Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सथ

Haryana

सिरसा में युवती मंगेतर संग फरार:घरवालों ने पसंद न आने पर तोड़ा था रिश्ता, युवक के साथ रहने को बनी सहमति

सिरसा में एक 20 वर्षीय युवती अपने ही मंगेतर संग फरार हो गई। अभी तक युवती का पता नहीं चल पाया है और उसका मंगेतर का। खास बात है कि युवती के घरवालों को युवक की जमीन जायदाद पसंद नहीं आई थी, जिस कारण रिश्ता तोड़ दिया था। मगर युवती की मंगेतर युवक से फोन पर बातचीत हो रही। उनकी आपस में साथ रहने पर सहमति बन गई। जानकारी के अनुसार, जिले के एक गांव निवासी युवती 9वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर पर रह रही थी। इन दिनों वह लेडिज सूट सिलाई एवं अन्य कामकाज कर रही थी। ऐसे में घरवालों ने उसकी शादी के लिए अन्य गांव के युवक से शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। युवक और युवती दोनों की सगाई कर दी। बाद में युवती के घरवालों को लड़के की जमीन व जायदाद रास नहीं आई या ठीक नहीं लगी। इस कारण रिश्ता में तकरार आ गई। इस मामले में लड़की के घरवालों ने युवती के मिसिंग की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में युवक पर उनकी लड़की के भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू है। अभी तक लड़की और युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐलनाबाद के दुकानदार युवक का भी नहीं लगा पता इसके अलावा ऐलनाबाद के वार्ड 5 निवासी युवक का अभी तक पता नहीं चला है। परिवार ने भी पुलिस को शिकायत दी हुई है और लड़की के साथ चले जाने का शक जताया है। दूसरी ओर लड़की के बारे में भी सुराग नहीं लगा है। युवक की ऐलनाबाद में दुकान है और उसकी लड़की से लंबे समय से बात हो रही थी। पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाने में जुटी है।

Haryana

रोहतक एमडीयू में सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार:पीरियड्स के कारण आने में देरी हुई तो सुपरवाइजर ने महिलाओं से मांगा सबूत

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर काम करने वाली सफाई कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर ने अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद सुपरवाइजर को सस्पेंड भी किया गया है। वहीं, इस मामले में अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने भी एमडीयू में जाकर कर्मचारियों से बात की है। अब महिला आयोग ने भी सुपरवाइजर को नोटिस भेजा है। एमडीयू में महिला सफाई कर्मचारियों को काम पर आने में थोड़ी देरी हो गई थी। जब सुपरवाइजर ने देरी से आने का कारण पूछा तो महिला कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें महिलाओं वाली प्रोब्लम हो गई थी। इसी कारण उन्हें आने में थोड़ी देरी हो गई। लेकिन सुपरवाइजर ने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए प्रोब्लम का सबूत दिखाने के लिए कहा। जब महिला कर्मचारियों ने कहा कि वह नहीं दिखा सकती तो सुपरवाइजर ने उन्हें मजबूर किया। सुपरवाइजर ने तीन महिला कर्मचारियों को कपड़े उतारकर दिखाने के लिए विवश किया। इससे सुपरवाइजर की मानसिकता का पता चल रहा है कि वह कर्मचारियों का किस प्रकार शोषण कर रहा था। छात्र संगठनों ने पहुंचकर किया हंगामा एमडीयू में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर का इस प्रकार के व्यवहार करने की जब छात्र संगठनों को सूचना मिली तो वह एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस छात्रों का प्रदर्शन होने के कारण एमडीयू कुलसचिव मौके पर पहुंचे और तुरंत सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने की निंदा महिला कर्मचारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार की एमडीयू के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने निंदा की। टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विकास सिवाच ने कहा कि महिला कर्मचारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यपाल एमडीयू में थे मौजूद एमडीयू में महिला कर्मचारियों के साथ जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान हरियाणा के राज्यपाल व एमडीयू के कुलाधिपति प्रो. असीम कुमार घोष भी मौजूद थे। उनके संज्ञान भी इस मामले को लाया गया। राज्यपाल ने भी मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Haryana

सिरसा में 5 लाख की अफीम के साथ युवक काबू:राजस्थान से लाया था; सप्लाई करने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा

सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने रानियां थाना क्षेत्र के गांव मत्तुवाला से एक युवक को 1 किलो 654 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अरदास सिंह उर्फ भोला पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव मत्तुवाला, जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त पर थी। मत्तुवाला गांव की ओर जाते समय पुलिस ने एक युवक को हाथ में प्लास्टिक बैग लिए आते देखा। पुलिस पार्टी को देखकर युवक घबरा गया और तेजी से वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे काबू किया। एक राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 1 किलो 654 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में अरदास सिंह उर्फ भोला ने बताया कि वह यह अफीम राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाया था। उसका इरादा इसे रानियां और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करना था। गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उससे पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

सोनीपत में पंचायत मेंबर के साथ जमीन घोटाला:जान से मारने की धमकी; फर्जी इकरारनामा बनाकर रकम हड़पने का आरोप, 4 आरोपियों पर FIR

सोनीपत में एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत मेंबर ने जब तहसीलदार और पटवारी से जांच करवाई तो खुलासा हुआ कि साजिश रचकर झूठा इकरारनामा तैयार किया। आरोप लगाया कि रकम ठगने के बाद धमकी दी कि यदि उसने कार्रवाई की तो उसे गैंगस्टर गिरोह से मरवा दिया जाएगा। पुलिस ने जांच के बाद चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ठगी का मामला गांव खिजरपुर अहीर के रहने वाले शमशेर सिंह ने बताया कि वह साल 2016 से 2021 तक सीएम विंडो इमिनेंट प्रश्न समिति में सदस्य रहा है और वर्तमान में ग्राम पंचायत खिजरपुर अहीर में मेम्बर के रूप में कार्यरत है। उसने बताया कि आरोपी बीरसिंह यादव ने उससे संपर्क कर अपनी पत्नी शकुंनतला की बतौर मालिक बताई गई भूमि बेचने का प्रस्ताव दिया। 43.50 लाख रुपए में हुआ सौदा, ब्याना भी दिया शमशेर सिंह के अनुसार 30 मार्च 2024 को आरोपी बीरसिंह ने खेवट नंबर 173 और 174 की करीब 10 कनाल 5 मरले जमीन बेचने की बात तय की। दोनों पक्षों में 43 लाख 50 हजार रुपए में सौदा हुआ और शमशेर सिंह ने मौके पर ही 50 हजार रुपए ब्याना के रूप में दे दिए। इसके बदले आरोपी ने रसीद और इकरारनामा तैयार किया तथा 2 अप्रैल 2024 तक रजिस्ट्री की तिथि तय की गई। आरोपी ने रजिस्ट्री से पहले बदल दी बात पीड़ित ने बताया कि आरोपी बीरसिंह रकम लेकर रजिस्ट्री करने से बचता रहा। बाद में उसने यह कहकर नया बहाना बना दिया कि उक्त भूमि का मुख्तयारआम उसकी पत्नी शकुन्तला ने अपने बेटे नरेश को बना रखा है, इसलिए वही रजिस्ट्री करेगा। कई बार अनुरोध करने के बावजूद आरोपी ने न तो रजिस्ट्री कराई और न ही रकम लौटाई। शमशेर सिंह ने बताया कि 28 मार्च 2025 को जब उसने उत्सव ढाबा जीटी रोड गन्नौर पर आरोपी बीरसिंह और उसके बेटों से बात की, तो उन्होंने धमकी दी कि यदि उसने दोबारा रजिस्ट्री की बात की तो उसे बदमाशों से उठवा लिया जाएगा। पहले समझौता, फिर दोबारा धोखाधड़ी शमशेर सिंह ने यह मामला 10 जून 2025 को एसीपी गन्नौर को शिकायत के रूप में दिया था, जिसके बाद थाने में जांच चली। इस दौरान आरोपीगण ने राजीनामा कर लिया और 28 जून 2025 को एक नया इकरारनामा नोटरी पब्लिक के समक्ष तैयार करवाया। इसमें 12 लाख 50 हजार रुपए की रकम गवाहों के सामने दी गई और 15 अक्टूबर 2025 को रजिस्ट्री की तिथि तय की गई। पटवारी जांच में हुआ बड़ा खुलासा पीड़ित ने जब तहसीलदार और हल्का पटवारी से रिकॉर्ड की जांच कराई तो यह सामने आया कि शकुन्तला ने उक्त भूमि पहले ही 11 जनवरी 2010 को अपने बेटे कुशल कुमार के नाम कर दी थी। इस दस्तावेज को जानबूझकर कई सालों तक छिपाए रखा गया और बाद में 14 जुलाई 2025 को इंतकाल दर्ज कराया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि आरोपीगण ने जानबूझकर फर्जी सौदा कर पीड़ित को धोखा दिया। फर्जी दस्तावेज बनाकर की साजिश शमशेर सिंह के अनुसार आरोपियों ने पहली शिकायत से बचने और अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए नया झूठा इकरारनामा तैयार किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दोबारा जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे उसे किसी बदमाश से गोली मरवा देंगे। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस उपायुक्त (पूर्वी सोनीपत) के आदेश पर जांच के बाद गन्नौर थाना पुलिस ने आरोपी नरेश, शकुन्तला, बीरसिंह और जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा नंबर 429, दिनांक 28 अक्तूबर 2025 को दर्ज किया। मामला धारा 316(2), 318(4), 61(2) BNS के तहत दर्ज हुआ है। इसकी जांच एएसआई पवन को सौंपी गई है और एसआई रमेश की निगरानी में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित ने मांगी सुरक्षा और न्याय शिकायतकर्ता शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपियों की धमकियों के कारण वह लगातार भय में जी रहा है। उसने पुलिस प्रशासन से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है तथा निष्पक्ष जांच के माध्यम से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

Haryana

पलवल पुलिस ने कंटेनर से 24 गौवंश पकड़े:ड्राइवर गिरफ्तार, साथी हुआ फरार; गोकशी के लिए यूपी से मेवात ले जा रहे थे

पलवल। पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 24 गौवंश को एक कंटेनर से बचाया है। यह घटना केजीपी एक्सप्रेस-वे पर हुई, जहाँ गौवंश को अलीगढ़ से मेवात ले जाया जा रहा था। कंटेनर में भरे 24 गौवंश में से 4 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सहायक मौके से फरार हो गया। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि उनकी टीम केजीपी एक्सप्रेस-वे पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम प्रभारी एसआई धर्मेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान नंबर के एक कंटेनर में गोकशी के उद्देश्य से गायों को अलीगढ़ से मेवात ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने रास्तें में नाकाबंदी की। कंटेनर ड्राइवर को किया गिरफ्तार कुछ देर बाद जब कंटेनर नाकाबंदी स्थल पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोका। परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया, लेकिन ड्राइवर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम आरिफ, निवासी उटावड़ बताया, जबकि भागने वाले का नाम माटो बताया। आरिफ ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को अलीगढ़, यूपी से मेवात में गोकशी के इरादे से ला रहे थे। 3 गाय और एक बछिया मृत मिली पुलिस ने जब कंटेनर खोलकर जांच की, तो उसमें 14 गाय, 6 सांड, 3 बछिया और 1 बछड़ा मिला। इन सभी को रस्सियों से बेरहमी से बांधा गया था। जांच के दौरान, 3 गाय और 1 बछिया मृत पाई गईं। चांदहट थाना पुलिस ने आरोपी कंटेनर ड्राइवर आरिफ और फरार परिचालक माटो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन पर 24 गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर और गोकशी के इरादे से मेवात ले जाने का आरोप है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Haryana

कुरुक्षेत्र में रत्नावली महोत्सवः हरियाणवी पॉप सॉन्ग और लूर लोकनृत्य के साथ का आगाज आज, सीएम करेंगे शुभारंभ

चार दिवसीय रत्नावली महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। महोत्सव में हरियाणवी संस्कृति के साथ आधुनिकता की भी झलक मिलेगी।

Haryana

पलवल में किसान पर जानलेवा हमला:कुल्हाड़ी, तलवार, पिस्टल के साथ आए थे आरोपी, 11 लोगों पर केस दर्ज

पलवल के बहीन में खेतों से लौट रहे एक किसान पर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। घायल किसान की मां की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहीन गांव निवासी समरवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा देवीराम उर्फ देवा खेतों से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के महेश उर्फ मक्लू, रमन, दिनेश उर्फ सुच्चा और 8-10 अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। आरोपियों के पास कुल्हाड़ी, तलवार, पिस्टल और पंच जैसे अवैध हथियार थे। जब देवीराम ने भागने की कोशिश की, तो आरोपियों ने तलवारों से उसके पैरों पर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। मरा समझ छोड़ा आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और देवीराम को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल ले गए। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल, देवीराम का एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। बहीन थाना पुलिस ने समरवती की शिकायत के आधार पर महेश उर्फ मक्लू, रमन, दिनेश उर्फ सुच्चा और 8-10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Haryana

गुरुग्राम में स्मॉग के साथ सुबह की शुरूआत:AQI 300 से ऊपर, प्रदूषण रोकने के उपाय कारगर नहीं, छिड़काव भी काम नहीं आ रहा

गुरुग्राम में सुबह के समय आसमान में धुंध और जहरीले धुएं यानी स्मॉग की मोटी परत छाई रही। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।।डॉक्टरों ने शहर के लोगों को सुबह की सैर बंद करने की हिदायत दी है। वहीं प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रदूषण रोकने उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। शहर के साथ साथ आउटर में भी प्रदूषण में कमी नहीं हो रही है। शुक्रवार सुबह नौ बजे सेक्टर 51 में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया।वहीं मानेसर में भी प्रदूषण लेवल बेहद खराब लेवल पर है। यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं। सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है, जिसके कारण सड़कों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। मानसेर में एक्यूआई भी 300 के आसपास चल रहा है। जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। सेक्टर 77 में स्मॉग छाई रही सेक्टर 77 में खुले में कचरा जलाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मानेसर नगर निगम द्वारा अभी तक प्रदूषण को रोकने के उपायों पर गंभीरता से काम नहीं किया गया है। सड़कों पर उड़ती धूल प्रदूषण बढ़ा रही है तो कई जगह सड़कों की हालत खराब है। सफाई का अधिकतर काम मैनुअल तरीके से किया जा रहा है। छिड़काव के रूट तैयार किए पानी के छिड़काव के लिए निगम ने रूट तैयार किए हैं। सड़कों, पेड़-पौधों और इमारतों पर धूल के महीन कणों की मोटी परत जम गई है, जो न केवल हवा को प्रदूषित कर रही है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

Haryana

रोहतक में डबल मर्डर:दोस्तों के साथ हुई कहासुनी के बाद एक का काटा गला, दूसरे के सीने में गोली मारी

रोहतक की फतेहपुर कॉलोनी में दोस्तों के साथ बैठे 2 युवकों की हत्या कर दी गई। आरोपी दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक युवक को गोली मारी, जबकि दूसरे का गला काट दिया। सूचना पाकर ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय सुमित पुत्र विक्की निवासी फतेहपुर कॉलोनी व मनीष पुत्र भूपसिंह निवासी फतेहपुर कॉलोनी के रूप में हुई, जो अपने दो-तीन दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उन्हीं में से एक ने गोली चला दी, जो सुमित की छाती में लगी। वहीं दूसरे युवक मनीष का गला काट दिया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल अवस्था में सुमित को पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। नगर निगम में गाड़ी चलाता था मनीष मनीष नगर निगम में गाड़ी चलाने का काम करता था, जिसका पड़ोस के रहने वाले वीके उर्फ विक्की व उनके लड़कों के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी झगड़े की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें दो युवकों की मौत हुई है। सुमित को लगी गोली तो मनीष का काट दिया गला झगड़े के दौरान सुमित को जब गोली लगी तो गुस्से में विशाल व उसके दोस्तों ने मिलकर फरसा व कुल्हाड़ी से मनीष की गर्दन, मुंह व सिर पर वार करते हुए हत्या कर दी। मनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मौके पर बुलाई एफएसएल टीम घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और सबूतों को एकत्रित करने के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को बुलाया गया। वहीं, हत्या को अंजाम देकर अभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले में कर रही जांच डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि उन्हें गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मौके पर भी एक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Haryana

सरकारी भवन उड़ाने की साजिश: ग्रेनेड के साथ पकड़े दो आरोपी पकड़े, पूछताछ में खुलासा-एडवांस में मिले थे 24 हजार

कुरुक्षेत्र में पुलिस थाने को उड़ाने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है।

Scroll to Top