Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

दन

Haryana

हरियाणा में उत्तरी हवाओं का असर: दिन व रात का तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ी, आने वाले सप्ताह तक मौसम शुष्क व साफ

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई है।

Haryana

जुलाना में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक:विधायक बोले- विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है

जुलाना कस्बे के रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें रेवाड़ी के विधायक और जुलाना विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक लक्ष्मण यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी को विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। यादव ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसके लिए, उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें। बैठक में ये रहे मौजूद इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी, जिला महामंत्री डॉ. पुष्पा तायल, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष गौरव भारद्वाज और जिला सचिव सुरेखा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana

डिप्टी स्पीकर की बैठक के बाद रेंजर की पिटाई:फॉरेस्ट गार्ड और दरोगा सस्पेंड, दोनों पर FIR भी दर्ज, कुरुक्षेत्र SDM दफ्तर की घटना

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिप्टी स्पीकर की हाई लेवल मीटिंग के बाद SDM दफ्तर अचानक जंगल में तब्दील हो गया। यहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 2 कर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारी (रेंजर) को थप्पड़ जड़ दिए। इन कर्मियों ने अधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से हमला कर जख्मी कर दिया। यह घटना 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM दफ्तर के ऊपर बने कमरे में हुई। रेंजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 4 अक्तूबर को गार्ड और महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई। डिप्टी स्पीकर ने बुलाई थी बैठक रेंजर वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 30 अक्टूबर को पिहोवा के SDM ऑफिस में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें हरियाणा सरकार की तमाम घोषणाओं पर तेजी से काम के निर्देश दिए गएथे। इसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कई लंबित कार्यों पर गहन चर्चा हुई और उनका जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। अचानक अंदर आ गए बैठक खत्म होने के बाद वे दरोगा धर्म सिंह, पंकज, टेकचंद व अन्य के साथ CM विंडो और अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इसी दाैरान गार्ड राजू और दरोगा राजबाला अचानक दफ्तर में घुस आए और पर्सनल मिलने की बात कहकर धर्म सिंह को बाहर खींच लिया। गाली-गलौज करते हुए हमला किया अंदर आते ही दोनों कर्मी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो राजबाला ने उनको थप्पड़ जड़ दिए। राजू भी उनके साथ हाथापाई करने लगा और कुर्सी उठाकर मार दी। अंदर मौजूद स्टाफ ने उनको उन दोनों से बचाया। दोनों कर्मियों ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। वे पहले भी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दे चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया थाना सिटी पिहोवा के SHO नरेश कुमार ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने गार्ड राजू और दरोगा राजबाला के खिलाफ BNS की धारा 115, 121(1), 132, 3(5) और 351(3) के तहत FIR दर्ज कर ली। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों कर्मियों को किया सस्पेंड उधर, दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई। जिला वन अधिकारी (DFO) ऋषि राज ने बताया कि रेंजर के साथ मारपीट करने के आरोप में अधिकारियों ने कर्मी राजू और राजबाला को सस्पेंड कर दिया है। कर्मियों की ओर से रेंजर के खिलाफ भी शिकायत दी गई है। जिसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Haryana

हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, पत्नी की मौत-पति गंभीर:तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक में मारी टक्कर, दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे

हिसार के हांसी के नजदीकी गांव भीमनगर के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों को दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पति को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, भीमनगर निवासी काजल अपने पति सचिन के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आई थी। दोनों शाम करीब 5 बजे समारोह से लौट रहे थे, तभी हांसी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्राले से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काजल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। डेढ़ साल की है बेटी राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने काजल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत के कारण सचिन को पहले हिसार और बाद में अग्रोहा के लिए रेफर किया गया था, मगर परिजन उसे हिसार के ही निजी अस्पताल में ले गए जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतका काजल की शादी करीब ढाई साल पहले सिवानी के गांव गैंडावास में हुई थी। वह अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की मां थी। घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। काजल का शव पोस्टमार्टम के लिए हांसी के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana

एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस: जुलाना में होगी खाप पंचायत, एक सप्ताह में तय होगा दिन

एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में सरकार पर सामाजिक दबाव बनाने के लिए खाप पंचायतें सक्रिय हो गई हैं। चार खाप पंचायतों के प्रतिनिधि एक दिन पहले संदीप के ममेरे भाई संजय लाढ़ोत से मिले थे।

Haryana

भिवानी के युवक की हत्या मामले में 2 पर केस:ठेकेदार व सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर, शराब मांगने के दौरान झगड़ा, पिटाई के 13 दिन बाद मौत

भिवानी के गांव पुर में युवक की हत्या करने के मामले में बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें शराब ठेकेदार व सेल्समैन शामिल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक गांव पुर निवासी करीब 34 वर्षीय अजीत ने घटना के करीब 13 दिन बाद अपनी बहन के यहां गया हुआ था। इसी दौरान उसकी तबीयत अधिक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक पांच बहन-भाईयों में तीसरे नंबर का है। वह अविवाहित था और पशु पालक था। वह भेड़-बकरियों पालता था। भिवानी के गांव पुर निवासी धीरा ने बवानीखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसका भाई अजीत व रविन्द्र उर्फ बिन्द्र दोनों 19 अक्टूबर की शाम 8 बजे के करीब गांव पुर के ठेके पर शराब लेने गए थे। जब अजीत ने शराब मांगी तब शराब ठेकेदार लीलू व सेल्समैन अजय ने जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि पीछे हो जाओ पहले दूसरों को शराब लेने दो। इस पर अजीत ने कहा हम भी पैसे देंगे। यह बात सुनते ही दोनों ने ठेके से बाहर आकर अजीत और रविन्द्र को पीटना शुरू कर दिया। रविन्द्र जान बचाकर वहां से भागा, लेकिन अजीत को दोनों ने पकड़कर काफी चोटें मारी। अगले दिन करवाया भर्ती धीरा ने कहा कि वहां पर पड़ोस का शीलू भी शराब लेने गया हुआ था। जिसने सब अपनी आंखों से देखा। रात होने के कारण वे अजीत को अस्पताल ना ले जा सके। सुबह 9 बजे लगभग अजीत को बवानीखेड़ा के अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद 23 अक्टूबर को अजीत किरावड़ भट्ठे पर ले गए, क्योंकि उसकी हालत ज्यादा खराब थी। 31 अक्टूबर को उसकी बहन शीला के घर तोशाम मे जागरण किया हुआ था। उसकी बहन अजीत को अपने साथ ले गई, ताकि उसका कुछ मन हलका हो, लेकिन रात को फिर अजीत की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे तोशाम के निजी अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अजीत की मौत लीलू और अजय द्वारा 19 अक्टूबर को मारी गई चोटों के कारण हुई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने सेल्समैन व शराब ठेकेदार के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की सूचना मिलते हुए जांच में जुटे हुए हैं।

Haryana

हरियाणा की हवा में जहर: तीन दिन में दूसरी बार रोहतक देशभर में सबसे प्रदूषित, राज्य के छह शहर बनें हॉट-स्पॉट

हरियाणा के विभिन्न शहरों में वायू प्रदूषण के कारण शनिवार को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए।

Haryana

नूंह में पाइपलाइन के विवाद में व्यक्ति की हत्या:झगड़े के 3 दिन बाद 14 लोगों पर FIR,मृतक के पिता की हालत गंभीर

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना सदर थाना क्षेत्र के गांव लुहिंगाकलां में पानी की पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुआ विवाद ने अब खूनी रूप ले चुका है। बीते 25 अक्टूबर को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक जाहुल पुत्र लियाकत (38) की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई साबिर पुत्र सुबराती की शिकायत पर 3 दिन बाद 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस झगड़े में मृतक के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपियों ने तोड़ी पाइपलाइन शिकायतकर्ता साबिर के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह वह अपने भाई सिराज और पिता सुबराती के साथ खेत में पाइपलाइन से पानी चला रहे थे। इसी दौरान आरोपी अरबाज पुत्र असरफ ट्रैक्टर लेकर आया और जानबूझकर पाइपलाइन तोड़ दी। विरोध करने पर अरबाज ने धमकी दी और अपने परिजनों को बुला लिया। देखते ही देखते गांव के असरफ, आजाद, आफताब, जन्ना, पप्पू, मुस्ताक, मजीद, परवेज, आइसा, नासरा, खतीजा, मुनफीदा और अलसीना मौके पर पहुंच गए। सभी आरोपी लाठी, डंडे, फरसा, लोहे की रॉड और हथौड़ों से लैस थे। लोहे की रॉड और हथौड़े से किया हमला उक्त लोगों ने साबिर, सिराज, सुबराती और जाहुल पर हमला कर दिया। आरोप है कि जाहुल को जमीन पर पटककर सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घायलों को मांडीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से जाहुल को गुरुग्राम और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने 3 दिन बाद किया केस दर्ज मृतक के चाचा ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को पुन्हाना थाना में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की,जब जाहुल की मौत हो गई तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Haryana

मनीषा डेथ मिस्ट्री:80 दिन से घटनास्थल सिक्योर, किसान ने छोड़ा एरिया, ग्वार की फसल कटाई के बाद खेत की जुताई की

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा मौत मामले में घटनास्थल को पिछले करीब 80 दिन से सिक्योर (कवर) किया हुआ है। पहले स्थानीय पुलिस ने कवर रखा और अब सीबीआई ने। इधर, किसान ने ग्वार की फसल की कटाई के बाद अब घटनास्थल के एरिया को छोड़कर अन्य खेत की जुताई कर दी है। ताकि अगली फसल की बिजाई की जा सके। बता दें कि जब 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मनीषा का शव पड़ा हुआ मिला था। उस दौरान खेत में ग्वार की फसल की बिजाई की हुई थी। हालांकि जिस स्थान पर मनीषा का शव मिला था, वह लगभग खाली पड़ा हुआ था। इसके बाद शव मिलने वाले एरिया को पुलिस ने टेप लगाकर कवर कर दिया था। अब किसान ने अन्य खेत में खड़ी ग्वार की फसल की कटाई कर ली। वहीं अगली फसल की बिजाई के लिए खेत की जुताई कर दी है। हालांकि कवर एरिया को सुरक्षित छोड़ दिया। इससे पहले सीबीआई टीम जांच के लिए दिल्ली से 3 दफा भिवानी लौट चुकी है। वहीं अब भिवानी से दिल्ली गई हुई है। फिलहाल सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है। जो कई दफा घटनास्थल पर जा चुकी है। यहां तक कि घटनास्थल पर सीबीआई ने दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलया था। 11 अगस्त को लापता हुई थी मनीषा गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। वहीं लोगों का विरोध बढ़ गया। इसके बाद बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। 3 सितंबर को पहली बार आई थी सीबीआई CBI की जांच शुरू होने के बाद 3 सितंबर को टीम पहली बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। इसके बाद लगातार सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है। इसी जांच के दौरान CBI की टीम 2 बाद दिल्ली लौट चुकी है। वहीं CBI की टीम फिर से तीसरी बार दिल्ली से भिवानी पहुंची है। CBI की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top