कैथल में सनसनीखेज वारदात: महिला सहित दो युवकों पर युवक की हत्या का शक, पेचकस से हमला कर छत से फेंकने की आशंका
करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला।
करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला।
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) ने ऐसा मॉड्यूल विकसित किया है।
हरियाणा के नारनौल से चोरों ने एक बंद मकान से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं मकान मालिक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में रघुनाथपुरा पहाड़ी के पास गोशाला रोड मार्केट के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह किसी काम से अपने गांव डोहर चला गया था। कई दिन गांव में रहने के बाद वह वापस आया तो उसके घर का ताला उसे टूटा हुआ मिला। वहीं उसके घर पर सामान बिखरा हुआ मिला। शिकायत में उसने कहा कि उसने जब सामान को चेक किया तो उसके घर से उसको दाे रसोई गैस सिलेंडर व काफी छोटे व बड़े बर्तन उसको नहीं मिले। इस बारे में उसने आसपास लोगों से पता भी किया, मगर किसी से उसके घर पर हुई चोरी की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की वहीं सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि चोरी की शिकायत देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि इससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है।
धान उठान को लेकर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम चढूनी द्वारा जिला सचिवालय परिसर में डीसी कार्यालय के समक्ष दिए गए धरने पर थप्पड़ कांड से अफरा-तफरी मच गई।
रोहतक शहर के पालिका बाजार के नजदीक रविवार शाम पुलिस ने दबिश देकर होटल संचालक व चार महिलाओं सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है।
पानीपत के समालखा में सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान झट्टीपुर गांव के अड्डे से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी झट्टीपुर निवासी विनीत उर्फ कोको के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि बुधवार देर रात टीम नए बस अड्डे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि झट्टीपुर निवासी विनीत उर्फ कोको के पास अवैध देसी पिस्तौल लेकर गांव के अड्डे पर किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और मौके से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। जांच में पिस्तौल अनलोड मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरवरी महीने में यह असला अपने दोस्त रविंद्र उर्फ मीन्ना से 45 हजार रुपये में खरीदा था। मार्च माह में रविंद्र की हत्या हो चुकी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह हथियार केवल दोस्तों में रौब जमाने के लिए साथ रखता था। पुलिस ने आरोपी विनीत उर्फ कोको के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के हैफ़ड कॉलोनी नेवल में किराये के मकान से लाखों के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। घर मालिक 9 दिन के लिए परिवार समेत गांव गया हुआ था। वापसी पर उसने देखा कि पिछला दरवाजा खुला हुआ है और संदूक से कपड़े बिखरे पड़े हैं। जांच करने पर पता चला कि सोने और चांदी के सारे गहने चोरी हो चुके हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दिलशाद पुत्र सकील निवासी हैफ़ड कॉलोनी नेवल अपने परिवार को लेकर 2 सितंबर को करनाल के बसंत विहार गांव अपनी मां से मिलने गया हुआ था। जब वह आज सुबह करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर संदूक से कपड़े बाहर बिखरे पड़े थे और उसमें रखे सोने-चांदी के सभी जेवर चोरी हो चुके थे। क्या क्या हुआ चोरी दिलशाद ने बताया कि चोरी हुए गहनों में सोने के 2 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी बाली, 1 तबीजी, 1 अंगूठी, 2 लौग शामिल हैं। इसके अलावा चांदी के 3 जोड़ी पायल, 1 हार, 3 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी चुटकी, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी पंचागले और 4 कंगन चोरी हुए हैं। सोने का वजन करीब 3 तोला और चांदी का वजन 500 ग्राम बताया गया है। मौके पर 112 पुलिस पहुंची, थाने में दर्ज हुआ केस घटना की जानकारी मिलते ही दिलशाद ने पुलिस को कॉल किया। 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इसके बाद दिलशाद ने कुंजपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कैथल में धूप का लघु उद्योग लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की लालच देकर तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति व उसके साथियों से 33 लाख 84 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने कच्चा माल भी खुद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन माल तैयार होने के बाद एग्रीमेंट व रुपए देने से मुकर गए। साथ ही धमकी दी कि रुपए मांगे तो परिवार सहित जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धूप बनाने का कर रहे थे काम जनकपुरी काॅलोनी कैथल निवासी प्रवीन कुमार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि वह और गांव छौत निवासी राजबीर धूप के कप बनाने का काम करते थे। मार्च 2025 में हांसी निवासी अभियंत संधु उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित कार्यालय में आया। अभियंत संधु ने उसे कहा कि अगर हमसे अधिक मात्रा माल लेकर बनाओगे तो अधिक पैसा मिलेगा। कच्चा माल भी अभियंत ने देने की बात कही। साथ ही तैयार हुआ माल भी लेने की बात कहकर समझाया कि कच्चा माल की एवज में आपको 50 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करवानी पड़ेगी। जब काम बंद करोगे तो सिक्योरिटी वापस कर दी जाएगी। सिक्याेरिटी के पैसे जमा करवाए आरोपी ने कहा कि वह एक महीने में 10 टन कच्चा माल देगा व 190 रुपए प्रति किलो बनवाई मिलेगी। माल तैयार कर वापस दोगे तो मैं तुम्हें मजदूरी बनवाई के रूप में 190 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दूंगा। वे आरोपी की बातों में आ गए और अभियंत ने सिक्योरिटी के पैसे जमा करवाने के लिए अपनी फर्म उडान ट्रेडर्स का गुगल पे का नंबर दे दिया। उसने व उसके साथियों प्रवीन, गुलाब व पवन ने मिलकर 22 अप्रैल से 18 जून तक आरोपी को लगभग 33 लाख 84 हजार रुपए जमा करवा दिए। इस पर आरोपी ने उनके पास 10 टन माल भेज दिया और कहा कि अगले महीने और 9 टन माल देगा। उसने व उसके साथियों ने 10 टन माल के कप बना कर आरोपी को सूचित कर दिया और तैयार माल आरोपियों के दिए पते पर भेज दिया। पूरी रकम एक साथ देने की बात कही जब उसने व उसके साथियों ने तैयार माल की लेबर के 18 लाख रुपए मांगे तो आरोपी ने कहा कि आपने सिक्योरिटी 50 लाख की राशि में से कम रुपए दे रखे हैं। उसमें एडजस्ट होकर आपकी सिक्योरिटी राशि पूरी हो गई है। आगे जो माल आएगा उसकी मजदूरी आपको अदा कर दी जाएगी। अगले महीने आरोपियों ने 7 टन माल भेज दिया। 26 जुलाई 2025 को इस माल को लेने के लिए आरोपी अभियंत के साथी दीपक और विकास आए। यहां आकर आरोपियों ने अपनी मजदूरी के लिए राशि व एग्रीमेन्ट लिखने के लिए उनको हांसी बुलाया। झूठा आश्वासन देकर माल ले गए झूठा आश्वासन देकर वे माल साथ ले गए। साथ में 5 टन कच्चा माल और दे गए व कहा कि इकट्ठी मजदूरी दे देंगे। उन्होंने 5 टन माल के कप बना कर सूचित किया तो अभियंत ने कहा कि वह जल्द ही उनके पास एग्रीमेन्ट लिखवा कर आ रहा है और हिसाब कर देगा। जब वे 28 जुलाई को हांसी में आरोपियों के पास गए तो उनको कैथल आने और आकर सभी काम पूरे करवाने का आश्वासन दिया। 29 जुलाई तीनों आरोपी कैथल आए और आकर इधर-उधर की बातें करके बाेले कि वे कोई एग्रीमेंट नहीं करना चाहते और न ही उनके साथ कोई काम करना। उन्होंने तो 50 लाख रुपए हड़पने थे, जो हड़प लिए। आपसे जो बनता है कर लो। ज्यादा कुछ किया या पुलिस को बताया तो सारे परिवार को जान से मार देंगे। तुम तीनों को तो एक घंटे में ही उड़वा देंगे। उनका साथी विकास बड़ा वकील है और ऊपर तक पहुंच है। ऐसा करके आरोपियों ने उनसे 33 लाख 84 हजार रुपए हड़प लिए। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत में यमुना नदी का जलस्तर अब कम होना शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि, बाढ़ और बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। सैकड़ों एकड़ खेत कटकर यमुना में समा गए हैं और हजारों एकड़ फसल पानी में सड़ चुकी है। इससे न सिर्फ किसानों को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। सोनीपत में बागपत गौरीपुर पुल से यमुना के पानी को मापा जाता है और वहां पर यमुना के पुल के नीचे पिलर पर 216.5 गेज डेंजर लेवल माना जाता है। हरियाणा में सोनीपत की तरफ डेंजर लेवल से काफी नीचे पानी बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई है कि करीबन 5 से 6 फुट पानी कम हुआ है। वहीं गनौर के गांव बेगा में भी जलस्तर यमुना का काम हो गया है और अब ठोकर के बीच से ही यमुना बह रही है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन यमुना के किनारों पर पत्थर की ठोकर लगता है। पहले यमुना ठोकरों को पार करके बंदे के नजदीक तक बह रही थी। खेतों का कटाव और फसलें बर्बाद यमुना नदी के उफान से बांध के भीतर सैकड़ों एकड़ भूमि का कटाव हो चुका है। खेत समतल हो गए हैं और पहचानना मुश्किल है कि किसका खेत कहां था। धान और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। राई और कुंडली इलाके में स्वीट कॉर्न की फसल पर भी पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि बीज, दवाइयों और मजदूरी पर लाखों का खर्च किया था, लेकिन सारी मेहनत डूब गई। किसानों का लाखों का नुकसान स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों को प्रति एकड़ लाखों रुपए का घाटा झेलना पड़ा है। मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ा है। यमुना का पानी खेतों में घुसने और आवश्यकता से अधिक हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब किसान सरकार से गिरदावरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भटगांव समेत कई गांवों में घरों और गलियों में अभी भी पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गांव से पानी निकासी की मांग की है। स्थिति ऐसी है कि लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परेशान हैं और गांवों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित टोकी मनौली गांव का सरकारी स्कूल जलभराव के चलते बंद पड़ा है। पिछले पांच दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गांव के वे बच्चे भी प्रभावित हैं जिन्हें पांचवी के बाद मनौली जाकर पढ़ाई करनी होती थी। सैकड़ों बच्चे इस आपदा के चलते शिक्षा से वंचित हो गए हैं। मानसून ने तोड़ा रिकार्ड इस बार मानसून सीजन में सोनीपत में सामान्य से 48% अधिक बारिश हुई है। 1 जून से 4 सितंबर तक जिले में 533.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गन्नौर से लेकर दिल्ली के पल्ला तक यमुना नदी ने हजारों एकड़ फसल तबाह कर दी है। कई गांवों के बाग-बगीचे भी नदी में बह गए हैं। राहत की उम्मीद, पर चिंता बरकरार शुक्रवार को यमुना नदी का पानी 5 से 6 फीट कम हुआ है। हालांकि खेतों से पानी अभी तक नहीं निकला है। हरे चारे की कमी के चलते दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सोनीपत के डीसी का बयान सोनीपत के डीसी सुशील सारवान का कहना है कि पूरी मुस्तैदी के साथ बाढ़ का सामना करने को लेकर प्रयास किए गए हैं। डीसी ने कहा कि टोकी मनौली में वह स्वयं गए हैं। वहीं यमुना से सटे हुए गन्नौर क्षेत्र का भी दौरा किया गया है। किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। खाद्य सामग्री भी भेजी जा रही है। वहीं जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए जल भराव को लेकर भी उन्होंने कहा है कि गिरदावरी का कार्य जल्द शुरू होगा। सभी सर्कल में क्षति पूर्ति पोर्टल जल्द ही खोल दिया जाएगा। वही टोकी मनौली गांव के लोगों के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि वे खुद दो बार वहां गए हैं और सुबह शाम वहां पर खाना दिया जा रहा है।