Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

तल

Haryana

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने की ठगी:ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 1.28 लाख हड़पे, ऑफिस पर ताला लटका मिला

यमुनानगर के युवक से पंजाब की एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने के नाम 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित जब आरोपी एजेंट से मिलने पंजाब के संगरूर पहुंचा तो वहां पर उसके ऑफिस पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑफिस का किराया दिए बगैर यह यहां से चली गई है। युवक को महिला एजेंट ने ऑनलाइन कॉनटेक्ट करके झांसे में लिया था, जिसके बाद पैसे लेकर मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। बुडिया थाना पुलिस ने जयरामपुर खालसा निवासी इकराम वल्द हनीफ की शिकायत पर संगरूर निवासी एजेंट भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीजा आने के बाद देने थे 12 लाख रुपए पुलिस को दी शिकायत में इकराम ने बताया कि वह अपने बेटे साहिल को विदेश भेजना चाहता था, जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से भूपिंद्र कौर से संपर्क किया। 22 दिसंबर 2024 को आरोपी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा पर जल्द से जल्द उसके बेटे को विदेश भिजवा देंगे। आरोपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें वीजा आने के बाद 12 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे साहिल का पासपोर्ट, आधार फोटो वा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन स्कैन करके आरोपी को भेज दिए।27 जनवरी को आरोपी ने फोन करके कहा कि साहिल का वीजा आ गया है, जिसे समाना ऑफिस आकर चेक कर लो। लैपटॉप व मोबाइल में चैक करवाया वीजा वह अपने बेटे साहिल के साथ 28 जनवरी समाना गया, जहां आरोपी ने अपने लैपटॉप व मोबाइल पर वीजा चैक करके दिखाया। आरोपी ने इस दौरान 98 हजार रुपए अपने किसी रणजीत सिंह नाक के जानकार के खाते में डलवाए और दो दिन में वीजा व टिकट घर पहुंचने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18 फरवरी को आरोपी का फोन आया, जिसमें कहा कि साहिल की 20 फरवरी की टिकट बुक कर दी जाएगी। आरोपी ने इस दौरान संदीप शर्मा के अकाउंट में 30 हजार रुपए डलवाए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ। पंजाब पहुंचे तो ऑफिस पर लगा था ताला परेशान होकर 25 फरवरी पीड़ित अपने बेटे के साथ आरोपी के बताए ऑफिस समाना पंजाब गया लेकिन, वहां पर ऑफिस पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि आरोपी ऑफिस का किराया भी ना देकर लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग गए हैं। इस प्रकार आरोपियों ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। बुडिया थाना से मामले में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Haryana

बरनाला रोड पर तीन दुकानों के ताले तोड़े

सिरसा |बरनाला रोड पर बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। अज्ञात चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और सामान चुरा लिया। इस घटना ने स्थानीय दुकानदारों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरों ने रात के समय बरनाला रोड पर स्थित 3 दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। अनमोल बुक सेंटर के अनमोल ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने करीब पौने दो लाख रुपये की नकदी चुराई। उन्होंने कहा रात को दुकान बंद करने के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन सुबह ताले टूटे मिले और कैश गायब था।”ग्राम रसोई भोजनालय से चोरों ने 10 हजार रुपये की नकदी चुराई। जबकि एक फोटो स्टेट की दुकान से 50 हजार रुपये की नकदी गायब होने की सूचना है। कई दुकानदारों ने बताया कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। अनमोल ने कहा हम मेहनत से कमाते हैं, लेकिन चोरों की वजह से सब बर्बाद हो रहा है। पुलिस को और सख्ती करनी चाहिए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Haryana

ADGP Suicide: गिरफ्तार सुरक्षाकर्मी सुशील के किराए के मकान में सात दिन से ताला, जानें क्या बोले पड़ोसी?

रिश्वत कांड में गिरफ्तार एडीजीपी वाई पूरण कुमार के सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार के लक्ष्मी नगर में किराये पर लिए घर पर सात दिन से ताला लगा है।

Haryana

कैथल में मकान से लाखों के गहने व रुपए चोरी:परिवार के साथ मायके गई थी महिला, वापस आई तो टूटे मिले ताले

कैथल के गांव सैर में चोर एक मकान से लाखों रुपए के गहने और 70 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गए। इस दौरान मकान की मालिक महिला अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जब वापस लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दशहरे के दिन बाहर गया परिवार गांव सैर निवासी पूजा देवी ने सीवन थाना में दी शिकायत में बताया कि दो अक्टूबर को दशहरे के दिन वह अपने मकान पर ताला लगाकर अपने मायके गांव गोघ गई हुई थी। पांच अक्टूबर को वह शाम को अपने घर आई। जैसे ही वह बाहर वाला मेन गेट खोलकर अन्दर गई तो देखा कि मकान में बने दोनों कमरों में समान बिखरा पड़ा था। कमरों में रखी पेटियों के ताले टूटे हुए मिले। बिखरा मिला सामान सामान बिखरा हुआ था। एक पेटी के ऊपर जो संदूक रखा था, वह भी टूटा पड़ा था। चैक करने पर पाया कि पेटी में रखे करीब 70 हजार रुपए व एक जोड़ी सोने की कानों की बाली, एक सोने का ओम व पैरों के चांदी की पायल गायब मिले। शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई अज्ञात आरोपी उनके घर से यह सामान चोरी करके ले गया। उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीवन थाना के जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

करनाल में ट्रैक्टर ट्राली चालक ने महिला को कुचला:ट्रॉली के टायर तले पिसी महिला, शव के हुए दो टुकड़े, बच्चे की बाजू में आया फैक्चर

करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में नड़ाना रोड पर शनिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर अपने अपने देवर व बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही महिला को ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कुचला दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद महिला पीछे गीर गई और ट्राली के नीचे आ गई इस दौरान ट्राली करीब 100 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का शव दो हिस्सों में बंट गया और पुलिस व ग्रामीणों को हाड्रा लगाकर ट्रॉली उठानी पड़ी, तब जाकर शव बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। आज पोस्टमॉटम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पीछे से मारी टक्कर मृतका की पहचान 39 वर्षीय रजनी के रूप में हुई है, जो गांव बड़थल की रहने वाली थी। शनिवार शाम को रजनी अपने देवर ओर दोनों बच्चों के साथ बेटी का झाड़ा लगवाने गांव नड़ाना आई हुई थी। वहां से लौटते समय जब वह नड़ाना रोड होकर तरावड़ी की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद वह ट्राली के टायर के नीचे आ गई। इस दौरान आरोपी करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता हुए ले गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। वहीं इस हादस में इस हादसे में बच्चे की बाजू पर भी फैक्चर आया है। कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव को बाहर हादसे के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोका गया तो वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान रजनी को टायर के नीचे से निकालने की लोगों ने काफी कोशिश की। लेकिन नहीं निकल पाई। बाद में पुलिस ने हाइड्रा को बुलाया जिसके बाद ट्राली को ऊपर उठाया और शव को बाहर निकाला। रजनी के शव के दो टुकड़े हो चके थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दो बच्चों के सिर उठा मां का साया परिजनों ने बताया कि रजनी के परिवार में दो छोटे बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह अपने देवर के साथ बेटी को झाड़ा लगवाने के लिए गांव नड़ाना गई थी। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी गिरफ्तारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तरावड़ी थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रह है। फिलहाल ट्रैक्टर-ट्राली को भी कब्जे में लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपी ट्राली चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana

सोनीपत में तेल डलवा कर भागने वाली गैंग सक्रिय,VEDEO:डीजल डलवाकर 2 आरोपी फ़रार; नोजल पाइप और मशीन नीचे गिरी, CCTV में वारदात कैद

सोनीपत जिले में पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन हो रही इन घटनाओं से पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत का माहौल है। ताजा वारदात रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर हुई, जहां गाड़ी चालक तेल डलवाने के बाद भुगतान किए बिना फरार हो गया। तेल डलवा कर फरार हुआ चालक पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार उनके पंप पर आई और चालक ने 2800 रुपए का डीजल डलवाने के लिए कहा। जैसे ही मशीन में 2600 रुपए का तेल डालने की स्क्रीन पर दिखा, चालक अचानक तेज गति से गाड़ी भगाकर फरार हो गया। इस दौरान डीजल का नोजल पाइप भी गाड़ी के साथ घिसटता चला गया और मशीन को नुकसान पहुंचा। वारदात की अलग-अलग तस्वीर देखिए… सीसीटीवी में कैद हुई वारदात घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही 2600 रुपए का डीजल भरता है, आरोपी तेज रफ्तार से कार दौड़ा देता है। पाइप और मशीन नीचे गिरते नजर आते हैं और मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी गाड़ी के पीछे दौड़ते दिखते हैं। मैनेजर ने पुलिस पर उठाए सवाल पंप मैनेजर ने बताया कि गाड़ी में दो युवक सवार थे। उन्होंने कहा कि गोहाना में इस तरह की वारदातें अब आम हो गई हैं और हालात बिहार जैसे बनते जा रहे हैं। मैनेजर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चौकी पास होने के बावजूद आरोपी फरार हो जाते हैं। उनके अनुसार, पुलिस शुरुआत में तो तेजी दिखाती है लेकिन बाद में एफआईआर और कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आती। बाइक नंबर प्लेट से देते हैं वारदात को अंजाम जिले में सक्रिय गिरोह अपनी कारों पर मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट लगाकर घूमते हैं। इसी तरीके से पेट्रोल पंपों पर तेल डलवाकर फरार हो जाते हैं। इस गिरोह की सक्रियता पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Haryana

पानीपत में खेत से सिलेंडर और पानी का पंखा चोरी:मकान का टूटा मिला ताला, तलाश पर नहीं लगा सुराग

पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र स्थित बुआना लाखू गांव में एक किसान के खेत से गैस सिलेंडर और पानी निकालने वाला पंखा चोरी हो गया। यह घटना 23 सितंबर की रात को हुई। किसान सुमित पुत्र जसवीर सिंह ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बारिश से खेत में भरा था पानी जानकारी के अनुसार किसान सुमित ने बताया कि उनका खेत गणेश भट्ठा के पास है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ था, जिस वजह से वे खेत पर नहीं जा पा रहे थे। जब पानी कुछ कम हुआ और वे खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि खेत में बने मकान का ताला टूटा हुआ था। कई दिन बीतने पर खुलासा सुमित के अनुसार, मकान के बाहर लगा पानी निकालने वाला पंखा गायब था। अंदर देखने पर गैस सिलेंडर और कुछ अन्य सामान भी नहीं मिला। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिन्होंने सोचा कि शायद किसी जरूरत मंद ने पानी निकालने के लिए सामान लिया होगा और वापस कर देगा। हालांकि, कई दिन बीत जाने के बाद भी जब सामान वापस नहीं मिला, तो सुमित ने इसराना थाने में घटना की सूचना दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

Haryana

अंबाला में रिटायर्ड फौजी के घर से चोरी:13 तोले सोना, 12 तोले चांदी, 1.50 लाख ले गए चोर, विदेश गया था दंपती

अंबाला छावनी क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी और डेयरी संचालक के घर पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से करीब 13 तोले सोना, 12 तोले चांदी के गहने और 1.50 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। यही नहीं, अलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज भी गायब मिले। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाउंड्री फांदकर घर में घुसे चोर यह वारदात अंबाला छावनी के प्रभू प्रेम पुरम कॉलोनी की है। चोर गुरुवार देर रात बाउंड्री फांदकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने दो दरवाजों के ताले तोड़े और फिर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी और लॉकर तोड़कर गहने व नकदी निकाल ली। चोरी का पता तब चला जब घर का मालिक शुक्रवार सुबह घर लौटा। परिवार ऑस्ट्रेलिया में, घर पर कोई नहीं था घर मालिक नविंदर सिंह, मूल रूप से गांव कोड़वा खुर्द के रहने वाले हैं। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने अंबाला छावनी में डेयरी व्यवसाय शुरू किया था। उन्होंने प्रभू प्रेमपुरम कॉलोनी में गायत्री मंदिर के पास मकान बनाया हुआ है। उनका बेटा और बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। एक जून को वह अपनी पत्नी जसविंदर के साथ बच्चों के पास ऑस्ट्रेलिया गए थे। हालांकि, 15 जुलाई को वह भारत लौट आए थे, जबकि उनकी पत्नी वहीं रुक गईं। इस दौरान वह खेती-किसानी और डेयरी का काम देख रहे थे। गुरुवार को वह गांव में धान की फसल कटवाने गए थे। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना लिया। टूटी अलमारियां और बिखरा पड़ा मिला सामान शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब नविंदर सिंह घर लौटे तो उन्हें सबसे पहले मुख्य गेट के अंदर के दरवाजे का टूटा हुआ ताला दिखाई दिया। स्टोर रूम का गेट भी टूटा पड़ा था। घर में प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि अलमारियां खुली पड़ी हैं और सामान बिखरा हुआ है। लॉकर भी टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकद गायब हैं। दस्तावेज भी हुए चोरी नविंदर सिंह ने बताया कि चोर सिर्फ गहने और पैसे ही नहीं ले गए, बल्कि उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हैं। इनमें पेंशन से संबंधित कागजात भी शामिल हैं। उन्हें शक है कि चोर ये दस्तावेज भी अपने साथ ले गए हैं, जिससे आगे कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। CCTV कैमरे थे खराब पड़ोसियों के घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे लंबे समय से खराब पड़े थे। यही कारण रहा कि चोर वारदात को अंजाम देकर भी आसानी से निकल भागे और उनकी हरकत कैमरे में कैद नहीं हो सकी। अगर कैमरे चालू होते तो पुलिस को जांच में मदद मिल सकती थी। पुलिस ने की जांच शुरू घटना की सूचना मिलते ही थाना महेश नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घर से साक्ष्य जुटाए और आसपास भी जांच की। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Haryana

हिसार में हलवा-पूरी खाने से 20 गाय मरी:डॉक्टर बोले- तली चीजें खाने से एसिडोसिस बीमारी हुई, हरा चारा खिलाएं

हरियाणा के हिसार में बेसहारा गोवंश की मौत का मामला सामने आया है। हलवा-पूरी और तली हुई चीजें खाने से अब तक 20 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु डॉक्टर निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। गौ सेवक ने लोगों से अपील कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए। हिसार के कई इलाकों में गायों की मौत हिसार शहर की महावीर कॉलोनी, मिल गेट, सेक्टर 14, आजाद नगर, मिर्जापुर और पीएलए चौकी एरिया समेत कई इलाकों में गायों की मौत की सूचना मिली है। गायों को तली चीजें खिलाने से एसिडोसिस बीमारी होती है लुवास विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक निलेश सिंधु के अनुसार, तली हुई चीजें खाने से पशुओं के पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी हो जाती है। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। पशु जमीन पर गिर जाते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक के पास ले जाना जरूरी है। देरी होने पर पशु की जान भी जा सकती है। पशुओं को केवल हरा चारा खिलाना चाहिए। श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत गौ सेवक सीताराम सिंगला ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भी 2-3 गायों की मौत हुई थी। अमावस के दिन लोग गायों को अधिक मात्रा में हलवा-पूरी खिलाते हैं। यह गोवंश के लिए घातक साबित होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भी लोग पशुओं को तली हुई चीजें खिलाते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। उन्होंने बताया कि कई गौवंशों को आज मिट्टी दी गई है वही कुछ मृत गौवंशों को हड्डा रोड़ी के ठेकेदार ले गए। गौ सेवक की लोगों से अपील गौ सेवक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रों के दिनों में भी पशुओं को हलवा पूरी और तली हुई चीज ना खिलाए। बल्कि हरा चारा डालकर पुण्य कमाए।

Haryana

करनाल में किराये के मकान से लाखों की चोरी:परिवार गया था गांव, तीन तोला सोना और आधा किलो चांदी सहित नकदी गायब

करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के हैफ़ड कॉलोनी नेवल में किराये के मकान से लाखों के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। घर मालिक 9 दिन के लिए परिवार समेत गांव गया हुआ था। वापसी पर उसने देखा कि पिछला दरवाजा खुला हुआ है और संदूक से कपड़े बिखरे पड़े हैं। जांच करने पर पता चला कि सोने और चांदी के सारे गहने चोरी हो चुके हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दिलशाद पुत्र सकील निवासी हैफ़ड कॉलोनी नेवल अपने परिवार को लेकर 2 सितंबर को करनाल के बसंत विहार गांव अपनी मां से मिलने गया हुआ था। जब वह आज सुबह करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर संदूक से कपड़े बाहर बिखरे पड़े थे और उसमें रखे सोने-चांदी के सभी जेवर चोरी हो चुके थे। क्या क्या हुआ चोरी दिलशाद ने बताया कि चोरी हुए गहनों में सोने के 2 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी बाली, 1 तबीजी, 1 अंगूठी, 2 लौग शामिल हैं। इसके अलावा चांदी के 3 जोड़ी पायल, 1 हार, 3 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी चुटकी, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी पंचागले और 4 कंगन चोरी हुए हैं। सोने का वजन करीब 3 तोला और चांदी का वजन 500 ग्राम बताया गया है। मौके पर 112 पुलिस पहुंची, थाने में दर्ज हुआ केस घटना की जानकारी मिलते ही दिलशाद ने पुलिस को कॉल किया। 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इसके बाद दिलशाद ने कुंजपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Scroll to Top