीए है। मॉडल टाउन में शमशुद्दीन के भाई का घर है। उनका घर वहां पर निर्माणाधीन है। हालांकि वहां पर लोग उनके बारे में ज्यादा बताने को तैयार नहीं हुए। कुछ लोगों ने इतना जरूर बताया कि उनके भाइयों का खाद का कारखाना है। अब पढ़िए लोगों और विधायकों ने क्या कहा… मोहम्मद मुस्तफा व रजिया सुल्ताना के एमके हाउस में सन्नाटा पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के घर एमके हाउस में बेटे की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में कोई नहीं है। गेट पर एक सिक्योरिटी वाला है। उसका कहना हे कि साहब बेटे को खाके सुपुर्द करने उत्तर प्रदेश गए हैं, तब से नहीं आए हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने क्या कहा, 2 पॉइंट में पढ़ें… मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ पहले भी दर्ज करवाई एफआईआर 2022 चुनाव के दौरान मोहम्मद मुस्तफा के हिंदुओं को लेकर दिए बयान के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। यह केस डॉ जमील के समर्थकों की शिकायत पर करवाया गया था। उस समय भी शमशुद्दीन चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में पुलिस अपनी चार्जशीट अदालत में दाखिल कर चुकी है। विधायक जमील ने बताया कि उस मामले में मोहम्मद मुस्तफा की कोर्ट में तारीखें चल रही हैं।

Haryana

पंजाब का DIG गिरफ्तार, कोठी से ₹5 करोड़ मिले:2 करोड़ का सोना भी बरामद, कारोबारी से रिश्वत मांगी, आज चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेशी

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलियों को आज चंडीगढ़ स्थित CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां CBI दोनों का रिमांड मांगेगी। CBI ने गुरुवार दोपहर को DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था। DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी। CBI ने जांच के बाद ट्रैप लगा DIG को अरेस्ट कर लिया। कोठी से 5 करोड़ कैश मिला इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 2 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब भी बरामद इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। घर से BMW, मर्सिडीज कार और बैंक लॉकर की चाबी भी बरामद हुई है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें देर रात तक जांच करती रहीं। 8 लाख रुपए लेते बिचौलिया पकड़ा CBI ने कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया। भुल्लर के पिता पंजाब के DGP रह चुके DIG हरचरण भुल्लर 2009 बैच के IPS अफसर हैं। भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। DIG के भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। यही वजह है कि भुल्लर हर पार्टी की सरकार में बड़े पद मिलते रहे। DIG के संपर्क वाले अधिकारी भी रडार पर CBI सोर्सेज के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी ने जिन और अधिकारियों के नाम लिए, उन पर भी नजर रखी जा रही है। स्क्रैप कारोबारी ने बताया था कि DIG की रिश्वत की मांग पूरी करने के लिए कई अधिकारी उसे परेशान करने में शामिल थे। ऐसे में यह भी संभावना है कि मंथली में इन अधिकारियों का भी हिस्सा हो सकता है। इसके बारे में भी जांच की जा रही है। ————— ये खबरें भी पढ़ें…. DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे:चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Haryana

शहीद उधम सिंह समर्पित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट लांच:सिरसा बाबा भूमण शाह डेरे में मीटिंग, पंजाब सीएम ने की घोषणा, अगले साल लगेगा सेशन

पंजाब के लुधियाना जिले में शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी पंजाब’ की स्थापना पर सिरसा जिले के संघर सरिस्ता गांव के प्रमुख तीर्थस्थल बाबा भूमण शाह के बाबा ब्रह्मदास ने विश्वविद्यालय की जानकारी वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित और कौशल शिक्षा के प्रसार के लिए काम्बोज समुदाय द्वारा की जा रही यह पहल अद्वितीय एवं अत्यंत सराहनीय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में पंजाब सरकार द्वारा 29 अगस्त 2025 को की गई औपचारिक घोषणा की गई थी। जिसमें शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 से शुरू होगा। उनकी तपोस्थली पर सोमवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शासी परिषद के सदस्यों की बैठक हुई। यह बैठक विश्वविद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं बाबा भूमण शाह धाम के 12वें गद्दी नशीन बाबा ब्रह्मदास के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय की प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. बी.आर. काम्बोज, शासी परिषद, प्रारूप समिति, आईटी एवं वेब समिति तथा विषय-वस्तु समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्षता ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी’ के संस्थापक कुलपति एवं कंबोज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह कौरा ने की। गवर्निंग काउंसिल के महासचिव ने इस वर्ष 29 अगस्त से गठित विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. कौढा ने 500 करोड़ की वित्तीय मदद के बारे में बताया इस दौरान डॉ. कौढ़ा ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता हेतु धन संग्रह के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. कौरा ने बताया कि विश्वविद्यालय सरकार से औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय का पहला शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 में शुरू होगा। डॉ. कौढ़ा ने बताया कि यह विश्व का एक अनूठा विश्वविद्यालय है, जो विश्व भर में रहने वाले काम्बोज समुदाय के सहयोग और एकता का प्रमाण दे रहा है। संस्थाओं का मिल रहा पूरा सहयोग : बीएस धंजू टीम सदस्य डॉ. किरण काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के संबंध में तैयार किया जा रहा अधिनियम लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसमें कानूनी पहलू और रचनात्मक सोच को रखा है। शहीद उधम सिंह शोध एवं विषयवस्तु समिति के सदस्य एवं पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के शहीद उधम सिंह पीठ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद इंद्रिस ने कहा कि वेबसाइट पर शहीद उधम सिंह के बारे में शोध पर आधारित ठोस जानकारी ही उपलब्ध कराई जाएगी। शासी परिषद के संयोजक मोहाली से बी.एस. धंजू ने कहा कि शहीद उधम सिंह से संबंधित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/ट्रस्टों और काम्बोज सभाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कार्यों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन यूनिवर्सिटी के संरक्षक सदस्य केसर सिंह ढोट के अलावा सुनाम से प्रो. (डॉ.) बलविंदर सिंह थिंद, गवर्निंग काउंसिल की सदस्य तेजिंदर कौर थिंद, चंडीगढ़ से पंजाब राज्य औद्योगिक निगम के चेयरमैन और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य जसबीर सिंह, सुनाम से हरविंदर सिंह कंबोज, विशेष निमंत्रण पर जालंधर से पहुंचे। आईटी कमेटी के सदस्य गुरजीत कंबोज ने व्हाट्सएप और जूम मीटिंग से आश्वासन दिया कि सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा।

Scroll to Top