Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रख

Haryana

बहादुरगढ़ के नफे राठी हत्याकांड में आज होगी सुनवाई:तीन गवाह बुलाए, एक के हो रखे जमानती वारंट, 25 सितंबर से शुरू हुई थी गवाही

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड में पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई होगी। अदालत ने तीन गवाहों को समन भेज रखे हैं। इनमें से एक के तो पिछली तारीख पर न आने की वजह से जमानती वारंट जारी हो रखे हैं। पिछली बार कोर्ट में एक गवाह के बयान दर्ज किए थे। एक गवाह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में उसे आज दोबारा से गवाही के लिए बुलाया गया है। इससे पहले इस केस में एक गवाह को एक्जामिन किया जा चुका है। दरअसल, नफे राठी हत्याकांड में कोर्ट की ओर से गत एक सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान गवाही शुरू करने के आदेश दिए गए थे। ऐसे में इस केस में गवाही 25 सितंबर को शुरू हुई थी। अब तक एक गवाह के बयान रिकार्ड हुए हैं और एक को एक्जामिन किया जा चुका है। कार पर की थी अंधाधुंध फायरिंग इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या 25 फरवरी 2024 को बराही रेलवे फाटक के पास की गई थी। वारदात में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर राकेश और निजी गनमैन संजीत घायल हुए थे। स्वजनो की मांग पर यह केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। 2 मई 2024 को इस केस को सीबीआई ने अपने हवाले लेकर जांच शुरू की थी। 4 माह से चल रही थी हत्या की प्लानिंग ​​​​​​​जून माह में सीबीआई ने चार्जशीट पेश की थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कुख्यात बदमाश ने नफे सिंह राठी की हत्या करवाई है। हत्याकांड की प्लानिंग चार माह पहले से चल रही थी और शूटरों ने लगातार तीन दिन तक नफे सिंह का पीछा किया था। आठ बार घात लगाई, लेकिन मौका बराही फाटक पर मिला था, जिस पर बदमाशों ने राठी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या करके फरार हो गए थे। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी साजिश ​​​​​​​चार्जशीट के अनुसार, हत्या की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने रची थी। उसने यूके से जीपीएस ट्रैकर के जरिए नफे सिंह की कार की लाइव लोकेशन शूटरों को दी। यह ट्रैकर फर्जी आधार कार्ड से एक्टिवेट किया गया था। तीन दिनों में नंदू ने आठ से अधिक बार लोकेशन भेजी। शूटर कभी कार्यालय, कभी रोहतक के गांव कारौर, कभी बहादुरगढ़ के आरआर फॉर्म, तो कभी घर तक पहुंचे, लेकिन हमला नहीं कर सके। अंततः बराही रेलवे फाटक बंद मिलने पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। यूके में बसे चार बदमाश भगौड़े घोषित ​​​​​​​यूके में बसे कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू, शूटर अतुल गुलिया, नकुल सांगवान व एक अन्य आरोपी खुशप्रीत लाठर फिलहाल फरार हैं, जिन्हें कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित कर रखा है। कोर्ट में जेल से ही गिरफ्तार चारों आरोपियों की वीसी के जरिए पेशी हुई।

Haryana

यमुनानगर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत:ट्रैक क्रॉस करते हुआ हादसा, शिनाख्त में जुटी GRP, मोर्चरी में रखा शव

यमुनानगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था तभी मालगाड़ी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृत्क की पहचान के लिए तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। पुलिस द्वारा शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के एरिया में पूछताछ की जा रही है। कटी फटी हालत में मिला शव जीआरपी थाना से मामले के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे उन्हें स्टेशन मास्टर की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी, कि खजूरी गांव के नजदीक गाल गाड़ी की रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक का शव कटी फटी हालत में ट्रैक पर पड़ा है। तलाशी लेने पर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। देखने में मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष लग रही है। शिनाख्त के लिए किया जा रहा प्रयास पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहा था उसी समय यह हादसा हुआ है। युवक के शव को कब्जे में लेकर कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है।

Haryana

गुरुग्राम में एलपीजी रिफिल दुकान में भीषण आग:छोटे सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, दो बाइक और सामान जलकर राख

गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार इलाके में स्थित एक छोटे एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग शॉप में रविवार देर शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते-देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई छोटे सिलेंडरों में जोरदार ब्लास्ट हुए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुकान में रखे कई छोटे एलपीजी सिलेंडर आग की चपेट में आने से फटने लगे। ब्लास्ट इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग ने दुकान को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी आग की लपटों में झुलस गईं, साथ ही दुकान के आसपास रखा अन्य सामान जैसे प्लास्टिक कंटेनर, पाइप और उपकरण भी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे में बुझाई आग फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग का मुख्य कारण गैस लीकेज प्रतीत हो रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। समय रहते बाहर निकले दुकानदार दुकान मालिक और कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जबकि आसपास के लोग भी सुरक्षित रहे। ब्लास्ट की आवाज सुनकर सभी घबराकर दुकानों से बाहर निकले। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि दूर तक आवाज गई।

Haryana

हरियाणा होडल विधानसभा चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई:EVM-वीवीपैट वेरिफिकेशन रजिस्ट्रार निगरानी में मांग; कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बोले- पैसे जमा कर रखे

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने अपनी चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की निगरानी में करने की मांग की है। बहस के दौरान कोर्ट को बताया गया कि चुनाव में इस्तेमाल हुई बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की मेमोरी और माइक्रो-कंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन के लिए 2.36 लाख की राशि जमा करवाई दी गई है। बहस के दौरान याची के वकील हरियाणा के पूर्व एडवोकेट जनरल और भारत सरकार के पूर्व अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मोहन जैन ने दलील दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून, हाई कोर्ट नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले यह स्पष्ट करते हैं कि चुनाव याचिकाओं का निपटारा छह माह में करना अनिवार्य है। चुनाव अधिकारी पर दवाब की आशंका मोहन जैन ने अदालत से मांग की कि ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट) की मेमोरी और जले हुए माइक्रो कंट्रोलर की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए। उन्होंने यह आशंका जताई गई कि सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए जांच अदालत के रजिस्ट्रार की देखरेख में कराई जानी चाहिए सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के एक फैसले का हवाला देते हुए मोहन जैन ने कहा कि हरियाणा के पानीपत जिले में हुए एक सरपंच के चुनाव को अदालत में चुनौती दी गई थी। जिसके बाद अदालत की निगरानी में वोटों की गिनती कराई गई थी और नतीजे बदल गए थे। इसी आधार पर उन्होंने मांग रखी कि अदालत कक्ष में कुछ ईवीएम पर कांग्रेस के पक्ष में ट्रायल वोट डलवाए जाएं और यह देखा जाए कि वह वोट वास्तव में किस पक्ष में दर्ज होता है। चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस इस मामले में हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को पक्षकार बनाए जाने संबंधी आवेदन पर नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि प्रतिवादी की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।हाई कोर्ट के जस्टिस सुवीर सहगल ने चुनाव आयोग व अन्य प्रतिवादी पक्ष को इस मामले में 16 जनवरी तक जवाब दायर करने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने होडल में भाजपा विधायक हरिंदर सिंह की जीत को पहले ही चुनौती दे रखी है।

Haryana

यमुनानगर में विवाहिता की जहर निगलकर मौत का मामला:परिजनों के पहुंचने पर आज होगा पोस्टमार्टम, बुधवार रात से मोर्चरी में रखा शव

यमुनानगर जिले में हमीदा में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत के बाद आज शुक्रवार को उसका सिविल अस्पताल यमुनानगर में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बुधवार की रात से विवाहिता की बॉडी अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है। पुलिस ने अनुसार मृतका के परिजन बिहार से आने वाले हैं, जोकि गुरुवार की शाम तक पहुंच नहीं पाए, जिस कारण आगामी कार्रवाई अभी नहीं की गई है। परिजनों के आने पर जो शिकायत उन्हें सौंपी जाएगी उसके आधार पर मामले की जांच आगे बढेगी। मंगलवार को निगला था जहर हमीदा चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात उनके पास सूचना आई थी कि हमीदा में चुलबुल नाम की महिला जिसकी अभी आठ माह पहले ही शादी हुई है ने कोई जहरीला पदार्थ पदार्थ निगल लिया है। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा था। जहर खाने के 28 घंटे बाद तोड़ा दम मौके पर पहुंच पीड़िता के बयान दर्ज किए थे, तो उसने बताया कि उससे गलती से जहरीला पदार्थ निगला गया है। विवाहिता ने करीब 28 घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात को दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल यमुनानगर की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने परिजनों को किया सूचित मृतका के चाचा चाची ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि विवाहित के बयान में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने मृतका के बिहार निवासी माता-पिता जोकि फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं, उनको सूचित कर दिया है। आज गुरुवार को दोपहर तक वे आ जाएंगे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम होगा और जो शिकायत सौंपी जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

Haryana

बिजलीकर्मी की मौत पर पलवल में परिजनों का प्रदर्शन:परिजनों ने DC आवास के बाहर रखा शव; फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज

फरीदाबाद में बिजली के खंभे पर काम करते समय करंट लगने से जान गंवाने वाले एक बिजलीकर्मी के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार देर रात पलवल डीसी निवास पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन फरीदाबाद पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न करने से नाराज थे। जानकारी के अनुसार, जिले के रजोलका गांव निवासी बबलू फरीदाबाद में ठेकेदार अखिल के पास बिजली विभाग में काम करता था। फरीदाबाद के मवई गांव के पास ठेकेदार ने कथित तौर पर बबलू को जबरन बिजली के खंभे पर काम करने के लिए चढ़ा दिया। दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत इसी दौरान अचानक बिजली के तारों में करंट आ गया, जिससे बबलू को करंट लगा और वह नीचे गिर गया। हादसे के बाद बबलू का करीब दस दिन तक फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चला। बाद में उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजन बोले-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई मृतक के मौसा ताराचंद ने बताया कि यह हादसा ठेकेदार अखिल और बिजली निगम के जेई की लापरवाही के कारण हुआ है। ताराचंद ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। डीएसपी के आश्वासन के बाद मान परिजन पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर परिजनों ने पलवल में डीसी निवास पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण शव को लेकर वहां से चले गए।

Haryana

पलवल में दो नशा तस्कर अरेस्ट:50 लाख कीमत का गांजा बरामद, स्कॉर्पियो में छिपाकर छिपाकर रखा, ओडिशा से लेकर आए

पलवल सीआईए टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर के पास से शुक्रवार सुबह दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर रखा गया करीब 110 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई आज सुबह की गई। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम एएसआई लक्ष्मण के नेतृत्व में होडल के बाबरी मोड़ पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अलावलपुर गांव निवासी सुंदर और उमेद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर कोसी (यूपी) की तरफ से पलवल आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर टोल टैक्स के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। गाड़ी की तलाशी के लिए डीएसपी होडल सुरेंद्र कुमार को मौके पर बुलाया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में पांच प्लास्टिक के कट्टों में कुल 109 किलो 856 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। पलवल के आसपास सप्लाई होना था नशा प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से लेकर आए थे और इसे पलवल तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने इस बात की पुष्टि की है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह नशा तस्करी का आठवां मामला है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि नशा तस्करों को जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्ति को अटैच कर ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो अब तक की जांच में पहली वारदात को अंजाम देने पाया गया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Haryana

नारनौल में दो दिन में ही एक्यूआई में आया सुधार:हवाओं का रुख बदलने से 390 से गिरकर हुआ 61

हरियाणा के नारनौल में हवाओं का रुख बदलते ही एयर क्वालिटी में भी सुधार हो गया है। दो दिन पहले जहां नारनौल शहर का एक्यूआई पूरे देश में तीसरे नंबर पर था। दो दिन पहले दीपावली की रात को यह 12 बजे 500 तथा उससे अगले दिन 390 तक चला गया था, जो अब गिरकर 61 पर आ गया है। दीपावली से पहले तथा उसके बाद खराब हुई शहर की आबोहवा अब ठीक हो गई है। इससे लोगों ने वायु प्रदूषण से राहत की सांस ली है। ऐसा हवाओं का रुख बदलने से हुआ है। दो दिन पहले तक उत्तरी क्षेत्र से हवाएं चल रही थी, जो अब पश्चिमी क्षेत्र से चलने लगी हैं। ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों में जलाई जाने वाली पराली की धुआं ने भी रुख बदल लिया। इससे नारनौल शहर का आसमान साफ हो गया। लोगों ने ही राहत की सांस हवाओं का रुख बदलने के बाद क्षेत्र में छाया जहरीला स्मॉग भी छंट गया है। इससे अस्थमा व दिल के लोगों को परेशानी होने लगी थी। वहीं आंखों के राेगी भी बढ़ गए थे तथा आंखों में जलन रहने लगी थी, अब हवा साफ होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। अभी ऐसा ही रहेगा वहीं मौसम के जानकार डा. चंद्रमोहन ने बताया कि अब कुछ दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उन्होंने बताया कि हवाएं अब पश्चिम की ओर से आने लगी हैं। इससे 27 तक मौसम शुष्क रहेगा। 27 के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इससे 29 से बारिश होगी। जिसके चलते अब स्मॉग छट जाएगा।

Haryana

कुरुक्षेत्र में आग लगने से मकान की गिरी छत:शॉर्ट सर्किट से भड़की, सामान जलकर राख, दूसरी जगह रह रहा था परिवार

कुरुक्षेत्र जिले में झांसा रोड पर श्याम कॉलोनी में देर शाम बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान की छत नीचे गिर गई। गनीमत रही हादसे के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार मकान को छोड़कर दूसरी जगह रहता है। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले पड़ोसी खुद आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटें भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान बंद कर दर्रा खेड़ा गया था परिवार श्याम कॉलोनी की रहने वाली पिंकी शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोस में एक महिला अपने भतीजों के साथ रहती थी। कुछ समय पहले परिवार मकान को बंद करके दर्रा खेड़ा में रहने के लिए चला गया था। शाम को उसने घर से धुआं उठते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पड़ोसियों ने किया बुझाने का प्रयास गाड़ी आने से पहले उनके पड़ोसी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, मगर आग काफी भड़क चुकी थी। मकान की छत कड़ियों वाली थी और जलने के कारण छत नीचे गिर गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Haryana

Hisar: दिवाली की रात ई-स्कूटी शोरूम में भीषण आग, 70 वाहन और 100 बैटरी जलकर राख

दिवाली की रात ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 305, सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई।

Scroll to Top