Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

MLA

Haryana

कांग्रेस MLA के बेटे की शादी: डेढ़ सौ गांवों को चूल्हा न्यौत निमंत्रण, लोहारू की मंडी में 5 एकड़ में सजा पंडाल

लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

Haryana

Haryana Politics: सफीदों से BJP विधायक के बयान पर बचते नजर आए कृषि मंत्री, बोले- वह पार्टी के सीनियर MLA हैं

सफीदों विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के सिस्टम पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बचते नजर आए।

Haryana

फरीदाबाद में MLA ने किया छठ घाटों का निरीक्षण:फरीदाबाद में MLA ने किया छठ घाटों का निरीक्षणमूलचंद बोले-सरकार करा रही है सुविधा, 2027 तक सीवर-सड़क की समस्या से निजात मिलेगी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा छठ पूजा के लिए बनाए गए छठ घाटों का निरीक्षण तैयारियों का जायदा लिया। इस मौके पर उनके साथ निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार करा रही है तैयारियां विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पहली बार सरकार छठ घाट पर सभी प्रकार की तैयारियां करा रही है। इसको लेकर उन्होंने ‌विभिन्न घाट पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कल से शुरू होने छठ पर्व पर इस बार का नजारा अलग ही देखने को मिलेगा। सभी घाट पर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है,सभी पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है। घाट पर आने जाने के लिए भी सुगम रास्ते और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। 2027 तक नही होगी सीवर-पानी की समस्या मूलचंद शर्मा मे कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के लिए 54 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के लिए टेंडर निकल चुके है। इन विकास कार्यों को तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 तक बल्लभगढ़ को पूरी तरह से सड़क -सीवर और पानी निकासी की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। बल्लभगढ़ से निकलकर दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस की तरफ जाने वाले रोड़ को जल्द ही शुरू किया जाएगा। कुछ ही समय में उसका निमार्ण पूरा हो जाएगा और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

Haryana

एएसआई ने दी जान: 'पत्नी IAS… रिश्तेदार MLA, कुछ न बिगड़ेगा', संदीप के नोट में ADGP पर लिखीं ये चार अहम बातें

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Haryana

अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा खुलासा:कहा- सीएम अफसरों को सस्पेंड करना चाहते थे मगर खुल्लर ने रोक दिया, सैनी रबड़ स्टंप

हरियाणा में IPS वाइ. पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। करीब 40 मिनट हुई मुलाकात की चीजें अब बाहर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के करीबी हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मीकि ने बताया कि वे भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में शामिल थे। प्रेस को दिए बयान में दोनों नेताओं ने खुलासा किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड़ स्टंप हैं और मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ही सरकार चला रहे हैं। संदीप बाल्मीकि ने बताया कि रामदास अठावले की मांग पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों (शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया ) को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे मगर तभी राजेश खुल्लर ने उनको रोक दिया और कई टेक्निकल इश्यु गिनवाने लगे। बता दें कि इससे पहले विपक्ष भी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है। विस्तार से जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा… मुख्यमंत्री ने तुरंत मिलने का टाइम दिया : हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली ने मीडिया से कहा कि हमने सीएम से मिलने का टाइम लिया तो मुख्यमंत्री ने तुरंत टाइम दे दिया। हमारे साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुजन नेता संदीप बाल्मीकि भी साथ थे। इसके बाद संदीप बाल्मीकि ने मीडिया के सामने बोलना शुरू किया और बताया कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बहुजन समाज की राजनीति की है। इसी को लेकर वह आईपीएस के परिवार से मिलने गए और उसके बाद सीएम साहब से मिले। मुख्यमंत्री के साथ 3 आईएएस अधिकारी थे : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि जिस कमरे में हम बैठे थे वहां राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी और केएम पांडुरंग भी बैठे थे। वहां अठावले साहब ने बात रखी कि इतने दिन से न्याय क्यों नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट मौजूद है। 9 पेजों का सुसाइड नोट है। इसमें सारे आरोपियों के नाम भी हैं। एक के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे देश में क्या मैसेज जा रहा है। अठावले ने कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा हैं। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सीएम ने सस्पेंड को कहा, खुल्लर ने टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि इस पर खुल्लर साहब ने बहुत सारे टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए। हमने खुल्लर साहब से पूछा क्या आपने कोई लीगल ओपिनियन लिया है। तो उन्होंने कहा कि हम आईएएस हैं और उन्होंने कई चीजें उन्होंने गिनवा दी। हमने कहा कि सीएम साहब आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप प्रेस से क्यों भाग रहे हो। आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप उसमें टेक्नीकल प्वांइट बता दो। पब्लिक ओपिनियन उसमें से आपने आप निकल कर आ जाएगा। इस पर सीएम ने कहा दोनों अधिकारियों को को सस्पेंड कर दो। खुल्लर तुरंत खड़ा हुआ कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता : संदीप बाल्मीकि ने बताया कि इस पर मैंने कहा कि मुख्यमंत्री तू है या नायब सैनी हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो सस्पेंड करो। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं तो चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता। संदीप बाल्मीकि ने मीडिया से कहा कि आप सोच सकते हो कि हरियाणा प्रदेश को कौन चला रहा है। इस प्रदेश को शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता सीएम की कोई सुनता है वो रबड़ की मोहर है। काफी चर्चा होने के बाद खुल्लर ने रामदास अठावले को कहा कि आप जाकर परिवार को मनाइये। हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई कर देंगे। राजेश खुल्लर को असंवेदनशील बताया : संदीप बाल्मीकि ने राजेश खुल्लर पर कहा कि वो ऐसे आदमी हैं जिनका शब्दों में मैं बयान नहीं कर सकता। वो कहता है कि हमें अभी यह भी नहीं पता यह मर्डर है या सुसाइड है। एके 47 से गोली मारी है या किससे मारी है। यह इतने असंवेदनशील लोग हैं कि यह किसी की शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं। तो समझ लो मुख्यमंत्री आप लोगों को फेस नहीं कर पा रहा तो कसूर किसका है। यह डमी सरकार है। केंद्र से ऑपरेट हो रही है। शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर इस प्रदेश को लूट रहे हैं। सीएम के साथ वार्ता असफल रही : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि अठावले ने कहा कि हमें जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ना तो पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। संदीप बाल्मीकि ने कहा कि यह वार्ता अफसल रही। हम संतुष्ट नहीं हैं। परिवार जैसा चाहेगा वैसा होगा। हम लोग यह आंदोलन नहीं रूकने देंगे। हम पूरे देश का सामाजिक न्याय मोर्चा बना रहे हैं। इसमें हम बाबा साहब की आदर्शों को मानने वाले लोग शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अठावले पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिसने आईएएस परिवार से मुलाकात की है और सीएम को डांटने का काम किया है। मंत्री अठावले ने कहा था-कार्रवाई होगी वहीं एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री आठवले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार के फाइनल नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।

Haryana

हांसी में वाल्मीकि जयंती पर MLA भयाना ने की पूजा:चार कुतुब गेट मंदिर को सजाया; भक्ति संगीत के बाद बांटा प्रसाद

हिसार के हांसी स्थित चार कुतुब गेट के श्री वाल्मीकि मंदिर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। पूरे दिन भक्ति संगीत, कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। विधायक ने श्रद्धालुओं को महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपनी तपस्या, ज्ञान और लेखनी के माध्यम से मानव समाज को धर्म, सत्य और न्याय का मार्ग दिखाया। रामायण जैसे अमर ग्रंथ की रचना कर उन्होंने भारतीय संस्कृति को दिशा प्रदान की। इस मौके पर मंदिर प्रधान राजकुमार कागरा, विकास बिड़लान, पार्षद प्रवीण वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय वाल्मीकि’ के जयकारों से गूंज उठा, जिससे भक्ति और समरसता का वातावरण बना रहा।

Haryana

तहसीलों में पेपरलेस कार्य आज से शुरू:तोशाम में मंत्री श्रुति, भिवानी MLA सर्राफ, लोहारू में जेपी दलाल, बवानीखेड़ा में कपूर वाल्मीकि मुख्यातिथि

भिवानी में आज पेपरलेस रजिस्ट्री, पैमाइश और व्हाट्सएप चेटबोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली की शुरुआत की जाएगी। राजस्व विभाग कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को लेकर प्रदेश में नई पहल शुरु करने जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से करेंगे। इसी कड़ी में तोशाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि शामिल होंगी। वहीं भिवानी जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि होंगे तथा लोहारू में पूर्व मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बवानीखेड़ा के विधायक कूपर सिंह वाल्मीकि मुख्य अतिथि होंगे।

Haryana

माता रानी के गीतों पर बीजेपी MLA ने किया डांस:फरीदाबाद NIT 5 में नवरात्रों को लेकर हुआ जागरण, 6 मिनट तक नाचे

फरीदाबाद की बड़खल सीट से बीजेपी विधायक धनेश अदलखा एनआईटी 5 में आयोजित माता के जागरण में माता के गीतों पर जमकर डांस करते हुए हुए नजर आए। विधायक के नाचने का वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी नगर निगम की मेयर प्रवीण जोशी के द्वारा श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन आयोजित किया गया था । जिसमें विधायक ने खाटूश्याम के गीतों पर डांस किया था। जागरण में जमकर किया डांस विधायक धनेश अद्लखा के डांस का ये वीडियो 26 सिंतबर की शाम का है। जहां पर वो एनआईटी 5 में आयोजित माता रानी के जागरण में पहुंचे थे। नवरात्रों को लेकर इस जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण में माता रानी के गीतों पर विधायक अपने आपको डांस करने से रोक नही पाए। इस दौरान उन्होंने लगातार करीब 6 मिनट तक डांस किया। विधायक से डांस करने के दौरान उनके साथी भी नाचते हुए नजर आए। खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन में भी किया डांस 7 महीने पहले श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन में गीतों पर विधायक धनेश अदलखा डांस करते हुए नजर आए थे। उस समय नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर बनी प्रवीण जोशी ने श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया था। संकीर्तन में विधायक को उसके समर्थकों ने कंधों पर बैठाकर डांस कराया था। शहर में विधायक के डांस की उस समय खूब चर्चा हुई थी। त्रिखा की जगह अदलखा को मिला था टिकट धनेश अदलखा फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की टिकट काटकर विधानसभा चुनाव टिकट दिया गया। धनेश अदलखा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप को हराया था। करीब पिछले 25 सालों से वह हरियाणा की राजनीति से जुड़े हुए है। हरियाणा राज्य फार्मेसी के चेयरमैन रहे धनेश अदलखा पूर्व में हरियाणा राज्य फार्मेसी के चेयरमैन रह चुके है। धनेश अदलखा पर उनके कार्यकाल के दौरान काउंसिल में भष्ट्राचार के आरोप लगे थे। हांलाकि बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल की तरफ से उनको क्लीन चिट मिल गई थी।

Haryana

MLA अर्जुन चौटाला ने JJP नेता को ज्वाइन करवाई INLD:भिवानी में बोले- भूपेंद्र हुड्‌डा भाजपा की B टीम, बृजेंद्र को हराया और विज को जिताया

भिवानी पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के ISO के अध्यक्ष विधायक अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस निशाना साधा। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा जो लोग इनेलो पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते थे। उसमें बी टीम का मतलब भूपेंद्र सिंह हुड्डा है। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के कई विधायकों को हरवाने का काम किया बृजेंद्र सिंह को हरवाने का काम किया। अनिल विज को जितवाने का काम किया। कोई छुपी हुई बात थोड़ी है उसकी भी बात छोड़िए आज ये लोग ये बात इसलिए कर रहे है कि लोगों के बीच जा सके। हुड्‌डा पर साधा निशाना कांग्रेस के नेता विपक्ष न चुने जाने के सवाल पर अर्जुन चौटाला ने निशाना साधते हुए कहा कि इनका नेता प्रतिपक्ष जब बनेगा जब बीजेपी वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इशारा कर देंगे। इसने बना दे जब बनेगा नहीं तो नहीं बनेगा। जल भराव से प्रभावित क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा है कि प्रति एकड़ 6000 मुआवजे देंगे। 6000 का मतलब एक महीने के 500 रुपए, लेकिन मनरेगा के अंदर जो दिहाड़ी करता उसे 450 प्रतिदिन मिलते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की जो रैली हुई वहां किसानों को 50000 मुआवजा दिया था। उसी तरह प्रदेश के किसानों को भी प्रति एकड़ ₹50000 मुआवजा दिया जाए। अर्जुन चौटाला रविवार शाम को भिवानी पहुंचे थे। यहां उन्होंने जेजेपी नेता दिनेश नंबरदार व अन्य लोगों को इनेलो पार्टी में ज्वाइन करवाया।

Haryana

सोनीपत खानपुर मेडिकल में अव्यवस्थाओं का अंबार:3 महीने में 250 मरीज रेफर; एक्सरे भी नहीं हो पा रहे, MLA बोले-छोटी-मोटी कमियां

सोनीपत का खानपुर मेडिकल कॉलेज इलाज से ज्यादा रेफर सेंटर बन गया है। पिछले तीन महीनों में यहां से 250 से ज्यादा मरीज रेफर किए गए। जहां भाजपा विधायक और कमेटी अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने अव्यवस्थाओं को “छोटी-मोटी समस्याएं” बताते हुए सुधार का भरोसा दिया, वहीं बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदु राज भालू ने इसे “रेफर का अड्डा” करार दिया। मरीजों ने भी अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा कि एक्स-रे जैसी बुनियादी जांच के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। ​विधानसभा समिति की जांच और सामने आई अव्यवस्थाएं वीरवार को विधानसभा की 9 सदस्यीय कमेटी ने खानपुर मेडिकल का दौरा किया। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के विधायक इसमें शामिल हुए। टीम ने सीवरेज, बिजली, खराब एसी और डॉक्टरों के उपकरणों की कमी का जायजा लिया।​ इस समिति में कांग्रेस और भाजपा के नौ विधायक शामिल थे। जांच के दौरान, कई बड़ी कमियां सामने आईं: ​बिजली और एसी की समस्या: मेडिकल कॉलेज में खराब एसी और बिजली की समस्या आम है। ​खराब सीवरेज सिस्टम: सीवरेज व्यवस्था भी पूरी तरह से बंद है, जिसके कारण बारिश में मेडिकल कॉलेज में पानी भर जाता है। ​डॉक्टरी उपकरणों की कमी: इलाज के लिए जरूरी कई मेडिकल उपकरण खराब या अनुपलब्ध पाए गए। ​समिति ने इन समस्याओं को एक निश्चित समय सीमा में ठीक करने के निर्देश दिए हैं। ​मरीजों का दर्द और लंबा इंतजार ​मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीज घंटों तक कतार में खड़े रहते हैं, खासकर एक्स-रे जैसी सामान्य जांच के लिए। मरीजों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चार से पांच एक्स-रे मशीनें होने के बावजूद, केवल एक ही काम करती है, जिससे मरीजों को 3 से 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। पैर टूटने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को भी घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि जान-पहचान वाले लोगों का काम पहले होता है, जबकि बाकी लोग धक्के खाते रहते हैं। ​विधायक रामकुमार कश्यप और इंदूराज भालू के अलग-अलग विचार ​इस मामले पर विधायकों के विचार भी बंटे हुए नजर आए। भाजपा विधायक और समिति के अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने मेडिकल की इन कमियों को “छोटी-मोटी समस्याएं” बताया। उन्होंने दावा किया कि सरकार अच्छा काम कर रही है और मेडिकल में मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली की समस्या सबसे बड़ी है, जिसे ठीक करने में छह महीने तक का समय लग सकता है। ​दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक इंदूराज भालू ने इन समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि खानपुर मेडिकल अब ‘रेफर का अड्डा’ बन चुका है। उन्होंने कहा कि 2022 से यहां ज्यादातर एसी खराब हैं और छत भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। भालू ने आरोप लगाया कि बजट की कमी के कारण ये कमियां दूर नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज भेदभाव का शिकार हुआ है और सरकार ने इसके लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया है। डायरेक्टर की सफाई ​मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर जगदीश चंद्र ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि रेफरल सिस्टम को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में केवल कंसलटेंट की जानकारी के बाद ही मरीज को रेफर किया जाएगा और कोई भी जूनियर डॉक्टर सीधे मरीज को रेफर नहीं कर सकेगा। यह दर्शाता है कि मेडिकल प्रशासन भी इस समस्या से अवगत है और इसे दूर करने का प्रयास कर रहा है। ​इन सभी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि सोनीपत का खानपुर मेडिकल कॉलेज इस समय कई गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। मरीजों को बेहतर हेल्थ सेवाएं देने के बजाय, उन्हें परेशानियों में डाल रहा है। यह देखना होगा कि विधानसभा समिति और मेडिकल प्रशासन द्वारा किए गए वादे कब तक पूरे होते हैं।

Scroll to Top