Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

परइवट

Haryana

नारनौल में छठ पूजा के दौरान महिलाओं का लगा करंट:छह महिलाएं घायल, दो नागरिक अस्पताल में पहुंची, अन्य प्राइवेट में करा रही इलाज

हरियाणा के नारनौल में छठ पूजा के समय पूजा करते वक्त करीब छह महिलाओं को करंट लग गया। करंट लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अन्य किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। शहर के पुरानी सराय में मजदूरी करने आए बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वे अपनी पत्नी रीता के साथ छठ पूजा करने के लिए नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर के जोहड़ में गए थे। वहां पर बिजली का कोई तार भी जा रहा था। अन्य चार से पांच महिलाएं भी वहां पर थी। इस दौरान किसी वस्तु में उलझने से तार टूट गया तथा पानी में गिर गया। जिससे सभी को करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने बुलाई एम्बुलेंस करंट लगने से वहां पर एक बार अफरा-तफरी मच गई, मगर बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से तीन महिलाओं को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जिनमें समस्तीपुर बिहार के हरपुर भिंडी निवासी बेबी देवी व रमेश कुमार की पत्नी रीता व नारनौल की सुमन पत्नी संदीप शामिल हैं। चार अन्य भी घायल वहीं इस हादसे में चार अन्य भी घायल हुए बताए जा रहे हैं। रमेश कुमार के अनुसार वे सभी निजी अस्पताल में उपचार के लिए चले गए थे। जहां पर उनको उपचार चल रहा है। मगर सभी की हालत सही बताई जा रही है। दो केस आए इस बारे में नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में मेडिकल आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि जेठू बाबा मंदिर नसीबपुर के जोहड़ में स्नान के लिए गए दो मरीज उनके पास आए थे। जिनको उपचार दिया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Haryana

अस्पताल से भागा डॉक्टर: फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, डिग्री मांगने पर डॉक्टर हुआ फरार

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फतेहाबाद में फर्जी अस्पताल पर रेड की।

Haryana

हांसी में प्राइवेट बस परिचालक पर हमला:छात्रा का बस पास न लेने पर विवाद, बोला- 8-10 युवकों ने ईंटें मारी

हिसार जिले के हांसी बस स्टैंड पर बुधवार को बस पास को लेकर हुए विवाद में एक प्राइवेट बस परिचालक घायल हो गया। रोहतक-हांसी रूट पर चलने वाली परमिट धारी बस में एक छात्रा ने रोडवेज पास दिखाया। परिचालक राहुल ने पास मानने से मना कर दिया। परिचालक ने बताया कि हिसार कोर्ट का आदेश सिर्फ हिसार-भट्टू रूट की तीन बसों के लिए था। रोहतक आरटीए का 2 सितंबर 2025 का आदेश 3 सितंबर को वापस ले लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि एसटीयू के पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं हैं। सिर पर ईंट से हमला इस पर छात्रा ने फोन कर 8-10 युवकों को बुला लिया। युवकों ने परिचालक राहुल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। राहुल को सिविल अस्पताल हांसी में भर्ती कराया गया। उनके सर में तीन से चार टांके लगे हैं। आरोपी छात्रा पर केस दर्ज पुलिस ने छात्रा और अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बस ड्राइवर का कहना है कि उनकी बस की परमिट में रोडवेज पास मानने का कोई नियम नहीं है। प्राइवेट बस ऑपरेटर को अपने पास जारी करने होते हैं। यात्री बोले- स्थायी समाधान निकालना चाहिए प्रदेश में प्राइवेट बसों में रोडवेज पास को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को इस मुद्दे का स्पष्ट समाधान निकालना चाहिए। इससे छात्रों और बस ऑपरेटरों के बीच टकराव रुकेगा और यात्री सुरक्षित रहेंगे।

Haryana

फतेहाबाद में सड़क से नीचे उतरी प्राइवेट बस:बाल-बाल बची 25 सवारियां, जयपुर से अमृतसर जा रहे थे; टूटी सड़क से हुआ हादसा

फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर जयपुर से आई प्राइवेट स्लीपर बस सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बस में सवार 25 सवारियां बाल-बाल बच गई। हादसा सड़क टूटने से हुए गड्‌ढों के कारण हुआ। बाद में आसपास के लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, नीरज ट्रेवल्स की प्राइवेट एसी स्लीपर बस का ड्राइवर बिल्लू व कंडक्टर राजेश कुमार शुक्रवार शाम को जयपुर से सवारियों को लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। वह सुबह करीब 3 बजे फतेहाबाद शहर पार करके हांसपुर रोड से हाेते हुए अमृतसर की ओर रवाना हुआ था। गांव बहबलपुर से करीब आधा किलोमीटर पहले सड़क में बने गड्‌ढों के कारण अंधेरे में बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस सड़क से नीचे उतर गई और धान के खेत में पेड़ से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के अगले हिस्से में ड्राइवर बिल्लू व उसका सहयोगी राजेश कुमार थे जबकि सवारियां पीछे के हिस्से में लगी सीटों पर बैठी हुई थी। ड्राइवर, उसका सहयोगी व सवारियां सभी बाल-बाल बच गए। दूसरी बस से सवारियां अमृतसर भेजी ड्राइवर के सहयोगी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद दूसरी बस से सवारियों को अमृतसर के लिए रवाना किया गया है। वहीं, बीमा कंपनी के कर्मचारियों के आने के इंतजार में वह यहां रुक गए हैं। इसके बाद बस को क्रेन मंगवा कर खेत से बाहर निकाल कर मरम्मत के लिए भेजा जाएगा। रोजाना चलती है बस कंडक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उनकी फर्म की ओर से रोजाना जयपुर से अमृतसर चलती है। नाइट सर्विस ही रहती है। जयपुर से शाम के समय चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे के आसपास अमृतसर पहुंचते हैं। फिर शाम को अमृतसर से जयपुर के लिए सवारियां लेकर आते हैं। कुछ समय पहले ही बनी थी सड़क गांव बहबलपुर निवासी रमेश कुमार, सुखदेव सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि यह सड़क कुछ समय पहले ही बनी थी। मगर इस नई सड़क पर अभी से ही गड्‌ढे पड़ गए हैं। इन गड्‌ढों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले दिनों ही एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना

Haryana

झज्जर में रोडवेज व प्राइवेट बस की टक्कर:प्राइवेट बस ड्राइवर ने रोडवेज के आगे लगाई बस, टक्कर में 4 घायल

झज्जर जिले के गांव मेहराना के पास रोडवेज व प्राइवेट बस में टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में 4 के घायल होने की सूचना है। घटना करीब साढ़े 6 बजे हुई है। वहीं घायलों को झज्जर जिले के बेरी कस्बे के सरकारी मेडिकल में एडमिट कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। आज सोमवार की शाम जिले के गांव दुजाना व मेहराना के पास दोनों बसों में टक्कर हो गई। जिसके कारण कई लोगों को हल्की चोटें तो वहीं 4 यात्रियों को थोड़ी ज्यादा चोटें आई बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अन्य यात्रियों की मदद से ऐंबुलेंस से बेरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस ड्राइवर ने बस को रोडवेज के आगे लगा दिया था। तभी रोडवेज बस प्राइवेट में टकरा गई। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

Haryana

जींद में घर में घुसकर महिला से मारपीट:कपड़े फाड़े, प्राइवेट पार्ट टच किया, केस में गवाही देने पर बेटी से रेप की धमकी

जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला के घर में घुसकर बाप-बेटे ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि उसके प्राइवेट बॉडी पार्ट को टच किया गया, उसकी बेटी के साथ रेप की धमकी दी गई। उसने डायल 112 बुलाई तो जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि सुभाष उनकी रिश्तेदारी में है। उसकी ननद की शादी वहां कर रखी है और महिला की ननद ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है जो कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में महिला के पति की गवाही होनी है। महिला और उसकी बेटी थे घर पर मौजूद सुभाष व उसका बेटा गवाही को रोकने के लिए महिला के घर पर आए और उसके साथ मारपीट की। घटना के समय वह और उसकी बेटी घर पर अकेले ही मौजूद थे। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और बुरी नीयत से प्राइवेट पार्ट को टच किया। इसके अलावा उसकी बेटी के साथ रेप की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस आने के बाद वह मौके से चले गए लेकिन जाते समय भी उन्हें धमकी देकर गए हैं। सिविल लाइन पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana

Bhiwani Murder: तीन दिन से लापता प्राइवेट स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या, सिंघानी में नहर के पास मिला शव

लोहारू क्षेत्र के गांव सिंघानी में बुधवार सुबह नहर के पास एक 19 वर्षीय महिला शिक्षिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Scroll to Top