Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

आशक

Haryana

कैथल में सनसनीखेज वारदात: महिला सहित दो युवकों पर युवक की हत्या का शक, पेचकस से हमला कर छत से फेंकने की आशंका

करनाल रोड स्थित सेक्टर-18 की गली के पास गुरुवार देर रात एक युवक घायल अवस्था में मकान के पास पड़ा मिला।

Haryana

फरीदाबाद में बेकाबू हुई कार ने तोड़ी रेलिंग:ड्राइवर को लगी चोट, लोगों ने बाहर निकाल भेजा घर, नशे में होने की आशंका

फरीदाबाद में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाटा से डबुआ की तरफ जाने वाले हार्डवेयर चौक के गोल चक्कर पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रण होकर गोल चक्कर की रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। यह घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन बड़ी गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कार के सामने का शीशा और अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक विनोद ने बताया कि वह न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर डबुआ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हार्डवेयर चौक के पास पहुंचा, एनआईटी नंबर-1 की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रण होकर गोल चक्कर में जा घुसी। विनोद के अनुसार, कार इतनी तेजी से आ रही थी कि चालक उसे संभाल नहीं पाया और सीधे गोल चक्कर में जा टकराई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला विनोद ने बताया कि जब लोगों ने कार के अंदर से युवक को बाहर निकाला तो उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वह नशे की हालत में था। युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं और वह ठीक से बात नहीं कर पा रहा था। लोगों ने तुरंत मिलकर उसे बाहर निकाला और उसके फोन से परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और युवक को घर ले गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार का नंबर और चालक का नाम दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त युवक नशे में था या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे अक्सर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के कारण होते हैं। शुक्र है कि हादसे के समय गोल चक्कर पर कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana

झज्जर में घर में घुसे ट्राला निकालने में मशक्कत:तीन दिन पहले हुआ था हादसा, घर गिरने की आशंका

झज्जर में तीन दिन पहले हुए हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं आज पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद मकान में घुसे ट्राले को निकलवाने के लिए पहुंची है। मामला शनिवार देर रात का है जब करीब 11 बजे एक ट्राला दुकानों को टक्कर मारते हुए वह एक घर में जा घुसा था। जिसके कारण घर पूरी तरह आगे से टूट चुका है। गनीमत रही कि घर में उस दौरान परिवार के सभी सदस्य अंदर के कमरों में थे जिसके कारण उनकी जान बच गई थी। मामले में जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि ग्वालीसन गांव में ओवरलोड ट्राला देर रात ग्वालीसन गांव एक कार को टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रहा ट्राला ड्राइवर के आगे गाड़ी आने से संतुलन बिगड़ने के बाद वह दो दुकानों को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया था। ट्राला घर में घुसने पर हुआ था तेज धमाका वहीं मकान मालिक प्रेम धनखड़ ने बताया कि रात में जैसे ही ट्राला अंदर घुसा तो तेज धमाका हुआ। जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य एक दम से सहम गए और देखते ही देखते घर धूल से भर गया था। गनीमत यह रही कि दुकान के पीछे वाले कमरे में सो रहा बुजुर्ग भीम सिंह बाल-बाल बच गया। जैसे ही ट्राला दुकान के अंदर घुसा तो ट्राला रुक गया कमरे के अंदर नहीं घुस पाया। जिस चारपाई पर घर का बुजुर्ग सोया था उसे तेज झटका लगा और वह जमीन पर जा गिरा थ। पूरे घर में फैल गई थी धूल टक्कर लगते ही दुकान व पूरे घर में धूल फैल गई। आनन-फानन में घर के लोग अंदर से जागकर बाहर पहुंचे तो देख हैरान थे कि दो दुकानों को तोड़ता हुआ ट्राला अंदर घुसा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। वहीं पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घर से ट्राला निकालने के प्रयास में जुटी पुलिस इस घटना में ट्राला ड्राइवर को थोड़ी चोटें आई थी जिसे बाद में छुट्‌टी दे दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है और आज ट्राला को घर से निकाला जा रहा है। वहीं मकान मालिक का कहना है कि वे डर के साये में घर में हैं और कोई रहने की भी जगह नहीं है। वहीं घर के अंदर भी नहीं जा सकते हैं।

Haryana

त्योहारी सीजन में विभाग अलर्ट: कुरुक्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, मिलावट की आशंका

त्योहारी सीजन में मिठाईयों में मिलावट की आशंका बढ़ी है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

Haryana

पानीपत में कंबल की फैक्ट्री में लगी आग:सर्दियों के लिए तैयार लाखों का माल जलकर राख, शॉर्ट-सर्किट की आशंका

पानीपत जिले के कुटानी रोड पर स्थित मुस्कान ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तैयार माल को डिस्पैच करने की तैयारी जानकारी के अनुसार फैक्ट्री संचालक महेंद्र कुमार ने बताया कि वे सर्दियों के मौसम के लिए तैयार किए माल को डिस्पैच करने की तैयारी कर रहे थे। जब मशीन चालू की, तो शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने जल्द ही पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक फैक्ट्री में रखा सर्दियों का तैयार कंबल, चादर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। संचालक महेंद्र कुमार के बताया कि उनका लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सर्दियों का माल बाजार में भेजा जाना था उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सर्दियों के सीजन के लिए माल तैयार करके बाजार में भेजने की तैयारी में थी, जिससे यह नुकसान और भी बड़ा हो गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

Haryana

समालखा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिला:मोटरसाइकिल भी बरामद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

पानीपत जिले के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव और उसकी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मृतक की पहचान तारा एंकलेव कॉलोनी निवासी गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत शवगृह में रखवा दिया है। समालखा जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर ने बताया कि उन्हें नेस्ले फैक्ट्री के निकट रेलवे लाइन के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर खून से लथपथ युवक का शव और एक मोटरसाइकिल मिली। प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था, क्योंकि युवक के सिर में चोट के निशान थे। दोस्त से मिलने गया था मृतक गगन गगन जीटी रोड स्थित तारा एंकलेव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी कृष्णा कॉलोनी में हुई थी। मृतक की पत्नी नेहा के अनुसार, गगन बृहस्पतिवार शाम को चुलकाना में किसी दोस्त से मिलने गया था। शुक्रवार सुबह जीआरपी पुलिस से उन्हें गगन की मौत की सूचना मिली। गगन अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता हीरालाल हरियाणा पुलिस में एएसआई थे, जिनकी अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पानीपत से जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार और एफएसएल टीम डॉ. नीलम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेजा है, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पत्नी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Haryana

सोनीपत में बीएससी स्टूडेंट रहस्यमयी हालातों में गायब:परिजनों ने अपहरण होने की जताई आशंका; राेहतक कॉलेज के लिए निकली थी

सोनीपत में एक 18 वर्षीय स्टूडेंट शगुन के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने पुलिस चौकी बुटाना में शिकायत दर्ज कर अपनी बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से कॉलेज के लिए निकली थी स्टूडेंट गोहाना के गांव बुटाना खेतलान की रहने वाली मंजू देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शगुन रोजाना की तरह सुबह करीब 8 बजे घर से रोहतक के आईसी कॉलेज के लिए निकली थी। आमतौर पर वह दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक घर लौट आती थी, लेकिन 30 सितंबर को वह वापस नहीं लौटी। रिश्तेदारों और परिचितों में की तलाश परिजनों ने पहले अपनी तरफ से शगुन की तलाश की और सभी रिश्तेदारों व जानकारों से संपर्क किया। लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मंजू देवी का आरोप है कि उनकी बेटी को कोई अपने फायदे के लिए छिपा कर बैठा है।लापता शगुन की उम्र 18 साल है और वह बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रंग गेहुआं, चेहरा लंबूतरा, कद 5 फुट 4 इंच बताया गया है। घटना के समय शगुन ने हरे रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। पुलिस चौकी बुटाना में दी शिकायत शाम करीब 9:40 बजे मंजू देवी पुलिस चौकी बुटाना पहुंची और एक लिखित दरखास्त एएसआई कृष्ण को सौंपी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर मामला थाना बरोदा भेजा गया, जहां धारा 127(6) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। थाना बरोदा में SHO को मामले की जानकारी दी गई और जांच की जिम्मेदारी एसआई देवेंद्र को सौंपी गई है। पुलिस टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

Haryana

फतेहाबाद में दुकानों के बाहर चला बुलडोजर:नप प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण; दिन में विरोध की आशंका, इसलिए दुकानें खुलने से पहले कार्रवाई

फतेहाबाद शहर में सुबह-सुबह नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत लघु सचिवालय के सामने से की गई। यहां दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे शेड व अन्य सामान को तोड़ दिया गया। काफी सामान नगर परिषद की टीम ट्राली में डालकर ले गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए फड़, शेड व अन्य सामान को तोड़ डाला। धड़ाधड़ एक के बाद एक कई दुकानों के आगे से अवैध सामान तोड़ा गया। साथ-साथ कर्मचारी इस तोड़े गए सामान को ट्राली में डालते रहे। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को भी डीएमसी के नेतृत्व में नगर परिषद टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। मगर तब दुकानदारों के विरोध के चलते टीम समय देकर वापस लौट गई थी। सुबह-सुबह की रणनीति से सिरे चढ़ा रहे अभियान दिन के समय में दुकानदारों द्वारा विरोध किए जाने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने सुबह-सुबह ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में अधिकांश दुकानें सुबह 9 बजे के बाद ही खुलती है। ऐसे में डीएमसी संजय बिश्नोई सुबह 7 बजे ही कर्मचारियों को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। लघु सचिवालय के सामने से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करवाया गया। बुलडोजर ड्राइवर लघु सचिवालय से भूना मोड़ की तरफ की दुकानों के आगे से शेड तोड़ता हुआ आया। अस्थायी ठिकाने भी हटाए गए लघु सचिवालय के सामने ही चाय के खोखो और फ्रूट विक्रेताओं की ओर से अस्थायी रूप से बनाए गए ठिकानों को भी हटा दिया गया। इन खोखों के बाहर बैठकर लोग चाय पीते हैं। दिन के समय में लघु सचिवालय में आने वाले लोग भी बाहर बैठकर अपने काम का इंतजार भी करते हैं।

Scroll to Top