Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समय

Haryana

Haryana CET 2025: हाईकोर्ट के आदेश पर खोली गई सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए सुधार विंडो, 24 अक्तूबर तक का समय

Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए सुधार पोर्टल खोल दिया है। यह कदम हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उठाया गया है। सुधार विंडो 24 अक्तूबर, 2025 तक खुली रहेगी।

Haryana

नायब-सरकार के एक साल पूरे होने पर अंबाला में कार्यक्रम:अनिल विज रहे मुख्य अतिथि, बोले- हरियाणा में स्वर्णिम समय चल रहा

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज (17 अक्टूबर) को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंबाला में जिलास्तरीय कार्यक्रम अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसे “जन विश्वास, जन विकास” नाम दिया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ अंबाला के उपायुक्त (DC) अजय सिंह तोमर और एसडीएम अंबाला कैंट विनेश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और एक साल की उपलब्धियों को जनसमूह के सामने रखा गया। विज ने गिनाई उपलब्धियां अनिल विज ने अपने संबोधन में नायब सैनी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह साल हरियाणा के लिए विकास, पारदर्शिता और जनहित के कामों का साल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज़ी से काम हुआ है। कार्यक्रम में आम जनता के साथ-साथ सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनसभा के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और आगामी नीतियों की जानकारी दी गई। मंच से लाभार्थियों ने भी सरकार की योजनाओं से मिले लाभों को साझा किया। डीसी बोले- प्रधान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रशासन जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि “जन विश्वास, जन विकास” जैसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का कार्य करते हैं।

Haryana

नारनौल में डीएपी नहीं मिलने पर भड़के किसान, किया प्रदर्शन:बोले, फसल बुआई का समय नजदीक, अधिकारी कहते नहीं आया स्टॉक

हरियाणा के नारनौल में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा। जिसके कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि रबी की फसल की बुआई का समय आ गया है, मगर डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे बुआई कैसे करेंगे। वहीं खाद नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने आज अटेली में प्रदर्शन भी किया। डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर आज शनिवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने अटेली की सहकारी समिति के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना है कि वे सुबह चार बजे से लाइन में लगे हुए थे, लेकिन जब वितरण का समय आया तो कर्मचारियों ने साफ़ कह दिया कि डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। कर्मचारी बोले स्टॉक नहीं इससे किसानों में आक्रोश फैल गया। किसान प्रकाश, सोमदत्त, ज्ञानी, होशियार आदि का कहना था कि “हम सुबह से बैठे हैं, उम्मीद थी कि आज खाद मिल जाएगी। लेकिन जब कर्मचारी आए तो बोले स्टाक नहीं चढ़ा, मशीन में खाद नहीं दिखा रहा है। किसानों ने मंडी गेट का ताला लगा दिया तब उच्च अधिकारियों ने स्टाक को चढ़वा कर खाद वितरित शुरू करवा दिया। समझाने का भी किया गया प्रयास इससे पहले किसानों को समझाने का प्रयास किया और अस्थायी राहत के रूप में निजी विक्रेताओं से खाद दिलाने के लिए कूपन बांटे। लेकिन किसानों का आरोप है कि जिन दुकानों के कूपन दिए गए हैं, वहां डीएपी खाद उपलब्ध ही नहीं है। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि बिजाई का समय निकला जा रहा है और अगर दो-तीन दिन में खाद नहीं मिली तो फसल की बुवाई पर असर पड़ेगा। ये बोले अधिकारी क्यूसीआई संजय यादव ने बताया कि जिला में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को एनपीके का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे किसान को पैदावार भी अधिक मिलेगी।

Haryana

नूंह में करंट लगने से सरपंच की मौत:तार जोड़ते समय हुआ हादसा,गांव में शोक की लहर

नूंह जिले के नगीना खंड के मोहम्मदपुर ( सिटोरबास) गांव में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। गांव के युवा सरपंच वसीम पुत्र इशा उम्र करीब 26 वर्ष की बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। जब युवा सरपंच को करंट लगा तो ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में शोक की लहर जानकारी के अनुसार मंगलवार को वसीम किसी काम के सिलसिले में तार जोड़ रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच गई। गांव के लोगों ने बताया कि हादसे के बाद फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन मृतक का पोस्टमार्टम नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। बिजली व्यवस्था को ठीक करने की मांग वसीम की मौत से मोहमदपुर (सिटोरबास) गांव ने एक कर्मठ और युवा जनसेवक खो दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली व्यवस्था में सुरक्षा उपायों को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर घर लेकर आए, जिसके बाद देर रात उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

Haryana

पानीपत में शादी में गोलीबारी, दो गिरफ्तार:डीजे पर नाचते समय किया था हमला; युवक की पीठ और होंठ पर लगी गोली

पानीपत के उरलाना कला चौकी पुलिस ने शादी समारोह में गोली चलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 30 सितंबर को गांव सिंक में हुई थी, जिसमें डीजे पर नाच रहे एक युवक दिनेश को गोली लगी थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव सिंक निवासी मोहित उर्फ गांधी और जींद जिले के भाग खेड़ा निवासी रिंकू उर्फ बंटी के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते दिनेश पर पिस्टल से हमला किया था। घटना के समय दिनेश गांव सुनील के घर एक शादी समारोह में मौजूद था। आरोपियों ने दिनेश को अपने पास बुलाया और रिंकू उर्फ बंटी ने उस पर गोली चला दी। योजना के तहत मारी गई गोली पूछताछ में आरोपी मोहित उर्फ गांधी ने बताया कि उन्होंने 30 सितंबर को दिनेश को खत्म करने की योजना बनाई थी। मोहित ने रिंकू उर्फ बंटी को अपनी भरी हुई रिवॉल्वर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद की जा सके। पीड़ित दिनेश के होंठ पर लगी थी गोली इस मामले में जिला परिषद प्रतिनिधि अनिल पुत्र राजकुमार ने उरलाना कला चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को रात करीब 8:15 बजे मोहित उर्फ गांधी और रिंकू उर्फ बंटी बाइक पर आए। उन्होंने दिनेश को पकड़कर गोली मार दी, जो उसके होंठ पर लगी। भागते समय रिंकू उर्फ बंटी ने दिनेश पर चार और गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसकी कमर में लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। दिनेश का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मतलौडा थाने में अनिल के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।

Haryana

करनाल STF व बदमाश के बीच मुठभेड:आरोपी ने पुलिस पर किए 5 राउंड फायर, भागते समय लगी टांग पर गोली, कैथल का रहने वाला है बदमाश

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी कस्बा के गांव रायपुर के पास देर रात बदमाश व करनाल STF की बीच मुठभेड हो गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर करीब 5 राउंड फायर किए। जब बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा तो पुलिस ने आरोपी की टांग पर गोली मारी। जिससे वह मौके पर गिर गया और पीछे आ रही STF टीम ने आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी से अवैध गन और जिंदा रोंद बरामद किए। रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। देर रात मिली थी सूचना STF जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे मंगलवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी किए एक आरोपी गांव रायपुर से यूनिसपुर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है जो किसी को हथियार सप्लाई करेंगा। इसके बाद रात को ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने करीब 5 राउंड फायर किए। गनीमत ये रही कि टीम के किसी भी सदस्य को गोली नहीं लगी। फायरिंग करते हुए जब आरोपी भागने की कोशिश करने लगा तो टीम ने आरोपी को भागते समय टांग पर गोली मारी। जिससे वह सड़क पर ही गिर गया। कैथल का रहने वाला है आरोपी जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम अजय है और कैथल जिले का रहने वाला है। अबतक जांच में सामने आया है कि आरोपी असला सप्लाई और बड़ी गैंग्स के लिए काम करता है। मंगलवार रात को भी वह किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था। लेकिन इसी दौरान उसकी हमारे साथ मुठभेड़ हो गई। अस्पताल में चल रहा इलाज जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को देर रात को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को इलाज के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ और भी जो आरोपी शामिल होगें उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

यमुनानगर में कंडक्टर से मारपीट पर रोडवेज का चक्का जाम:बस को बैक करते समय पीछे खड़ी बाइक को लेकर हुआ झगड़ा, SHO के खिलाफ नारेबाजी

यमुनानगर बस अड्‌डे पर आज मंगलवार को कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में यमुनानगर रोडवेज डिपो पर चक्का जाम कर दिया गया है। सवारियां बसों की इंतजार में खड़ी हैं और रोडवेज कर्मी बसों को छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं। कंडक्टर नरेंद्र ने बताया कि वह यमुनानगर डिपो की बस हरिद्वार से लेकर आया था और हिसार जा रहा था। दोपहर करीब साढे 12 बजे वह बस लेकर यमुनानगर बस अड्‌डे पर पहुंचा और उसे काउंटर नंबर 4 पर लगवाने के लिए बैक करवाने लगा। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…….

Haryana

पानीपत में कार पर लाठी-डंडों से हमला कर लूटपाट:गाड़ी के शीशे तोड़े, पिस्तौल तानकर नकदी-चेन लूटी; जिम से लौटते समय वारदात

पानीपत में दो युवकों के साथ पिस्तौल के बल पर लूटपाट हुई है। जिम से लौटते समय युवकों की कार पर हमला कर शीशा तोड़ दिया गया और बदमाशों ने 95 हजार रुपए नकद और एक सोने की चेन छीन ली। यह घटना उस समय हुई जब जसवीर पुत्र नरेंद्र और मनदीप पुत्र बलराज गांव बुआना लाखू स्थित एक जिम से अपने घर पुठ्ठर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों ने उनकी कार को रोका और कार के शीशे पर डंडा मारा, जिससे शीशा टूट गया। पीड़ित के बयान के आधार पर, इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डंडों से हमला कर लूटपाट, आरोपी फरार गाड़ी चला रहे जसवीर ने तुरंत कार रोकी तो बदमाशों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इसी दौरान, एक बदमाश ने उनकी जेब से 95 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। पिस्तौल तानकर नकदी-चेन लूटी जसवीर ने घटना की शिकायत पुलिस में करते हुए बताया कि हमलावरों में सुमित पुत्र रणधीर, ओमा पुत्र दलवीर और नीटू पुत्र तेजवीर शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमित ने डंडा मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और पिस्तौल तानकर उनसे नकदी व सोने की चेन छीन ली। युवक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जसवीर को इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने यह भी बताया कि करीब एक साल पहले इन्हीं लोगों के साथ तालाब पर कब्जे को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी।

Haryana

झज्जर में करंट लगने से VLDA की मौत:दो बेटियों का था पिता, खेत में मोटर चलाते समय हुआ हादसा

झज्जर जिले के मातनहेल गांव में आज रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मातनहेल निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक खेत में धान में पानी लगाने गया था। मृतक मातनहेल में ही VLDAडॉक्टर की पोस्ट पर कार्यरत था। खेत में धान में पानी लगाने के दौरान जब वह मोटर चला रहा था, अचानक करंट लग गया। वह मोटर के ऊपर ही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शमशेर सिंह दो बेटियों का पिता था—एक बेटी पहली कक्षा में और दूसरी पांचवीं कक्षा में पढ़ रही है। परिवार का कहना है कि यह हादसा उनकी जिंदगी में बड़ा सदमा बनकर आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मातनहेल में VLDA डॉक्टर था शमशेर सिंह करीब 10 साल पहले वेटरनरी (वी.एल.डी.ए.) डॉक्टर के पद पर चयनित हुआ था और इन दिनों उसकी ड्यूटी मातनहैल के पशु अस्पताल में थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शमशेर सिंह के पिता गांव में पूर्व में सरपंच रह चुके हैं।

Scroll to Top