Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बद

Haryana

करनाल में बेटी के शादी से पहले घर में चोरी:किराएदार पर लगाए आरोप, दो माह बाद है शादी, 25 लाख के गहने और 3 लाख रुपए गायब

हरियाणा के करनाल की मंगल कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के घर से शादी के गहने और नकदी चोरी हो गई। महिला ने यह गहने अपनी बेटी की शादी के लिए संभालकर रखे थे, जो दो महीने बाद होने वाली है। घटना के बाद महिला ने अपने किराएदार पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंगल कॉलोनी निवासी महिला सुनीता ने बताया कि उसके पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है और तब से वह अपने बच्चों की परवरिश अकेले कर रही है। मंगल कॉलोनी में ही उसकी एक किराना दुकान है। शनिवार शाम को वह दुकान पर गई हुई थी। जब वह घर से निकली, तो घर में रहने वाला किराएदार लड़का भी उसके पीछे निकला था। रात को लौटी घर तो हो चुकी थी चोरी सुनीता ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे दुकान को बंद करके घर लौटी थी। जैसे ही उसने घर में एंट्री की तो फ्रिज का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमारी में रखा बैग चेक किया तो बैग गायब था। 25 लाख के गहने और 3 लाख कैश चोरी महिला ने बताया कि उस बैग में 3 लाख रुपए नकद, डायमंड रिंग, सोने का हार, अंगूठी, चेन, और कड़े सहित करीब 25 लाख रुपए मूल्य के गहने थे। उसने कहा कि ये सभी गहने उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़े थे। उसकी बेटी मोहाली में नौकरी करती है। चोरी का पता जब बेटी को चला तो वह भी सुबह घर आ गई। सुनिता ने बताया कि मेरी जिंदगी की पूरी कमाई उसी बैग में थी। किराएदार पर जताया शक सुनीता ने आरोप लगाया कि उसका किराएदार पहले भी कई बार छोटी-मोटी चोरी कर चुका है और उसे पूरा यकीन है कि इस बार भी उसी ने चोरी की है। सूचना मिलने पर पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने शुरू की जांच सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने किराएदार पर चोरी का शक जताया है पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।

Haryana

भिवानी के युवक की हत्या मामले में 2 पर केस:ठेकेदार व सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर, शराब मांगने के दौरान झगड़ा, पिटाई के 13 दिन बाद मौत

भिवानी के गांव पुर में युवक की हत्या करने के मामले में बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें शराब ठेकेदार व सेल्समैन शामिल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक गांव पुर निवासी करीब 34 वर्षीय अजीत ने घटना के करीब 13 दिन बाद अपनी बहन के यहां गया हुआ था। इसी दौरान उसकी तबीयत अधिक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक पांच बहन-भाईयों में तीसरे नंबर का है। वह अविवाहित था और पशु पालक था। वह भेड़-बकरियों पालता था। भिवानी के गांव पुर निवासी धीरा ने बवानीखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसका भाई अजीत व रविन्द्र उर्फ बिन्द्र दोनों 19 अक्टूबर की शाम 8 बजे के करीब गांव पुर के ठेके पर शराब लेने गए थे। जब अजीत ने शराब मांगी तब शराब ठेकेदार लीलू व सेल्समैन अजय ने जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि पीछे हो जाओ पहले दूसरों को शराब लेने दो। इस पर अजीत ने कहा हम भी पैसे देंगे। यह बात सुनते ही दोनों ने ठेके से बाहर आकर अजीत और रविन्द्र को पीटना शुरू कर दिया। रविन्द्र जान बचाकर वहां से भागा, लेकिन अजीत को दोनों ने पकड़कर काफी चोटें मारी। अगले दिन करवाया भर्ती धीरा ने कहा कि वहां पर पड़ोस का शीलू भी शराब लेने गया हुआ था। जिसने सब अपनी आंखों से देखा। रात होने के कारण वे अजीत को अस्पताल ना ले जा सके। सुबह 9 बजे लगभग अजीत को बवानीखेड़ा के अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद 23 अक्टूबर को अजीत किरावड़ भट्ठे पर ले गए, क्योंकि उसकी हालत ज्यादा खराब थी। 31 अक्टूबर को उसकी बहन शीला के घर तोशाम मे जागरण किया हुआ था। उसकी बहन अजीत को अपने साथ ले गई, ताकि उसका कुछ मन हलका हो, लेकिन रात को फिर अजीत की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे तोशाम के निजी अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अजीत की मौत लीलू और अजय द्वारा 19 अक्टूबर को मारी गई चोटों के कारण हुई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने सेल्समैन व शराब ठेकेदार के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की सूचना मिलते हुए जांच में जुटे हुए हैं।

Haryana

गुरुग्राम में ₹67.69 लाख टैक्स बकाया, प्रॉपर्टी सील:कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं किया भुगतान, नगर निगम ने की कार्रवाई

गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। गांव झाड़सा स्थित एक प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया, जिस पर 67 लाख 69 हजार 116 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन अधिकारी राजेश यादव के निर्देश पर टैक्स ब्रांच की टीम द्वारा की गई। राजेश यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी मालिक को बकाया टैक्स जमा करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद निगम को सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी। नोटिस के बाद भी टैक्स जमा न करने पर होगी कुर्की निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा टैक्स बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जोर दिया कि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय पर टैक्स जमा करना प्रत्येक प्रॉपर्टी मालिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग बार-बार नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सीलिंग, कुर्की और रिकवरी जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त दहिया ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स जमा करें, जिससे निगम को स्वच्छ, सुदृढ़ और आत्मनिर्भर गुरुग्राम बनाने में सहयोग मिलेगा।

Haryana

रोहतक पुलिस मुठभेड़ में चार आरोपी काबू: जेल में बंद नरेश के माध्यम से मिला था टारगेट, पूछताछ में अहम खुलासे

रोहतक में पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किए गए चार आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Haryana

नूंह में पाइपलाइन के विवाद में व्यक्ति की हत्या:झगड़े के 3 दिन बाद 14 लोगों पर FIR,मृतक के पिता की हालत गंभीर

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना सदर थाना क्षेत्र के गांव लुहिंगाकलां में पानी की पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुआ विवाद ने अब खूनी रूप ले चुका है। बीते 25 अक्टूबर को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक जाहुल पुत्र लियाकत (38) की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई साबिर पुत्र सुबराती की शिकायत पर 3 दिन बाद 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस झगड़े में मृतक के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपियों ने तोड़ी पाइपलाइन शिकायतकर्ता साबिर के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह वह अपने भाई सिराज और पिता सुबराती के साथ खेत में पाइपलाइन से पानी चला रहे थे। इसी दौरान आरोपी अरबाज पुत्र असरफ ट्रैक्टर लेकर आया और जानबूझकर पाइपलाइन तोड़ दी। विरोध करने पर अरबाज ने धमकी दी और अपने परिजनों को बुला लिया। देखते ही देखते गांव के असरफ, आजाद, आफताब, जन्ना, पप्पू, मुस्ताक, मजीद, परवेज, आइसा, नासरा, खतीजा, मुनफीदा और अलसीना मौके पर पहुंच गए। सभी आरोपी लाठी, डंडे, फरसा, लोहे की रॉड और हथौड़ों से लैस थे। लोहे की रॉड और हथौड़े से किया हमला उक्त लोगों ने साबिर, सिराज, सुबराती और जाहुल पर हमला कर दिया। आरोप है कि जाहुल को जमीन पर पटककर सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घायलों को मांडीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से जाहुल को गुरुग्राम और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने 3 दिन बाद किया केस दर्ज मृतक के चाचा ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को पुन्हाना थाना में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की,जब जाहुल की मौत हो गई तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Haryana

मनीषा डेथ मिस्ट्री:80 दिन से घटनास्थल सिक्योर, किसान ने छोड़ा एरिया, ग्वार की फसल कटाई के बाद खेत की जुताई की

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा मौत मामले में घटनास्थल को पिछले करीब 80 दिन से सिक्योर (कवर) किया हुआ है। पहले स्थानीय पुलिस ने कवर रखा और अब सीबीआई ने। इधर, किसान ने ग्वार की फसल की कटाई के बाद अब घटनास्थल के एरिया को छोड़कर अन्य खेत की जुताई कर दी है। ताकि अगली फसल की बिजाई की जा सके। बता दें कि जब 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मनीषा का शव पड़ा हुआ मिला था। उस दौरान खेत में ग्वार की फसल की बिजाई की हुई थी। हालांकि जिस स्थान पर मनीषा का शव मिला था, वह लगभग खाली पड़ा हुआ था। इसके बाद शव मिलने वाले एरिया को पुलिस ने टेप लगाकर कवर कर दिया था। अब किसान ने अन्य खेत में खड़ी ग्वार की फसल की कटाई कर ली। वहीं अगली फसल की बिजाई के लिए खेत की जुताई कर दी है। हालांकि कवर एरिया को सुरक्षित छोड़ दिया। इससे पहले सीबीआई टीम जांच के लिए दिल्ली से 3 दफा भिवानी लौट चुकी है। वहीं अब भिवानी से दिल्ली गई हुई है। फिलहाल सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है। जो कई दफा घटनास्थल पर जा चुकी है। यहां तक कि घटनास्थल पर सीबीआई ने दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलया था। 11 अगस्त को लापता हुई थी मनीषा गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। वहीं लोगों का विरोध बढ़ गया। इसके बाद बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। 3 सितंबर को पहली बार आई थी सीबीआई CBI की जांच शुरू होने के बाद 3 सितंबर को टीम पहली बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। इसके बाद लगातार सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है। इसी जांच के दौरान CBI की टीम 2 बाद दिल्ली लौट चुकी है। वहीं CBI की टीम फिर से तीसरी बार दिल्ली से भिवानी पहुंची है। CBI की टीम मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है।

Haryana

सिरसा के डबवाली में फाइनेंसर के घर हवाई फायरिंग:कहासुनी के बाद भड़का विवाद, हमलावर उसी के गांव के, पुलिस पहुंची

सिरसा के डबवाली पुलिस जिला के गांव जोगेवाला में बुधवार की रात को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। हवाई फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। रात को घर के बाहर गेट के पास मौजूद था। इसी बीच गांव के कुछ लोग आए। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद घर के गेट के आगे युवकों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डबवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना है। अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। एक व्यक्ति गांव का है। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Haryana

अंबाला में महिला ने सुसाइड से पहले VIDEO बनाया:अंतिम संस्कार के बाद सामने आया; बोली- सरपंच ने बहुत बेइज्जत किया, अब हिम्मत नहीं बची

हरियाणा के अंबाला जिले में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सामने आया है। वीडियो में महिला ने गांव के सरपंच और कुछ अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वीडियो में महिला ने कहा है कि उसने गांव के सरपंच से कुछ पैसे उधार लिए थे। इसके बाद से ही सरपंच और उसके साथी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। महिला ने कहा- पैसे लिए वे बार-बार मुझे बेइज्जत कर रहे थे। अब मेरी हिम्मत नहीं बची। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला दोबारा चर्चा में आ गया। पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान यह मामला नग्गल थाना क्षेत्र के बकनौर गांव का है। नग्गल थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। कल महिला के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। विदेश जाने के लिए पैसों की व्यवस्था की थी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला का नाम राजेंदर कौर था, जिसके पति करमजीत कुछ समय पहले विदेश गए थे। राजेंदर कौर ने पति को विदेश भेजने के लिए गांव के कुछ लोगों से उधार लिया था। समय पर पैसा न लौटा पाने पर वह लगातार दबाव और तानों का सामना कर रही थी। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते ही 25 अक्टूबर को उसने यह कदम उठाया। इसके बाद 26 अक्टूबर को महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस कारण बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल महिला के परिजनों और सरपंच सहित अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, ताकि उसमें कही गई बातों की सत्यता की पुष्टि की जा सके।

Haryana

फरीदाबाद में बीए का छात्र संदिग्ध हालात में लापता:फरीदाबाद में बीए का छात्र संदिग्ध हालात लापता कंपनी से लंंच के बाद निकला, यूपी के गोरखपुर का रहने वाला

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से BA की पढ़ाई कर रहा एक छात्र संदिग्ध हालात में गायब हो गया। परिवार लोगों के द्वारा काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चल पाया है। शहर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीए के दूसरे वर्ष का छात्र शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में दरोगा सिंह नाम ‌व्यक्ति ने बताया है कि वह मूल रूप से यूपी ,गोरखपुर के गांव लेडुआवारी का रहने वाला है। वह फरीदाबाद में ड्राइवरी का काम करता है। उसका बड़ा बेटा पुनीत (25) करीब 2 महीने पहले उसके साथ फरीदाबाद में रहने के लिए आया था। जहां वह नवलू कालोनी बल्लभगढ मे महादेव इंजीनियरिंग में मशीनों का काम सीख रहा था। उसका बेटा यूपी में ही गांव के पास एक कालेज से बीए के दूसरे वर्ष की तैयारी कर रहा था। 17 अक्तूबर को उसका बेटा सुबह कंपनी के लिए निकला था। लेकिन कपंनी में लंच करने के बाद वह वहां से निकल आया और वापस घर नही पहुंचा। रात तक जब वह वापस नही आया तो काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला। साल 2024 में उसने बीए में एडमिशन लिया था और मेरे साथ फरीदाबाद आ गया था। जबकि उसका छोटा भाई गांव में परिवार के साथ रह रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पिता की शिकायत पर बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवक की लोकेशन और काल डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top