नारनौल में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना:दो रसोई गैस सिलेंडर सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए
हरियाणा के नारनौल से चोरों ने एक बंद मकान से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं मकान मालिक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में रघुनाथपुरा पहाड़ी के पास गोशाला रोड मार्केट के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह किसी काम से अपने गांव डोहर चला गया था। कई दिन गांव में रहने के बाद वह वापस आया तो उसके घर का ताला उसे टूटा हुआ मिला। वहीं उसके घर पर सामान बिखरा हुआ मिला। शिकायत में उसने कहा कि उसने जब सामान को चेक किया तो उसके घर से उसको दाे रसोई गैस सिलेंडर व काफी छोटे व बड़े बर्तन उसको नहीं मिले। इस बारे में उसने आसपास लोगों से पता भी किया, मगर किसी से उसके घर पर हुई चोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की वहीं सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि चोरी की शिकायत देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि इससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।









