Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समज

Haryana

हांसी पहुंची सद्भाव यात्रा, हुड्डा गुट रहा दूर:बृजेंद्र सिंह बोले- यह समय की मांग, चुनाव की नहीं; यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा सोमवार को हिसार के हांसी विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यात्रा हांसी विश्रामगृह से शुरू होकर उमरा गेट, छाबड़ा चौक, लम्बा बाजार, चोपटा, बड़सी गेट, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, काली देवी चौक, सचिवालय और ढाणी पीरवाली होते हुए ढाणी पिरान पर समाप्त हुई। इस यात्रा में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, प्रेम मलिक और डॉ. साक्षी मान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। हांलाकि हुड्डा गुट के नाम नजर नहीं आए। अंबेडकर चौक पर बृजेंद्र सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सद्भाव यात्रा अब तक करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह दर्शाता है कि हरियाणा सामाजिक एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। बृजेंद्र सिंह ने कहा, ‘यह यात्रा समाज को जोड़ने का प्रयास है, न कि सत्ता पाने का अभियान। यदि समाज को तोड़ने वालों को समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए यह यात्रा समय की मांग है, चुनाव की नहीं।’ भाजपा छोड़ने के सवाल पर बोले बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़ने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘मैं सर छोटूराम का वंशज और चौधरी बीरेंद्र सिंह का पुत्र हूं। राजनीति मेरे खून में है। भाजपा ने मुझे पद तो दिया, लेकिन मैं उसकी विचारधारा से खुद को जोड़ नहीं पाया। कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, उसे दबाया नहीं जाता।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब गुटबाजी से ऊपर उठकर प्रदेश में एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है। संपत सिंह के पार्टी छोड़ने के विषय पर उन्होंने टिप्पणी की कि यदि संवाद हुआ होता तो स्थिति भिन्न हो सकती थी। यात्रा के समापन के बाद हांसी में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई, जहां देर रात तक बड़ी संख्या में लोग बृजेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे।

Haryana

बहादुरगढ़ में 30 लाख रुपए में बनेगा धर्मशाला:विधायक राजेश जून ने शिलान्यास किया, बोले-सर्व समाज की भलाई को समर्पित

बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून ने शनिवार को गांव परनाला में महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, ग्रामवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिलान्यास अवसर पर पहुंचे विधायक राजेश जून और ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी का गांववासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। धर्मशाला का होगा निर्माण- विधायक ग्रामीणों ने गांव में महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला निर्माण की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक राजेश जून ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत द्वारा करीब 30 लाख रुपए की लागत से यह भव्य धर्मशाला बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला ग्रामवासियों को सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करेगी।

Haryana

हांसी एसडीएम को सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन:जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह पर हुए हमले में कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी

हिसार के हांसी में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह पर हुए हमले के मामले में अब तक ठोस कार्रवाई न होने से सिख समाज में रोष है। सोमवार को सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने हांसी एसडीएम को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार सतवंत सिंह घई ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे 10 से 15 हथियारबंद व्यक्तियों ने डाबड़ा चौक स्थित सरदार सुखसागर सिंह के आवास पर हमला किया। हमलावरों ने घर पर फायरिंग की, गाली-गलौज की और परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं। उन्होंने घर की ओर आग के गोले भी फेंके। हमलावरों पर कार्रवाई किए जाने की मांग सरदार सतवंत सिंह के अनुसार, इस हमले की शिकायत 17 अक्टूबर को ही हिसार पुलिस को दे दी गई थी। हालांकि, आज तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो सिख समाज आगे की रणनीति तय करने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सरदार सुखसागर सिंह व उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सरदार सतवंत सिंह घई, सरदार रंजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह रंधावा, सरदार अमन सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह बब्बी, सरदार हरिंदर पाल सिंह, सरदार हर्षदीप सिंह, सरदार बंटी सिंह खालसा, सरदार गुरनाम सिंह और सरदार बलबीर सिंह सहित सिख समाज के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

Haryana

ADGP सुसाइड केस में भड़का लोगों का गुस्सा:​​​​​करनाल में एससी समाज और राजनीतिक संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस-प्रदर्शनकारी हुए आमने-सामने

करनाल में आईपीएस एडीजीपी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को एससी समाज से जुड़े संगठनों और कई राजनीतिक दलों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लाउडस्पीकरों और बैनरों के साथ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय तक पहुंचे। वहां पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। वहीं दूसरी तरफ राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक हड़ताल रखी गई। जिससे लोगों को दिनभर सरकारी कामों को लेकर परेशान होना पड़ा सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, सचिवालय चौक पर शुरू किया धरना पुलिस के रोकने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय चौक पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सुसाइड को छह दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बातचीत का नाटक कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है। सुसाइड नोट में अफसरों के नाम, कार्रवाई की उठी मांग प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एडीजीपी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कई बार अधिकारियों की शिकायत की, लेकिन उनकी आवाज दबा दी गई। इसी मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मौके से मिला सुसाइड नोट इस बात की पुष्टि करता है कि उन्होंने कुछ अधिकारियों के नाम लिखे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम लौटे, गेट खुलवाकर डीसी ने लिया ज्ञापन स्थिति बिगड़ती देख मौके पर डीएसपी मनोज कुमार, डीएसपी राजीव और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने डीसी को ही ज्ञापन देने की बात कही। आखिरकार सचिवालय के गेट खोले गए और प्रदर्शनकारी अंदर पहुंचे। वहां डीसी ने खुद प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया और शांतिपूर्वक समाधान का भरोसा दिया।

Haryana

हरियाणा IPS सुसाइड, पंजाब समाज DGP के समर्थन में:CBI जांच की मांग, कहा- जांच पूरी होने तक अफसर को दोषी ठहराना ठीक नहीं

हरियाणा में पंजाबी समाज के लोग IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आरोपी डीजीपी शत्रुजीत कपूर के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को पलवल में पंजाब सभा के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जांच पूरी होने तक अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को करनी चाहिए। क्योंकि, विपक्ष के नेता इस मामले को जातिगत रंग देने की कोशिश में लगे हुए हैं। कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष प्रदेश को जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह आग में झोंकने की साजिश रच रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पलवल की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता राजीव कत्याल, पंजाबी सभा के अध्यक्ष डीडी मक्कड़ और पार्षद अनिल गोसाई मौजूद रहे। इन्होंने कहा- IPS पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। वक्ताओं ने मामले को जातिगत रंग दिए जाने की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी निर्दोष को फंसाया न जाए। भाजपा नेता बोले- विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा भाजपा नेता राजीव कत्याल ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस मामले को जातीय रंग देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कोशिशें जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह प्रदेश को आग में झोंकने की साजिश रच रही हैं। कत्याल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है और जांच जारी है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है। कत्याल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया का नाम लेते हुए कहा कि जांच पूरी होने से पहले ही किसी अधिकारी को दोषी ठहराना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… रोहतक एसपी को खाप पंचायतों का समर्थन:प्रधान बोले-बेकसूर को सजा न दें, कसूरवार को बख्शा न जाए; IPS सुसाइड केस में नाम आया IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में प्रदेश भर की खाप पंचायत रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया के समर्थन में आ गई हैं। इन खाप पंचायतों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बिजारणिया के समर्थन में खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने रविवार को रोहतक में प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें…

Haryana

CJI गवई पर जूता फेंकने का प्रयास: कांग्रेस सांसद बोले- जातिवादी विचारधारा समाज के लिए अभिशाप

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है।

Haryana

हिसार में डीएसपी देवेंद्र नैन ने गांवों में सुनीं समस्याएं:मौके पर समाधान किया, बोले-सेवा पखवाड़ा औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की जरूरत

हिसार में आज यानी शुक्रवार को डीएसपी देवेंद्र नैन ने गांव-गांव जाकर जन सुनवाई की है। सेवा पखवाड़ा के तहत पुलिस प्रशासन गांवों में जाकर लोगों से संवाद किया। डीएसपी नारनौंद देवेंद्र नैन ने थाना नारनौंद क्षेत्र के गांव गामड़ा, लोहारी राघो, मोठ करनैल और मोठ रागंड़ान का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं और पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए डीएसपी देवेंद्र नैन ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस और आमजन आपसी तालमेल से काम करें। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा और स्थानीय स्तर की समस्याएं साझा कीं, जिस पर डीएसपी ने प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक जरूरतों को समझने का अवसर है। डीएसपी देवेंद्र नैन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा और साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, जिससे नशा करने वाला व्यक्ति न केवल खुद बर्बाद होता है, बल्कि दूसरों को भी प्रभावित करता है। नशे से दूर रहे युवा-डीएसपी डीएसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने की अपील की। पुलिस नशा करने वालों की पहचान कर उनके इलाज की दिशा में भी कदम उठा रही है। डीएसपी ने ऑनलाइन ठगी के तेजी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और हर नागरिक को सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस समय-समय पर लोगों को इस बारे में जागरूक करती रहती है, और सतर्कता से साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सुरक्षित जीवन के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य बताया, क्योंकि सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज करना स्वयं और दूसरों दोनों के लिए खतरनाक है।

Haryana

हिसार में भाईचारा सम्मेलन-जाट आरक्षण पर चर्चा:5 अक्टूबर को जसिया में जुटेंगे समाज के लोग; एकता पर दिया जोर

हिसार में भाईचारा यात्रा- 2025 के तहत गांव खेदड़ में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में क्षेत्र की सरदारी व समाज के लोग शामिल हुए और एक स्वर में समाज की एकता तथा आरक्षण आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि भाईचारा यात्रा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में समाज को नई दिशा देने वाली ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तीन मुख्य उद्देश्य हैं—पहला, जाट समाज के आरक्षण व अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देना, दूसरा, समाज में आपसी भाईचारे और संगठन को सुदृढ़ करना और तीसरा, चौधरी छोटूराम धाम, जसिया के निर्माण कार्य को गति देना। दहिया ने जोर देते हुए कहा, “यदि हम संगठित रहेंगे तो कोई ताकत हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।” उन्होंने समाज से आह्वान किया कि भाईचारा यात्रा के भव्य समापन अवसर पर 5 अक्टूबर को जसिया स्थित चौधरी छोटूराम धाम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस आंदोलन को ऐतिहासिक रूप दें। जिला अध्यक्ष बलवान सुंडा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जाट आरक्षण की लड़ाई समाज के भविष्य को नई ऊंचाई देने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस संघर्ष को और अधिक मजबूत करना होगा। बलवान सुंडा ने जसिया में निर्माणाधीन छोटूराम धाम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उसमें आर्थिक व सामाजिक सहयोग की अपील की। सम्मेलन में मौजूद समाज के अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाईचारे व संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी ने एकमत होकर कहा कि यह यात्रा समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता और एकता का संदेश दे रही है, जिसका लाभ आने वाले समय में पूरे समाज को मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि 5 अक्टूबर को भाईचारा यात्रा के समापन अवसर पर वे जसिया में एकत्रित होकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सूरजमल जागलान, चहल खाप के उप प्रधान रामफल चहल, जिला उप प्रधान वजीर ढांडा, जिला युवा प्रधान सतीश माजरा, हल्का प्रधान उकलाना रामनिवास, नारनौंद हल्का प्रधान बलवान, बलजीत, इंद्रवेश, कृष्ण चमारखेड़ा, बलबीर ढूकिया, मास्टर प्रताप, ताराचंद, शमशेर, खजान, चतर सिंह सुंडा, बलदेव भाकर मय्यड़, मांगेराम भाकर, कलीराम, वजीर फौजी, मांगेराम, बलवान दहिया, बलदेव समेत जिले की सरदारी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Haryana

महेंद्रगढ़ में लक्खीराम सोनी बने स्वर्णकार समाज के प्रधान:सदस्यों ने चौथी बार जताया विश्वास; धर्मशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया

महेंद्रगढ़ के भगवान दास कॉम्प्लेक्स सर्राफा बाजार में स्वर्णकार संघ की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में लक्खीराम सोनी को चौथी बार प्रधान चुना गया। उन्होंने वर्ष 2024-2025 का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। मीटिंग में अक्टूबर में अजमीढ़ जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम निर्माणाधीन सोनी समाज धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। कार्यकारिणी के पुनर्गठन में पूरणमल वर्मा और देवेन्द्र सोनी ने लक्खीराम सोनी के नाम का प्रस्ताव रखा। हंसराज सोनी और अश्विनी सोनी ने इसका अनुमोदन किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन किया। लक्खीराम सोनी 22 अगस्त 2017 से प्रधान पद पर कार्यरत हैं। वे मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। धर्मशाला निर्माण के लिए सदस्यों ने बड़ा योगदान दिया। लक्खीराम सोनी ने 2 लाख रुपए और विष्णु सोनी ने 1 लाख 40 हजार रुपए का योगदान दिया। अन्य कई सदस्यों ने 21-21 हजार रुपए देकर फाउंडर मेम्बर बनने का निर्णय लिया। सुनील सोनी ने 11 हजार रुपए का सहयोग दिया। मीटिंग में राजेन्द्र प्रसाद, पीडी सोनी, सुरेंद्र, कैलाश चंद, सीताराम सोहली, कुकू सोनी, ईश्वर, मनोज सोनी, रविकांत सोनी, अमित सोनी और उदय सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Scroll to Top