सोनीपत में 17 दुकानों पर चला बुलडोजर: कस्टोडियन की जमीन पर बनी थी, जिला राजस्व अधिकारी व तहसीलदार रहे मौजूद
सुभाष चौक के पास कस्टोडियन की जमीन पर बनी 17 दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया।
सुभाष चौक के पास कस्टोडियन की जमीन पर बनी 17 दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया।
हिसार में चोर बेखौफ हो गए हैं। अर्बन एस्टेट थाने के नजदीक बनी तारानगर कॉलोनी में चोरों ने सेनेट्री गोदाम पर हाथ साफ कर दिए। घटना 30 अक्टूबर की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आज (शुक्रवार को) मामले में गोदाम मालिक मोहित कुंडू की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहित कुंडू ने बताया कि करीब 4 लाख रुपए की चोरी उसके गोदाम से हुई है। चोर गोदाम में रखा कैश, विदेशी करेंसी सहित टीवी, लैपटॉप, टूंटियां, वाईफाई डिवाइस, स्पीकर सब कुछ चुरा ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोहित ने बताया कि उसके गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जहां चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। चोर रात करीब डेढ़ बजे गोदाम में घुसे थे। मोहित ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। CCTV में कैद हुए चोर… गोदाम का ताला तोड़कर घुसे चोरी पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुंडू ने बताया कि वह न्यू मॉडल टाउन में कावेरी पार्क के पास रहता है। सेक्टर 9-11 के पास तारानगर में उसका सेनेट्री का गोदाम है। मोहित ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह दोपहर करीब 3 बजे गोदाम बंद करके घर चला गया था। मकान नंबर 609 में उसका गोदाम है। अगले दिन सुबह 10 बजे जब वह गोदाम आया तो पता चला कि उसके यहां चोरी हुई है। गोदाम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर चेक किया तो 42 इंच का एलईडी टीवी, लैपटॉप, 8700 कैश, 22 कनाडा डॉलर, सिल्वर कॉइन, स्पीकर, वाइफाई डिवाइस, टूंटियां गायब मिली। वहीं पड़ोसी अभिषेक के यहां से भी चोर लैपटॉप और जूते चुराकर ले गए। वाईफाई को डीवीआर समझकर उखाड़ा मोहित ने बताया कि वह चोरों ने वाईफाई का आउटर डीवीआर समझकर उखाड़ लिया। टूंटियों के दो बोरे उठाकर ले गए, इनमें 400 पीस थे। वहीं लैपटाप में करीब 15 वर्ष पुराना डेटा था। सीसीटीवी में दिखा कि रात 12.46 पर आए थे और एक बजकर 28 मिनट पर गए हैं। चारों युवक सप्लेंडर बाइक पर बैठकर आए थे।
करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला।
गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। गांव झाड़सा स्थित एक प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया, जिस पर 67 लाख 69 हजार 116 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन अधिकारी राजेश यादव के निर्देश पर टैक्स ब्रांच की टीम द्वारा की गई। राजेश यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी मालिक को बकाया टैक्स जमा करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद निगम को सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी। नोटिस के बाद भी टैक्स जमा न करने पर होगी कुर्की निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा टैक्स बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जोर दिया कि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय पर टैक्स जमा करना प्रत्येक प्रॉपर्टी मालिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग बार-बार नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सीलिंग, कुर्की और रिकवरी जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त दहिया ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स जमा करें, जिससे निगम को स्वच्छ, सुदृढ़ और आत्मनिर्भर गुरुग्राम बनाने में सहयोग मिलेगा।
गुरुग्राम पुलिस ने दिवाली पर हाईवे पर चलती कार में पटाखा जलाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो द्वारका एक्सप्रेस-वे पर तीन स्कॉर्पियो कारों में लापरवाही से स्टंट करने और पटाखे चलाने का था। इसमें आरोपियों ने राहगीरों के लिए खतरा पैदा किया था। वायरल वीडियो में काले रंग की तीन स्कॉर्पियो कारें लापरवाही से चलती दिख रही है। इनमें से दो कारों की छत पर खड़े होकर लड़के पटाखे चला रहे थे, जबकि एक अन्य लड़का ड्राइवर सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे फोड़ रहा था। इन स्टंट्स से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाली गई थी। दोस्तों को दी थी कार इस मामले में कार चालकों और उसमें सवार लड़कों के खिलाफ थाना बजघेड़ा में लापरवाही से गाड़ी चलाने और चलती कार में पटाखे चलाने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजघेड़ा, गुरुग्राम निवासी 32 वर्षीय कपिल राणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि कपिल राणा वारदात में इस्तेमाल एक स्कॉर्पियो कार का मालिक है। कपिल ने जानबूझकर अपनी कार अपने दोस्तों को दी थी, जो लापरवाही से गाड़ी चलाने और पटाखे जलाने की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे अपने वाहन ऐसे लोगों को न दें, जो लापरवाही से चलाकर आम जनता के जीवन को खतरे में डालते हैं।
विदेश में नौकरी करने का सपना करनाल के दो युवकों के लिए भारी पड़ गया।
रेवाड़ी पुलिस ने पत्नी और बेटी पर तेल छिड़ककर आग लगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना करवा चौथ की रात हुई थी। इसमें उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई थी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी मनोज निवासी राम पुरा शराब पीने का आदी है। आरोपी ने घटना के बाद खुद को भी आग लगा ली थी। तीनों को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया था। पत्नी और मनोज को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। पत्नी की मौत के बाद अब पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा भी जोड़ी गई है।? शराब पीने का विरोध करने की वारदात इस मामले में पलवल के गांव टप्पा निवासी सतपाल ने 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। सतपाल ने बताया कि उसकी बहन अनीता की शादी गांव रामपुरा निवासी मनोज से हुई थी और उनके दो बच्चे, 17 वर्षीय प्रिया और 15 वर्षीय हेमू हैं। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर की रात करवा चौथ के दिन मनोज शराब पीकर घर आया था। पत्नी अनीता द्वारा आपत्ति जताने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में मनोज ने घर में रखा तेल पत्नी अनीता पर छिड़क दिया। जब बेटी प्रिया अपनी मां को बचाने आई, तो उस पर भी तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। इसके बाद मनोज ने खुद को भी आग लगा ली। आसपास के लोगों ने आग बुझाई, बेटी की अस्पताल से छुट्टी आसपास के लोगों ने चीखने की आवाज सुनकर तीनों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेटी प्रिया को छुट्टी दे दी गई, जबकि अनीता और मनोज को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। 13 अक्टूबर को उपचार के दौरान अनीता की मौत हो गई। पुलिस ने थाना रामपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अनीता की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हत्या के मामले में कोर्ट ने पित्रा-पुत्र को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने अपनी चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की निगरानी में करने की मांग की है। बहस के दौरान कोर्ट को बताया गया कि चुनाव में इस्तेमाल हुई बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की मेमोरी और माइक्रो-कंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन के लिए 2.36 लाख की राशि जमा करवाई दी गई है। बहस के दौरान याची के वकील हरियाणा के पूर्व एडवोकेट जनरल और भारत सरकार के पूर्व अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मोहन जैन ने दलील दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून, हाई कोर्ट नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले यह स्पष्ट करते हैं कि चुनाव याचिकाओं का निपटारा छह माह में करना अनिवार्य है। चुनाव अधिकारी पर दवाब की आशंका मोहन जैन ने अदालत से मांग की कि ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट) की मेमोरी और जले हुए माइक्रो कंट्रोलर की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए। उन्होंने यह आशंका जताई गई कि सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए जांच अदालत के रजिस्ट्रार की देखरेख में कराई जानी चाहिए सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के एक फैसले का हवाला देते हुए मोहन जैन ने कहा कि हरियाणा के पानीपत जिले में हुए एक सरपंच के चुनाव को अदालत में चुनौती दी गई थी। जिसके बाद अदालत की निगरानी में वोटों की गिनती कराई गई थी और नतीजे बदल गए थे। इसी आधार पर उन्होंने मांग रखी कि अदालत कक्ष में कुछ ईवीएम पर कांग्रेस के पक्ष में ट्रायल वोट डलवाए जाएं और यह देखा जाए कि वह वोट वास्तव में किस पक्ष में दर्ज होता है। चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस इस मामले में हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को पक्षकार बनाए जाने संबंधी आवेदन पर नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि प्रतिवादी की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।हाई कोर्ट के जस्टिस सुवीर सहगल ने चुनाव आयोग व अन्य प्रतिवादी पक्ष को इस मामले में 16 जनवरी तक जवाब दायर करने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने होडल में भाजपा विधायक हरिंदर सिंह की जीत को पहले ही चुनौती दे रखी है।
हिसार के बालसमंद क्षेत्र के गांव खारिया और डोभी के चौराहे पर खोले गए नए शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।