Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

नारनौल में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना:दो रसोई गैस सिलेंडर सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए

हरियाणा के नारनौल से चोरों ने एक बंद मकान से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं मकान मालिक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में रघुनाथपुरा पहाड़ी के पास गोशाला रोड मार्केट के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह किसी काम से अपने गांव डोहर चला गया था। कई दिन गांव में रहने के बाद वह वापस आया तो उसके घर का ताला उसे टूटा हुआ मिला। वहीं उसके घर पर सामान बिखरा हुआ मिला। शिकायत में उसने कहा कि उसने जब सामान को चेक किया तो उसके घर से उसको दाे रसोई गैस सिलेंडर व काफी छोटे व बड़े बर्तन उसको नहीं मिले। इस बारे में उसने आसपास लोगों से पता भी किया, मगर किसी से उसके घर पर हुई चोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की वहीं सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि चोरी की शिकायत देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि इससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

Haryana

ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप

रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में मामा के खेत पहुंचकर पहले चार पेज का सुसाइड नोट लिखा, फिर 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाकर साइबर सेल के प्रभारी व परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था।

Haryana

शादी के तीन दिन बाद भागी दुल्हन: सोने-चांदी के जेवर ले गई साथ, पीड़ित ने बिचौलिए को दिए थे ढाई लाख

मुकीमपुर गांव से शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन जेवर लेकर भाग गई। इस शादी के लिए पीड़ित ने बिचौलियों को ढाई लाख रुपये दिए थे।

Haryana

छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार:कॉल व मैसेज से करता रहा परेशान; फतेहाबाद में घर में लगा ली थी फांसी

फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अशोक नगर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि 15 सितंबर 2025 को अशोक नगर निवासी नायब सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी नातिन बीसीए प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी। उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉल और मैसेज के जरिए कर रहा था परेशान नायब सिंह ने बताया कि मृतका को मोहल्ले में रहने वाला विकास पिछले कई दिनों से मोबाइल पर कॉल और मैसेज के माध्यम से लगातार परेशान कर रहा था। इस बारे में आरोपी के माता-पिता को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद विकास अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसी मानसिक उत्पीड़न के चलते पीड़िता ने यह कदम उठाया। मोबाइल भी बरामद किया गया मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसका उपयोग मृतका को परेशान करने के लिए किया गया था। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Haryana

हरियाणा IPS सुसाइड केस-परिवार की नाराजगी का VIDEO:IAS अफसर पत्नी अमनीत कह रहीं-सरकार को जो करना है कर ले पूरन कुमार का

सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस का 7वां दिन है। अभी भी उनका परिवार शव को पोस्टमॉर्टम पर राजी नहीं हुआ है। उनकी यही मांग है कि इस केस में नामजद पुलिस महानिदेशक (DGP) को पद से हटाया जाए। इसी बीच दिवंगत आईपीएस की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार की नाराजगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती सुन रही हैं-सरकार ले गई है बॉडी। सरकार को जो करना है कर ले पूरन कुमार का। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 11 अक्टूबर का है। उस दिन जिस दिन प्रशासन ने पूरन कुमार के शव को सिविल अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ में शिफ्ट किया था। इसी नाराज होकर अमनीत पी कुमार गुस्से में थीं। अब जानिए, 46 सेकेंड के वीडियो में है क्या… सरकारी आवास पर चेहरे पर गुस्से व तनाव के भाव चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में कोठी नंबर 132 का है। जिसमें सरकारी आवास पर IAS अमनीत पी कुमार अपने भाई अमित रतन और पिता बाबू रतन सिंह के साथ बैठी दिख रही हैं। अमित रतन पंजाब के भटिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। इसमें दिख रहा है तीनों के हाव-भाव गुस्से व तनाव से भरे हैं। इसी बीच पीछे से कुछ आवाजें आ रही हैं और इस पर अमनीत गुस्से में रिएक्ट कर रही हैं। कोई अमनीत से फोन पर बात करने की रिक्वेस्ट करता है। बताया जा रहा है कि कोई अधिकारी उनसे मंत्री से बात करने की रिक्वेस्ट कर रहा है। नहीं करनी किसी मंत्री से बात अमनीत गुस्से में कहती हैं- मुझे किसी मंत्री से अब बात नहीं करनी है। नहीं करनी है। मत बुलाओ किसी को। हमें छोड़ दो। इसी बीच विधायक अमित कुमार कहते हैं-हमें छोड़ दो। सरकार ले गई बॉडी आगे अमनीत कहती हैं-सरकार ले गई बॉडी। सरकार जो करना है कर ले वाई पूरन कुमार। इसी बीच वीडियो में दिखाई नहीं दे रहे किसी व्यक्ति की आवाज आ रही है। जो कहते हैं- बहन जी, हम तो आपके साथ हैं। प्रीत तू कोई फैसला नहीं लेगी फिर विधायक अमित रतन कहते हैं- प्रीत तू कोई फैसला नहीं लेगी। सारे परिवार का एक बोर्ड बनाओ, उसनू कहो और फैसला लेउगा। अस्सी तेरे नाल खड़े ने। अस्सी पागल थोड़ी ने। इस पर अमनीत कहती हं-नहीं ले रही कोई फैसला। मीडिया को जाकर बताओ-बॉडी ले गए हैं फिर अमनीत पास खड़े एक व्यक्ति को पंजाबी में कहती हैं। तुस्सी मीडिया को जाकर दस्सो-वी ऐं ले गए ने बॉडी। इस पर विधायक अमित कहते हैं-मैं दसदा सब कुज। (यानी मैंने सब कुछ बता दिया है) । फिर अमनीत किसी के निर्देश देती हैं-डीजीपी यूटी के पास जाओ। 7 दिन से पोस्टमॉर्टम पर फंसा है पेंच 7 सितंबर को आईपीएस वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में सिर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। 8 पेज का लास्ट नोट लिखा था। जिसमें डीजीपी समेत 14 अफसरों के नाम लिखे। उसके बाद चार दिन तक शव सिविल अस्पताल में पड़ा रहा। परिवार पहले इस बार अड़ा था कि लास्ट नोट में जितने अफसरों के नाम हैं, सभी पर केस दर्ज हो और गिरफ्तारी हो। चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। तब से परिवार यह मांग कर रहा है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पद से हटाया जाए और अरेस्ट किया जाए। इस मामले में सरकार रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटा चुकी है। इसी गतिरोध के कारण सोमवार दोपहर तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। एससी समाज व परिवार की 31 सदस्यीय कमेटी सब फैसले ले रही है। रविवार को चंडीगढ़ में महापंचायत में 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

Haryana

सोनीपत में पुलिस ने लड़की को बरामद किया:युवक मुंबई ले जा रहा था; पकड़े जाने के डर से लौटा, रेप की पुष्टि नहीं

सोनीपत में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक लड़की को लेकर मुंबई जा रहा था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते पकड़े जाने के डर से आधे रास्ते से वापस लौट आया। लड़की ने पुलिस को यही बताया कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, उतर प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने अक्टूबर को थाना राई में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह वर्तमान में सोनीपत में किराए के मकान में रह रही है। उसने आरोप लगाया कि आगरा के रहने वाला मनीष उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। उसने पुलिस से अपनी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाने और आरोपी काे गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। राई थाने की जांच टीम के सब इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने और लड़की को सकुशल बरामद करने के लिए तुरंत कदम उठाया। इस बीच पता चला कि युवक लड़की को लेकर मुंबई जा रहा है। पुलिस का शिकंजा कसता देख युवक को भी आभास हो गया कि वह अब पुलिस को चकमा नहीं दे सकता। इस बीच युवक मुंबई के आधे रास्ते से ही लड़की के साथ वापस सोनीपत आ गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और लड़की काे भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अदालत के आदेशानुसार नाबालिग लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया। साथ ही महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग भी करवाई। लड़की ने अपने साथ दुष्कर्म किए जाने की बात से इनकार किया है। पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मनीष आगरा, उत्तर प्रदेश के धर्मलोक का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Haryana

सोनीपत में रेप के दोषियों को 20-20 साल की कैद:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती; नाबालिग को होटल में ले गया, 52 हजार का जुर्माना

सोनीपत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एएसजे) नरेंद्र की कोर्ट ने दसवीं कक्षा की एक नाबालिग स्टूडेंट से रेप के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गुरुवार को रेप करने वाले मुख्य आरोपी और उसके मददगार, दोनों को दोषी ठहराते हुए 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोनों दोषियों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। मामला 13 फरवरी 2024 को सामने आया था, जब पीड़िता की मां ने सोनीपत के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से पानीपत निवासी सूरज से हुई थी। वारदात के दिन यानी 13 फरवरी को जब स्टूडेंट स्कूल जाने के लिए घर से निकली, तो आरोपी सूरज अपने दोस्त मनोज के साथ एक बुलेट बाइक पर स्कूल के बाहर लड़की से मिला। दोनों आरोपी छात्रा को बहला-फुसलाकर मुरथल स्थित एक होटल में ले गए। मनोज होटल के बाहर रुका, जबकि सूरज स्टूडेंट को कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन रेप किया। ​धमकी और पुलिस में शिकायत ​रेप करने के बाद, आरोपी स्टूडेंट को स्कूल के बाहर छोड़कर चले गए। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वे उसके परिवार को मार देंगे। स्कूल से फोन आने पर जब मां घर पहुंची, तो उन्होंने बेटी को डरा हुआ पाया। अगले दिन, 14 फरवरी को, मां द्वारा पूछताछ करने पर लड़की ने पूरी घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट ने सुनाई कठोर सज़ा ​पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानीपत के रहने वाले मुख्य आरोपी सूरज और षड्यंत्र में शामिल उसके मददगार मनोज (मूलरूप से मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए कड़ी सज़ा सुनाई।​ मुख्य आरोपी सूरज को 20 वर्ष कैद के साथ 52 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और वहीं मददगार मनोज को 20 वर्ष कैद के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अदालत का यह फैसला नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों में शामिल मुख्य अपराधी के साथ-साथ षड्यंत्रकारी को भी समान रूप से दंडित कर सख्त मिसाल कायम करता है।

Haryana

सिरसा में ASI को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा:थाने में रात को कार्रवाई, एसीबी ऑफिस ले गए, चालान के नाम पर मांगे पैसे

सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा। अभी एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ सीधा थाने से ऑफिस लेकर गई है। वहीं पर उससे पूछताछ की जाएगी और रकम अदायगी की भरपाई करवाएगी। इस दौरान एसीबी ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई वीरवार रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे रानियां थाना में की गई है। एएसआई अनिल कुमार को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने में रंगेहाथ पकड़ लिया। पीड़ित पक्ष से कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। एसीबी से इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने यह कार्रवाई की। अब एसीबी की टीम शुक्रवार सुबह मामले के बारे में पूरी जानकारी व खुलासा करेगी।

Haryana

नारनौल में पुलिस ने अवैध शराब ले जाती कैंपर पकड़ी:नेशनल हाईवे 148 बी पर की कार्रवाई, 742 बोतल बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

हरियाणा के नारनौल में सीआईए नारनौल टीम ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी पकड़ी है। जिसमें से पुलिस ने 742 बोतल अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नांगल चौधरी क्षेत्र के एनएच-148बी भोजावास फ्लाईओवर सर्विस रोड पर की गई। सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान सिरोही बहाली टोल पर मौजूद थी, तभी टीम को सूचना मिली कि अनूप वासी नांगल कालिया अपनी बुलेरो कैम्पर गाड़ी में अवैध शराब भरकर नारनौल से नांगल कालिया की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने भोजावास फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। 15 पेटी बोतल व 45 पेटी पव्वा की बरामद कुछ देर बाद नारनौल की ओर से आती एक बोलेरो कैम्पर (पिकअप) गाड़ी को रुकवाया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अनूप निवासी नांगल कालिया बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 15 पेटी देसी शराब की बोतलें और 45 पेटी पव्वा (छोटी बोतलें) मिलीं, जिनकी कुल संख्या 742 बोतल निकली। वाहन भी किया जब्त पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब और बोलेरो कैम्पर वाहन को जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Haryana

महेंद्रगढ़ में हवेली के मलबे से मिले चांदी के सिक्के:लोगों की भीड़ खोजने में जुटी, अधिकारियों ने नहीं ली सुध

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में एक पुरानी हवेली के मलबे से चांदी के सिक्के मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अब तक एक हजार से अधिक सिक्के बरामद किए जा चुके हैं। सिक्के मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मलबे में सिक्के खोजने लगे। घटना बुधवार देर शाम गांव चेलावास में हुई। जेसीबी से जमीन समतल की जा रही थी जानकारी के अनुसार गांव के उमराव सिंह की पुरानी हवेली को तोड़ने के बाद अनाज मंडी के पास बुलडोजर से मलबे को समतल किया जा रहा था, तब कुछ लोगों को चांदी के सिक्के दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार यह हवेली उमराव सिंह सेठ की थी, जिसे उनके पोते राजकुमार ने मान सिंह उर्फ बागड़ी को बेच दिया था। मान सिंह द्वारा ही हवेली को तोड़कर मलबा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर यहां डाला जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे सिक्के मिलने की खबर आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग मिले हुए सिक्के लेकर अपने घरों को चले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे। देर शाम तक मामले में प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा था।

Scroll to Top