दिल्ली से डेढ़ साल पहले लापता हुई नाबालिग बच्ची मिली:पानीपत बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा
पानीपत में दिल्ली के भजनपुरा इलाके से डेढ़ साल पहले लापता हुई 15 वर्षीय बच्ची आखिरकार पानीपत में मिल गई। बच्ची को चांदनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अकेले घूमते हुए देखा जिसके बाद उसे संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चांदनीबाग थाना प्रभारी गौरव और उनकी टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें यह बच्ची क्षेत्र में अकेली घूमती दिखाई दी। पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह दिल्ली के भजनपुरा में रहती है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत बाल कल्याण समिति से संपर्क कर बच्ची के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति ने दिल्ली फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद वहां से बच्ची के परिजन सभी दस्तावेज के साथ पानीपत पहुंचे। परिजन का पता कर बुलाया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष केदार दत्त कौशिक ने बताया कि बच्ची लगभग डेढ़ साल पहले अपने घर से निकल गई थी और तब से लापता थी। दिल्ली पुलिस ने उस समय उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पानीपत पुलिस की सतर्कता से अब वह सुरक्षित मिल गई है। कौशिक ने बताया कि समिति ने बच्ची से पूछताछ करने के बाद परिजनों का पता लगाया और उन्हें तुरंत पानीपत बुलाया गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला इस बात की ओर संकेत करता है कि लापता बच्चों की तलाश में राज्य और जिलों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। परिजनों ने बच्ची को सुरक्षित पाने पर राहत की सांस ली और पानीपत पुलिस तथा बाल कल्याण समिति का आभार जताया।ई









