Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

लए

Haryana

पंचकूला में जाली दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार:NRI की पुश्तैनी संपत्ति हड़पने के लिए रची साजिश, यूके पुलिस से रिटायर्ड मालिक

पंचकूला पुलिस ने NRI की पुश्तैनी संपत्ति को हड़पने के लिए जाली वसीयत तैयार कर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सेठी लाल निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पंचकूला सेक्टर-2 अर्बन एस्टेट निवासी रणजोध सिंह ने बताया कि यह यूके पुलिस से रिटायर्ड है। वर्तमान में यूके के डर्बी शहर में रहता है। साल 1996 में एचयूडीए द्वारा सेक्टर-2 अर्बन एस्टेट की उनकी प्रॉपर्टी मेरे पिता महंगा राम के नाम अलॉट की गई थी। जब मेरे रिलेटिव HSVP ऑफिस पंचकूला पहुंचे तो पता चला कि उक्त प्लॉट रोहित नामक व्यक्ति के नाम दर्ज है। साल 2008 में तैयार हुई जाली वसीयत जांच में सामने आया कि आरोपी ने वर्ष 2008 की तारीख में जाली वसीयत तैयार कर इस संपत्ति को अपने नाम करवाया है। इस पर पुलिस ने 7 जुलाई को थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340 और 61 के तहत मामला दर्ज किया। वर्ष 2012 में महंगा राम की मृत्यु हो गई थी। 25 अगस्त को पुलिस टीम ने सब रजिस्ट्रार लुधियाना वेस्ट से आरोपी द्वारा तैयार की गई जाली वसीयत का रिकॉर्ड प्राप्त किया। जब तहसील में इसकी जांच की गई तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। फतेहाबाद निवासी युवक पूछताछ में किया खुलासा पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र बंत राम, निवासी जिला संगरूर (पंजाब), हाल निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में उसने बताया कि पिता बंतराम और शिकायतकर्ता के पिता महंगा राम घनिष्ठ मित्र थे। महंगा राम ज्यादातर विदेश में रहते थे और भारत आने पर उनके घर पर ठहरते थे। इसी कारण घर की देखरेख और चाबी भी उसके पास रहती थी। कोठी हड़पने को बनवाए दस्तावेज महंगा राम के बच्चे कभी भारत नहीं आते थे। लालच में उसने जाली दस्तावेज तैयार करवाए। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हुए उसने वसीयत को अपने नाम दिखाकर कोठी हड़पने की कोशिश की। पूछताछ के दौरान ही दूसरे आरोपी सेठी लाल की भूमिका के बारे में पता चला था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।जांच अधिकारी एएसआई निर्मल द्वारा मामले में तफ्तीश जारी है।

Haryana

पानीपत में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई:मंत्री बोले- उनकी शिक्षाएं आज भी मार्गदर्शक; सरकार वंचित और शोषित वर्गों के लिए कर रही काम

पानीपत में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर, हरियाणा के विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदि कवि थे, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति की आत्मा को शब्दों में अभिव्यक्त किया। उन्होंने रामायण जैसे अमर ग्रंथ के माध्यम से मानवता, करुणा और समानता का संदेश दिया, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाकर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उनके नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर छात्रावास की स्थापना की गई है। पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक पुनः विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर है। जीएसटी में हुई कटौती, गरीब वर्ग को लाभ कार्यक्रम में दौरान मंत्री ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती से गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान 10 सफाई मित्रों को सम्मानित किया और कूड़ा उठाने वाली नई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंत्री को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया। वाल्मीकि समाज की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका मंत्री पंवार ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। स्वच्छता, सेवा और समर्पण इसकी पहचान हैं। सरकार अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है जैसे डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना। उन्होंने बताया कि संत-महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना चलाई जा रही है और जल्द ही समरसता विरासत केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। रामायण मानवीय मूल्यों की अमूल विरासत भाजपा बीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर.डी. कल्याण ने रामायण को मानवीय मूल्यों की अनमोल विरासत बताया। प्राण रत्नाकर ने कहा कि वाल्मीकि ने लव-कुश को वेद-वेदांगों के साथ-साथ नैतिकता और साहस का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर एसपी भूपेंद्र सिंह, एसडीएम मनदीप कुमार, रविंद्र तुषामड़, सौरभ शर्मा, सुनील बसताड़ा, जयपान सिंह, सुभाष कबीरपंथी, राजू पहलवान, मनोज जोगी आदि मौजूद रहे।

Haryana

CJI गवई पर जूता फेंकने का प्रयास: कांग्रेस सांसद बोले- जातिवादी विचारधारा समाज के लिए अभिशाप

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है।

Haryana

गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल डेथ केस:वाइफ की सक्सेस के लिए MNC की ट्रेनिंग दी, शादी के नाम पर समझौता किया

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर- 37 स्थित मिलेनिया सिटी सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30) और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की डेथ मिस्ट्री बन गई है। अजय ने अपनी वाइफ स्वीटी को फाइंनेंशियली तौर अपने नजदीक लाने के लिए MNC में सक्सेस की ट्रेनिंग दी थी। इसके बाद उसे नोकिया जैसी बड़ी कंपनी में अच्छी पोजिशन पर नौकरी मिली। नई नौकरी मिलते ही शादी कर ली, लेकिन परिजनों से बातचीत से पता चला कि उनके बीच शादी नहीं बल्कि समझौता था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शादी के 10 महीने बाद ही स्वीटी ने अजय से इतना झगड़ा कर लिया कि वे दोनों अलग अलग रहने लगे। पुलिस की ओपन एंड शट केस की तैयारी पुलिस इस केस को ओपन एंड शट करने की तैयारी में है। पुलिस का तर्क है कि इस मामले में अजय अग्रहरि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है, लेकिन उसने खुद भी सुसाइड कर लिया है। जब आरोपी ही नहीं रहा तो फिर फाइनल क्लोजर रिपोर्ट बनाई जाएगी। वहीं, परिवार वाले इस केस में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते। वाइफ द्वारा छोड़ने की धमकियों से हुआ आहत परिवार की ओर से बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। झगड़ों में स्वीटी डिवोर्स और छोड़ने की धमकी देतीं थी। घटना से कुछ दिन पहले उसने लीगल एडवाइजर से डिवार्स के बारे में बात भी की, जिसकी जानकारी अजय को हो गई थी। इससे अजय का गुस्सा भड़क गया। अजय को स्वीटी की ये बातें भी पसंद नहीं थी…. पूर्व दोस्त के नाम का टैटू नहीं हटवाया : अजय के साथ मुलाकात से पहले स्वीटी का एक मुस्लिम दोस्त भी था। स्वीटी ने अपने पूर्व मुस्लिम दोस्त के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। शादी के बाद अजय ने इस टैटू को हटवाने को लेकर कई बार बोला, लेकिन वह इसे नहीं हटवा रही थी। घरवालों से मिलना पसंद नहीं था : स्वीटी को अजय के घरवालों से मिलना पसंद नहीं था। अजय के कहने पर वह प्रयागराज भी नहीं जाती थी। अजय अकेला ही अपने घर जाता था या फिर अपने किसी दोस्त को साथ ले जाता था। इस वजह से भी अजय परेशान था। उसने लव मैरिज की थी, इसलिए घरवालों से भी कुछ नहीं बोल सकता था। भाई की शादी में नहीं गई : फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी थी। पहले तो उसने भाई की शादी का प्लान बनाया, लेकिन बाद में कैंसिल कर दिया। परिवार में तर्क ये दिया कि उसे छुट्‌टी नहीं मिल रही, लेकिन सच तो ये था कि अजय और स्वीटी के बीच झगड़ा चल रहा था। जब अजय ने आकाश की शादी में जाने की इच्छा जताई तो स्वीटी गुस्सा हो गई और उसने खुद जाना कैंसिल कर दिया। शादी के 10 महीने बाद ही विवाद शुरू :शादी के दस महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े, अलग सोना और अलग रहना आम हो गया। अजय दिल्ली के साकेत में चला गया, स्वीटी गुरुग्राम के फ्लैट में रहने लगीं। फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी होनी थी, तो दोनों के बीच दूरियां कम हुईं और दिसंबर 2024 में वे दोनों फिर साथ रहने लगे, लेकिन तनाव कम न हुआ। इसी कारण दोनों आकाश की शादी में आसनसोल भी नहीं गए। अजय और स्वीटी के बारे में जानिए…. दोस्त को भेजा था घटना का वीडियो 28 सितंबर 2025 को दोपहर में अजय ने अपने बेंगलुरु में रहने वाले दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें वह बदहवास नजर आ रहा था। वीडियो में अजय ने कहा कि मैंने स्वीटी को मार दिया… अब मैं भी जा रहा हूं। इस वीडियो में उसने शुरू से लेकर आखिर लम्हे तक की कहानी अपने दोस्त को बताई। दोस्त ने जब वीडियो देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 10 ए थाने की टीम ने फ्लैट नंबर 1305 का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा था, गले पर दुपट्टे के निशान थे, जो गला घोंटने के संकेत देते थे। अजय पंखे से लटका हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्वीटी के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले, जिससे पता चला कि उनके बीच हाथापाई हुई थी। भाई की शिकायत पर केस दर्ज ​​​​​​​इस मामले में स्वीटी के भाई आकाश शर्मा की शिकायत पर अजय के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। अजय की मौत के कारण क्लोजर रिपोर्ट की संभावना है। फोरेंसिक टीम ने अजय का मोबाइल और अन्य डिवाइस जब्त किए हैं। वीडियो में झगड़े का जिक्र है, लेकिन सटीक मोटिव स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारी संत कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि घरेलू विवाद के बाद अजय ने यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम से स्वीटी की मौत गला घोंटने से और अजय की आत्महत्या से पुष्टि हुई। —————————- ये खबर भी पढ़ें :- गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल डेथ केस में नया खुलासा:पुराना अफेयर, एक्स-बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू और डिवोर्स की धमकी बनी झगड़े की वजह हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 37 स्थित मिलेनिया सिटी सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30) और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिजनों के बातचीत से पता चला है कि शादी से पहले दोनों छह महीने तक दिल्ली के इग्नू इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही अलग-अलग फ्लैट्स में रहने लगे। पढ़ें पूरी खबर…​​​​​​​

Haryana

गुरुग्राम में ढाई वर्षीय बच्ची का अपहरण:कुछ देर के लिए पास के ही घर में गया था पिता, तभी मां आकर बोली-बेटी गायब है

सोहना-गुड़गांव मार्ग स्थित भीम बाग क्षेत्र से ढाई वर्षीय बच्ची का अपहरण हो गया। रविवार रात माली का काम करने वाले माता-पिता कमरे में ही थे। कुछ देर के लिए पिता पास के एक अन्य घर में गया था। तभी पत्नी ने उसे बच्ची के गायब होने की सूचना। पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाश कर रही है। बताया गया कि यूपी निवासी शिवमूर्ति उर्फ संदीप भीम बाग क्षेत्र में माली का कार्य करता है। वह पत्नी व ढाई वर्षीय पुत्री अनाया के साथ उसी परिसर में बने कमरे में रहता है। रविवार रात करीब 12 बजे मौसम खराब होने पर पत्नी ने घास काटने वाली मशीन को सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा। कुछ देर में ही गायब हो गई बच्ची जब वह मशीन रखने के लिए बाहर गया। मशीन रखने के बाद वह कुछ देर के लिए पास में ही बने एक अन्य कमरे में बैठ गया। कुछ देर बाद पत्नी उसके पास पहुँची और बोली अनाया कमरे से लापता है। इस सुन उसके होश उड़ गए। दोनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना तत्काल सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की और क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कराई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पु​लिस का कहना है कि अन्य थानों को भी सतर्क किया गया है।

Haryana

वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर करनाल के युवक से ठगी:कुरुक्षेत्र के एजेंट से संपर्क किया, 1.40 लाख रुपए लिए, दफ्तर बंद कर फरार

कुरुक्षेत्र में एजेंट ने करनाल के युवक से वर्क वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर 1.40 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी झूठे वादे करके पैसे ऐंठते रहे और अब कार्यालय छोड़कर फरार गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। सुरजीत सिंह निवासी रमाना रमानी (जिला करनाल) के मुताबिक, वह विदेश जाने के लिए वर्क वीजा की प्रोसेसिंग करवाने के इरादे से ई-मी सर्विस सेंटर पहुंचा था। सेंटर के संचालक मधू शंकर और रविंद्र उर्फ रोकी व साथ में काम करने वाली मनजोत कौर ने उसे जल्दी वीजा लगवाने का भरोसा दिया। बहाने बनाकर ऐंठते रहे रुपए उन पर विश्वास करके उसने अपने बैंक अकाउंट से आरोपी मधू शंकर और अरविंद सिंह के खाते में वीजा प्रोसेसिंग के करीब 1.40 लाख रुपए 15 बार में ट्रांसफर कर दिए। आरोपी फाइल, फीस और दूसरे बहाने बनाकर उससे पैसे ऐंठते रहे। उसका वीजा नहीं लगा तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। दफ्तर छोड़कर भागे पहले आरोपी दोबारा से वीजा प्रोसेस शुरू करने का नाटक करते रहे, मगर उसके बाद भी वीजा नहीं लग पाया। उसके बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। वह उनके सेंटर पर पहुंचा तो आरोपी दफ्तर छोड़कर फरार हो गए। उसने उनके मोबाइल नंबर कॉल की, लेकिन वे बंद आ रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Haryana

हरियाणा में फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी: पुलिस ने हिरासत में लिए छह छात्र, जानें पूरा मामला

रोहतक में एमडीयू के दिशा छात्र संगठन पर फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी के आरोप लगे हैं।

Haryana

अनिल विज बोले- कांग्रेस विदेशी पार्टी, भाजपा देसी पार्टी:कहा- हम भारत की तरक्की के लिए काम करते है, केजरीवाल को भी दी दो-टूक नसीहत

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने रविवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है जिसका जन्म एक अंग्रेज ए.ओ. ह्युम ने किया था, इसलिए इसे अंग्रेजों की औलाद कहा जा सकता है। वहीं भाजपा को विज ने “देसी पार्टी” बताते हुए कहा कि यह पार्टी दिन-रात भारत की तरक्की और जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। दरअसल, आज अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कोलंबिया में राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेश जाकर देश को नीचा दिखाने की आदत है। “भारत में प्रजातंत्र है, यहां हर किसी को बोलने की आज़ादी है, लेकिन राहुल गांधी भारत में रहकर सरकार की नीतियों पर बात करने के बजाय विदेशों में जाकर देश को बदनाम करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।” विज बोले- आरएसएस के जुड़ने पर गर्व विज ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हैं, क्योंकि आरएसएस से ही राष्ट्रवाद, चरित्र निर्माण और सेवा का मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच अंग्रेजों वाली है, जबकि भाजपा देश की मिट्टी से जुड़ी हुई पार्टी है, जो भारत के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार काम कर रही है। केजरीवाल पर भी साधा निशाना आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के गोवा में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से सरकार चल रही है पर भी अनिल विज ने तंज कसा।विज ने कहा, “केजरीवाल जी, आप अपनी पार्टी के प्रमुख हैं, इसलिए इधर-उधर की बात छोड़िए और अपने पंजाब की हालत देखिए। पंजाब बेहाल है, वहां की जनता परेशान है।” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, पंजाब क्यों बेहाल है, तू उसका कर ले ख्याल, तू इधर-उधर न भटक, पंजाब का कर ले ख्याल। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार आम आदमी पार्टी की है, लेकिन हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। “पहले अपने राज्य को सुधारिए, फिर दूसरों पर आरोप लगाइए,” विज ने कहा। सुरजेवाला को कहा हताश कवि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सरकार पर किसान विरोधी नीतियों के आरोप और सोशल मीडिया पर किए गए कुछ ट्वीट्स पर भी मंत्री विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लग रहे हैं, जो वैसे गीत लिख रहे हैं जैसे कोई डिप्रेशन में लिखता है।” विज ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार केंद्र और प्रदेश दोनों स्तरों पर किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। “आज किसानों की फसल की खरीद पूरी पारदर्शिता से हो रही है और किसानों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है,” उन्होंने कहा। मंत्री ने कांग्रेस सरकार के दौर को याद करते हुए कहा कि तब किसानों को अपने ही पैसे आढ़तियों से निकलवाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। “कांग्रेस सरकारों ने किसानों को केवल वादे दिए, जबकि भाजपा ने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है।”

Haryana

हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम: तीन दिन के लिए येलो-ओरेंज अलर्ट जारी, 8 अक्तूबर तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रविवार को मौसम में बदलाव दिखेगा। प्रदेश भर में 8 अक्तूबर तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है।

Haryana

पानीपत में कंबल की फैक्ट्री में लगी आग:सर्दियों के लिए तैयार लाखों का माल जलकर राख, शॉर्ट-सर्किट की आशंका

पानीपत जिले के कुटानी रोड पर स्थित मुस्कान ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तैयार माल को डिस्पैच करने की तैयारी जानकारी के अनुसार फैक्ट्री संचालक महेंद्र कुमार ने बताया कि वे सर्दियों के मौसम के लिए तैयार किए माल को डिस्पैच करने की तैयारी कर रहे थे। जब मशीन चालू की, तो शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने जल्द ही पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक फैक्ट्री में रखा सर्दियों का तैयार कंबल, चादर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। संचालक महेंद्र कुमार के बताया कि उनका लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सर्दियों का माल बाजार में भेजा जाना था उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सर्दियों के सीजन के लिए माल तैयार करके बाजार में भेजने की तैयारी में थी, जिससे यह नुकसान और भी बड़ा हो गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

Scroll to Top