Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

वधयक

Haryana

Haryana Politics: सफीदों से BJP विधायक के बयान पर बचते नजर आए कृषि मंत्री, बोले- वह पार्टी के सीनियर MLA हैं

सफीदों विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के सिस्टम पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बचते नजर आए।

Haryana

पंजाब विधायक व अन्य आरोपियों की कॉल डिटेल: लोकेशन निकालने के लिए जुटी कैथल पुलिस, सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच

पंजाब के पटियाला जिले में पड़ने वाले शुतराना हलके के विधायक व उसके दोनों बेटों पर किडनैपिंग करवा कर टांगे तुड़वाने के आरोप में कैथल की गुहला चीका पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana

Haryana: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष की सैनी सरकार को घेरने की तैयारी

हरियाणा कांग्रेस अब विधानसभा सत्र से पहले सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में जुट गई है।

Haryana

पंजाब पूर्व DGP पर केस कराने वाला का पॉलिटिक्ल कनेक्शन:लोग बोले- AAP विधायक का राइट हैंड था, वर्करों को तंग किया तो निकाला

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी के मल्टी पार्टी कनेक्शन सामने आए हैं। मलेरकोटला के विधायक डॉ जमील उर रहमान ने पॉलिटिकल कनेक्शन पर पूरे खुलासे किए। उन्होंने कहा कि शमशुद्दीन बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल छोड़ा और आप के उम्मीदवार डॉ जमील उर रहमान के साथ आ गए। डॉ जमील चुनाव जीते तो उन्होंने शमशुद्दीन को अपने दफ्तर में रख लिया। दफ्तर में आने वाले फरियादियों की बातें वही सुनते थे और अफसरों से उनकी समस्याओं का समाधान करवाते थे। मलेरकोटला में आज भी लोग उन्हें जमील के पीए के नाम से ही जानते हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत में अपना पता मॉडल टाउन मलेरकोटला बताया है। उन्होंने पंचकूला में किसी भी पार्टी से संबंधित न होने का दावा किया। दैनिक भास्कर की टीम मलेरकोटला पहुंची और ग्राउंड सच्चाई जानी। जब टीम मॉडल टाउन कॉलोनी में पहुंची तो वहां लोगों से शमशुद्दीन के बारे में पूछा तो लोगों का यही जवाब था कि जो एमएलए जमील का पीए है। मॉडल टाउन में शमशुद्दीन के भाई का घर है। उनका घर वहां पर निर्माणाधीन है। हालांकि वहां पर लोग उनके बारे में ज्यादा बताने को तैयार नहीं हुए। कुछ लोगों ने इतना जरूर बताया कि उनके भाइयों का खाद का कारखाना है। अब पढ़िए लोगों और विधायकों ने क्या कहा… मोहम्मद मुस्तफा व रजिया सुल्ताना के एमके हाउस में सन्नाटा पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के घर एमके हाउस में बेटे की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में कोई नहीं है। गेट पर एक सिक्योरिटी वाला है। उसका कहना हे कि साहब बेटे को खाके सुपुर्द करने उत्तर प्रदेश गए हैं, तब से नहीं आए हैं। शमशुद्दीन चौधरी ने क्या कहा, 2 पॉइंट में पढ़ें… मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ पहले भी दर्ज करवाई एफआईआर 2022 चुनाव के दौरान मोहम्मद मुस्तफा के हिंदुओं को लेकर दिए बयान के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। यह केस डॉ जमील के समर्थकों की शिकायत पर करवाया गया था। उस समय भी शमशुद्दीन चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में पुलिस अपनी चार्जशीट अदालत में दाखिल कर चुकी है। विधायक जमील ने बताया कि उस मामले में मोहम्मद मुस्तफा की कोर्ट में तारीखें चल रही हैं।

Haryana

बिहार चुनाव: प्रचार के लिए BJP ने दी हरियाणा के मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी, जल्द करेंगे बिहार का दौरा

बिहार में भाजपा ने 101 से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार में पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को होगा। ऐसे में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Haryana

हिसार में 26 को रैली करेंगे मुख्यमंत्री सैनी:कुलदीप बिश्नोई भी करेंगे शिरकत, विधायक पनिहार ने गांव-गांव जाकर दिया निमंत्रण

हिसार जिले की नलवा विधानसभा में 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा में धन्यवाद रैली करेंगे। विधायक रणधीर पनिहार ने बताया प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यमंत्री रैली में आ रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक शामिल होंगे। रणधीर पनिहार ने बताया कि धन्यवाद रैली के लिए 17 से 22 अक्टूबर तक गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि यह रैली सरकार की जनहितैषी नीतियों, विकास कार्यों और जनता की सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक होगी। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। विधायक ने बताया यहां-यहां होगी जनसभाएं विधायक रणधीर पनिहार ने बताया कि 17 अक्टूबर को गांव लुदास, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, रावलवास खुर्द, किरतान, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, रावलवास कलां, धीरणवास, नथवाना, हिंदवान और आर्यनगर, 18 अक्टूबर को गांव भेरियां, पातन, टोकस, मुकलान, देवां, सिंघराण, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, मंगाली सुरतिया, मंगाली, मोहब्बत, मंगाली जाटान, रावतखेड़ा, पंप हाऊस, तलवंडी बादशाहपुर और स्याहड़वा गांव में लोगों को रैली में जनसभाएं की जाएगी। इसी प्रकार 19 अक्टूबर को गांव पनिहार चक्क, गोरछी, सरसाना, बासड़ा, गावड़, चौधरीवास, कालवास, चिड़ौद, पायल, चारनौंद, तलवंडी रूक्का, रामगढ़ बस्ती, गंगवा, कैमरी तथा कैमरी रोड़ और 22 अक्टूबर को गांव दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, दुबेटा, बूर्रे, हरिता, बाड्ïया ब्राहमण, बाड्ïया रांगडान, भर्री, डाया, हरिकोट, गांधीनगर तथा आजाद नगर में जनसभाएं की जाएगी।

Haryana

राज्यसभा के लिए फर्जीवाड़ा:आप विधायकों की फर्जी मुहरें और साइन कर बना दिया प्रस्तावक, जांच में फर्जी निकलीं

पंजाब राज्यसभा के जयपुर से नेता और खुद को जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर प्रदेश के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उसने पंजाब के दस विधायकों की मुहरें बनवाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें खुद का प्रस्तावक घोषित कर दिया। यही नहीं पत्रकारवार्ता कर यह ऐलान भी किया कि पंजाब में 69 विधायक उसके समर्थन कर रहे हैं और अंदरखाते उसके साथ हैं। सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद विधायकों द्वारा इसकी शिकायत की गई और जांच के बाद नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पंजाब पुलिस के वक्ता द्वारा जारी किए ब्यान में कहा गया है कि पंजाब विधानसभा के वर्तमान सदस्यों (विधायकों) से शिकायतें प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है। जिसमें कहा गया है कि राजस्थान के जयपुर निवासी नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब से आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करते हुए प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों पर उनके हस्ताक्षरों की कथित जालसाजी की गई है। शिकायतकर्ता विधायकों ने बताया है कि उन्हें संदेश और सोशल मीडिया पोस्ट मिले हैं जिनसे पता चलता है कि नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब विधानसभा सचिव के समक्ष दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में उनके नाम प्रस्तावक के रूप में दर्ज हैं। उक्त नवनीत चतुर्वेदी ने राज्यसभा के लिए दो नामांकन दाखिल किए हैं, एक 6.10.2025 को और दूसरा 13.10.2025 को। इन नामांकन में जिन विधायकों को प्रस्तावक के तौर पर नामांकित किया गया है। उनके नाम पुलिस की तरफ से छिपाए जा रहे हैं और आप के नेता भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अपनी शिकायत में, विधायकों ने कहा कि यह पाया गया कि प्रस्तावकों की एक हस्तलिखित सूची, जिस पर कथित तौर पर इन विधायकों के हस्ताक्षर हैं, नामांकन पत्रों के साथ संलग्न की गई थी और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा था। विधायकों ने उक्त नामांकन पर हस्ताक्षर या समर्थन करने से साफ़ इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उनके नाम और हस्ताक्षर जाली थे और उनकी सहमति के बिना धोखाधड़ी से उनका इस्तेमाल किया गया। इन शिकायतों के आधार पर शिकायतकर्ता विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न थानों में नवनीत चतुर्वेदीनिवासी 402 सरयू अपार्टमेंट, सेक्टर 26, प्रताप नगर, जयपुर (राजस्थान) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। षडयंत्र की पूरी सीमा का पता लगाने, इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और फोरेंसिक एवं डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 2019 में दिल्ली में लोक सभा चुनाव लड़ा मिले 334 बिहार छपरा में जनमें नवनीत चतुर्वेदी की पढ़ाई राजस्थान से हुई है। वह पिछले करीबन एक दशक से दिल्ली में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हैं। 2019 में नवनीत ने साउथ दिल्ली से लोक सभा चुनाव भी लड़ा था और 334 वोट ही मिले थे। कई बड़े मामलों पर रिसर्च करने वाले नवनीत जीओ पॉलिटिक्स नामक पुस्तक लिखने के बाद भी चर्चा में आए थे। उनकी तरफ से छह अक्तूबर को ही चंडीगढ़ में विधानसभा में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। गोगी की मौत से लुधियाना सीट पर उपचुनाव हुआ चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, AAP नेता संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की मौत के बाद इसी साल जून में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसके लिए पार्टी ने अपने राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था। अरोड़ा ने 19 जून को उपचुनाव में 10637 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने उन्हें उद्योग व एनआरआई मंत्री जिम्मेदारी सौंपी। तीन दिन पहले रजिंदर गुप्ता ने आप की तरफ से भरा नामांकन पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उद्यमी रजिंदर गुप्ता को आप की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार ऐलान किया था। राज्यसभा कैंडिडेट राजिंदर गुप्ता ने तीन दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान CM भगवंत मान और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे थे।

Haryana

महेंद्रगढ़ विधायक ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया:यादव बोले- 35 लाख में बनेगी रोड, शहर के विकास को नई गति मिलेगी

महेंद्रगढ़ में विधायक कंवर सिंह यादव ने शहर के वार्ड नंबर-1 में अनाज मंडी गेट से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण पर 35 लाख रुपए का खर्च आएगा। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी भी मौजूद रहे। विधायक कंवर सिंह यादव ने बताया कि यह सड़क पहले बहुत खराब थी, जिससे रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब सड़क बनने से व्यापारियों, छात्रों और आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। विधायक ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में महेंद्रगढ़ शहर में विकास की गति और तेज होगी। शहर की सड़कों, जल निकासी, बिजली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि महेंद्रगढ़ को एक मॉडल शहर बनाया जा सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक ने नगर पालिका अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। मौके पर ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर नगर पालिका एमई राजेश कौशिक, जेई नवदीप, संजय राठी, पार्षद अशोक सैनी, विष्णु वाल्मीकि, पवन खैरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नवीन मित्तल, लक्ष्मीकांत पार्षद और अविनाश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Haryana

Rohtak: विधायक आदित्य चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर दिया बयान, कहा- सब जानती है पब्लिक

इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के कहने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं।

Haryana

फरीदाबाद NIT विधायक फागना का बेटा ICU में भर्ती:विधायक बोले- ब्लड प्रेशर बढ़ गया था; पेड़ की टहनी से भगवा कपड़ा बरामद

फरीदाबाद NIT सीट से भाजपा विधायक सतीश फागना के बड़े बेटे तरुण फागना को शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। इसके पीछे कई वजह सामने आ रही हैं। हालांकि विधायक का कहना है कि अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार है। दूसरी तरफ पुलिस उस जगह पहुंची जहां तरुण फागना ने टॉयलेट जाने की कह कार रुकवाई थी। वहां पेड़ से लिपटा एक लाल रंग का अंग वस्त्र बरामद किया गया है। पुलिस के मौके पर जाकर तहकीकात करते की फोटो वायरल हुई हैं। पुलिस उस अस्पताल में भी पहुंची, जहां तरुण भर्ती हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। धार्मिक कार्यक्रम में मिला था भगवा अंग वस्त्र चर्चाएं है कि तरुण फागना बुधवार दोपहर को मांगर इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शाम पांच बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी मंदिर के पास रुकवाई और बाथरूम करने के बहाने पेड़ों की ओर चले गए। इसी जगह पर एक पेड़ पर भगवा अंग वस्त्र पुलिस ने बरामद किया। जिसे एक तरह से फंदे का आकार देने की कोशिश थी। बताया जा रहा है ये वही अंग वस्त्र है जो तरुण को धार्मिक कार्यक्रम में दिया गया था। विधायक ने अफवाहों का किया खंडन विधायक सतीश फागना ने बेटे तरुण को धार्मिक कार्यक्रम में मिले अंग वस्त्र का फंदा बनाने जैसी चर्चाओं को अफवाह बताया उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। बीपी के कारण बेटे के स्वास्थ्य में परेशानी आई, जिस वजह से अस्पताल में एडमिट किया गया है। बहुत जल्द ही बेटा स्वस्थ होकर घर वापस लौट आएगा। तरूण फागना का 4 साल का बेटा तरूण फागना पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनकी करीब 5 साल पहले शादी हुई और 4 साल का बेटा है। तरूण अपने पिता के राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। तरूण से छोटा उसका एक भाई है। बताया गया है कि तरूण प्रॉपर्टी व रेंटल का काम संभालते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही मांगर पुलिस चौकी की टीम उस जगह पर पहुंची जहां पर तरुण फागना कार से टॉयलेट के उतरे थे। पुलिस ने वहां पर पेड़ की टहनी से लिपटे भगवा रंग के गमछे को भी कब्जे में लिया है। पुलिस के मौके के फोटो भी वायरल हो रहे हैं। लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भी तरुण की स्थिति का जायजा लिया। क्या होता है अंगवस्त्र अंगवस्त्र आमतौर पर विद्वानों या पूजा आदि में शामिल होने वाले व्यक्तियों द्वारा कंधे पर डाले जाने वाले कपड़े को कहा जाता था। कुछ स्थानों पर पूजा-पाठ के समय पुरुषों को कंधे पर जो अलग से वस्त्र डाला जाता है, उसे अंगवस्त्र कहा जाता है।

Scroll to Top