Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समन

Haryana

हिसार में एक चोर गिरफ्तार:डॉक्टर के सरकारी क्वार्टर में की थी चोरी, लाखों का सामान हुआ था गायब

नारनौंद (हिसार) के नागरिक अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. बिट्टू के सरकारी क्वार्टर से लाखों रुपए की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। नारनौंद थाना पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नारनौंद के वार्ड 3 निवासी संदीप के रूप में हुई है, जिसको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डॉ. बिट्टू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 1 अगस्त से 30 सितंबर तक छुट्टी पर थे। 1 अक्टूबर को लौटने पर उन्होंने पाया कि क्वार्टर नंबर-3 के दरवाजे टूटे हुए थे और घर का लगभग सारा सामान गायब था। चोरी हुए सामान में 43 इंच की सोनी एलईडी टीवी, वोल्टास विंडो एसी, वॉशिंग मशीन की मोटर, गीजर, फ्रिज की मोटर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, साउंड स्पीकर, कपड़े, रसोई का सामान और रूम हीटर सहित कई घरेलू वस्तुएं शामिल थीं। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। एएसआई कुलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है। डॉ. बिट्टू ने कहा कि पुलिस की तत्परता से उन्हें राहत मिली है और उन्हें उम्मीद है कि उनका सामान भी जल्द बरामद हो जाएगा। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग भी उठी है।

Haryana

गुरुग्राम में हफ्ता वसूली के लिए युवक पर फायरिंग:स्कॉर्पियो से टक्कर मारने का आरोप, CCVT फुटेज आया सामने; 1 हमलावर गिरफ्तार

गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 एरिया में हफ्ता वसूली के विवाद में 17 साल के लड़के पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह हमला जमीन पर लगी रेहड़ियों के किराए को लेकर अपने ही परिवार के युवक पर किया गया। पुलिस ने इस मामले में पानी का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी के कब्जे से कारतूस, गोली के खोल व वारदात में प्रयोग कार बरामद की है। हांलाकि पुलिस हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस को ग्वाल पहाड़ी के नजदीक दुकान पर एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मौके से एक बांस का डंडा, एक कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया। रेहड़ियों से हफ्ता वसूली का आरोप पुलिस को दी शिकायत में धनराज ने बताया कि उनकी सन सिटी ग्वाल पहाड़ी के पास जमीन लगती है। जिस पर वह किराए पर रेहड़ी लगवाता है। करीब एक सप्ताह पहले जय प्रकाश रेहडिय़ों पर हफ्ता वसूली करने आया। इस दौरान चाचा करतार के साथ जयप्रकाश की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद भाई धनराज की भी जयप्रकाश के साथ कहासुनी हो गई। पीड़ित के साथ मारपीट की गई कल (2 नवंबर) देर शाम को उसका भाई धनराज अपने जनरल स्टोर पर था। इसी दौरान जयप्रकाश का लड़का प्रशांत, निशांत आशीष, दीपक व पियूष लाठी-डंडे लेकर आए और धनराज के साथ मारपीट की। परिवार को पता लगा तो वे ग्वाल पहाड़ी पर स्थित जयप्रकाश की भूसे की दुकान पर पहुंचे। वहां धनराज को हरेंद्र, सतबीर, जयप्रकाश व गुल्लू और अन्य पीट रहे थे। जान से मारने की नीयत से फायरिंग की हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। वहीं आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारी और वहां से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कुछ ही घंटे में एक आरोपी को ग्वाल पहाड़ी से पकड़ लिया। दोनों पक्ष एक ही परिवार के पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सतबीर (49 वर्ष) निवासी ग्वाल पहाड़ी, के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतबीर और पीड़ित पक्ष एक ही परिवार के है। आरोपी सतबीर गुरुग्राम में रहकर पानी सप्लाई का काम करता है। इनकी पुस्तैनी जमीन पर धनराज व उसके चाचा करतार के साथ रेहड़ी के किराए को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Haryana

गुरुग्राम में एलपीजी रिफिल दुकान में भीषण आग:छोटे सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, दो बाइक और सामान जलकर राख

गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार इलाके में स्थित एक छोटे एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग शॉप में रविवार देर शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते-देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई छोटे सिलेंडरों में जोरदार ब्लास्ट हुए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुकान में रखे कई छोटे एलपीजी सिलेंडर आग की चपेट में आने से फटने लगे। ब्लास्ट इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग ने दुकान को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी आग की लपटों में झुलस गईं, साथ ही दुकान के आसपास रखा अन्य सामान जैसे प्लास्टिक कंटेनर, पाइप और उपकरण भी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे में बुझाई आग फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग का मुख्य कारण गैस लीकेज प्रतीत हो रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। समय रहते बाहर निकले दुकानदार दुकान मालिक और कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जबकि आसपास के लोग भी सुरक्षित रहे। ब्लास्ट की आवाज सुनकर सभी घबराकर दुकानों से बाहर निकले। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि दूर तक आवाज गई।

Haryana

पानीपत स्टेशन पर चला सर्च ऑपरेशन:संदिग्ध लोगों से पूछताछ, यात्रियों के सामान की तलाशी, संत समागम को लेकर बढ़ाई सुरक्षा

पानीपत के समालखा में आयोजित होने वाले निरंकारी संत समागम को लेकर पानीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमों ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम ने भी यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली। आरपीएफ प्रभारी दिनेश मीना ने बताया कि, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित समालखा में होने वाले समागम के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ अब रेलवे स्टेशन पर दिखने लगी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा समागम के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो। दिनेश मीना ने कहा कि स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। यात्रियों के सामान, प्रवेश द्वार और प्रतीक्षालयों में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें। संदिग्ध लोगों की तलाशी, स्टेशन पर बढ़ाया स्टाफ जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी की सभी टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भीड़ के दौरान किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या सुरक्षा में कमी न हो इसके लिए सभी कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। समागम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानीपत, करनाल और दिल्ली की ओर से ट्रेनों की अतिरिक्त बोगियां जोड़ी गई हैं। स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Haryana

अंबाला में महिला ने सुसाइड से पहले VIDEO बनाया:अंतिम संस्कार के बाद सामने आया; बोली- सरपंच ने बहुत बेइज्जत किया, अब हिम्मत नहीं बची

हरियाणा के अंबाला जिले में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सामने आया है। वीडियो में महिला ने गांव के सरपंच और कुछ अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वीडियो में महिला ने कहा है कि उसने गांव के सरपंच से कुछ पैसे उधार लिए थे। इसके बाद से ही सरपंच और उसके साथी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। महिला ने कहा- पैसे लिए वे बार-बार मुझे बेइज्जत कर रहे थे। अब मेरी हिम्मत नहीं बची। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला दोबारा चर्चा में आ गया। पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान यह मामला नग्गल थाना क्षेत्र के बकनौर गांव का है। नग्गल थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। कल महिला के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। विदेश जाने के लिए पैसों की व्यवस्था की थी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला का नाम राजेंदर कौर था, जिसके पति करमजीत कुछ समय पहले विदेश गए थे। राजेंदर कौर ने पति को विदेश भेजने के लिए गांव के कुछ लोगों से उधार लिया था। समय पर पैसा न लौटा पाने पर वह लगातार दबाव और तानों का सामना कर रही थी। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते ही 25 अक्टूबर को उसने यह कदम उठाया। इसके बाद 26 अक्टूबर को महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस कारण बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल महिला के परिजनों और सरपंच सहित अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, ताकि उसमें कही गई बातों की सत्यता की पुष्टि की जा सके।

Haryana

Haryana: महज 10 सेकेंड का खेल, विदेश में हरियाणा के युवक को गोली मारने का वीडियो आया सामने

परिवार के मुताबिक गोली मारने वाला युवक रिटायर्ड फौजी है। हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। 

Haryana

कुरुक्षेत्र में आग लगने से मकान की गिरी छत:शॉर्ट सर्किट से भड़की, सामान जलकर राख, दूसरी जगह रह रहा था परिवार

कुरुक्षेत्र जिले में झांसा रोड पर श्याम कॉलोनी में देर शाम बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान की छत नीचे गिर गई। गनीमत रही हादसे के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार मकान को छोड़कर दूसरी जगह रहता है। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले पड़ोसी खुद आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटें भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान बंद कर दर्रा खेड़ा गया था परिवार श्याम कॉलोनी की रहने वाली पिंकी शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोस में एक महिला अपने भतीजों के साथ रहती थी। कुछ समय पहले परिवार मकान को बंद करके दर्रा खेड़ा में रहने के लिए चला गया था। शाम को उसने घर से धुआं उठते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पड़ोसियों ने किया बुझाने का प्रयास गाड़ी आने से पहले उनके पड़ोसी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, मगर आग काफी भड़क चुकी थी। मकान की छत कड़ियों वाली थी और जलने के कारण छत नीचे गिर गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Haryana

हिसार में रेलवे फाटक पर फंसा ओवरलोड ट्रक:उकलाना में घंटों तक लगा रहा लंबा जाम; ऊंचाई तक भरा था सामान

हिसार जिले के उकलाना में हिसार–लुधियाना रेलवे मार्ग पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक के नीचे लगे लोहे के सुरक्षा गार्ड में फंस गया। यह घटना उकलाना स्थित श्री कृष्ण गौशाला के समीप बने रेलवे फाटक की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक उकलाना की ओर से भुना की दिशा में जा रहा था। ट्रक पर जरूरत से अधिक माल लदा हुआ था, जिससे उसकी ऊंचाई सामान्य सीमा से कहीं अधिक हो गई थी। जैसे ही ट्रक चालक ने रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश की, वैसे ही ट्रक फाटक के ऊपर लगे लोहे के सुरक्षा गार्ड से टकरा गया और वहीं बीच में फंस गया। वाहनों की लगी लंबी कतारें घटना के चलते फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब एक घंटे तक मार्ग पूरी तरह जाम रहा। मोटरसाइकिल सवारों और छोटे वाहनों को भी निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नियमों की अनदेखी स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे विभाग ने फाटक के दोनों ओर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए निश्चित ऊंचाई पर लोहे के गार्ड लगाए हुए हैं, ताकि बड़े या ओवरलोड वाहन यहां से न गुजर सकें। इसके बावजूद चालक नियमों की अनदेखी कर बड़े वाहन यहां से निकालने की कोशिश करते हैं, जिससे आए दिन इस तरह की परेशानियां सामने आती रहती हैं। पुलिस और रेलवे कर्मियों ने हटवाया ट्रक सूचना मिलने पर रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को वहां से निकालकर यातायात को सामान्य किया गया। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।

Haryana

ADGP Suicide Case: लैपटॉप से सामने आएगा एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का सच? परिवार ने पुलिस को दिया

एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मृतक का लैपटॉप कब्जे में ले लिया।

Haryana

नारनौल में सड़क हादसे में पति-पत्नी व पुत्री घायल:कार ड्राइवर ने मारी थी बाइक को टक्कर, बाजार से सामान लेकर जा रहे थे घर

हरियाणा के नारनौल में बेलेनो गाड़ी ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी व पुत्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। कनीना के गांव भालखी निवासी प्रमोद कुमार बीते कल शाम को करीब तीन बजे अपनी पत्नी प्रिया व बेटी पायल के साथ बाइक पर सवार होकर नारनौल से घर का सामान लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान मित्रपुरा मोड़ पर जब वे रोड क्रॉस कर रहे थे तो एक बेलेनो कार ड्राइवर ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण तीनों बाइक से दूर जा गिरे। टक्कर की वजह से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्राइवेट गाड़ी को रुकवाकर उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसे में बाइक को भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।

Scroll to Top